Move to Jagran APP

एल्विश और मुनव्वर के बाद कानूनी पचड़े में Anurag Dobhal, यूट्यूबर पर लगा साढ़े 3 करोड़ का जुर्माना

यूके07 राइडर के नाम से फैंस के बीच फेमस यूट्यूबर अनुराग डोभाल को लेकर एक बुरी खबर सामने आई है। उन्होंने आईपीएल और अपकमिंग प्रोजेक्ट्स से जुड़ी कई अपडेट्स फैंस के साथ शेयर की है। अनुराग एक शूट के लिए चेन्नई गए हुए थे लेकिन यहां एक गलती के कारण उन्हें मुसीबत का सामना करना पड़ गया जिसके लिए उन पर हैवी पेनल्टी लगी।

By Karishma Lalwani Edited By: Karishma Lalwani Published: Wed, 27 Mar 2024 03:48 PM (IST)Updated: Wed, 27 Mar 2024 03:48 PM (IST)
एल्विश यादव, अनुराग डोभाल और मुनव्वर फारूकी

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 'बिग बॉस' कंटेस्टेंट्स पर लगता है कि इन दिनों गाज गिरी है। एक-एक कर पुलिस के निशाने पर इस कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो के कुछ कंटेस्टेंट्स आए हैं। एल्विश यादव (Elvish Yadav) को कोबरा कांड में बेल मिली, तो मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui) हुक्का बार रेड में फंस गए। अब यूट्यूबर और 'बिग बॉस 17' के ही कंटेस्टेंट रहे अनुराग डोभाल को लेकर भी एक खबर सामने आई है। 

loksabha election banner

'बिग बॉस 17' में अनुराग डोभाल को 'जोकर' कह कर बुरी तरह ट्रोल किया जाता रहा। सोशल मीडिया पर उनके हेटर्स भी इस नाम से उन्हें चिढ़ाना बंद नहीं करते है। इस बीच 'यूके07 राइडर' और सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर अनुराग डोभाल को लेकर एक ऐसी खबर सामने आई, जिसने उनके फैंस को हैरत में डाल दिया।

अनुराग डोभाल को लेकर आई ये खबर

अनुराग ने हाल ही में लैंबोर्गिनी गाड़ी खरीदी, लेकिन हादसा तो तब हो गया, जब गाड़ी खरीदते ही वह सीज भी हो गई। इस गाड़ी को उन्होंने क्रिकेटर सुरेश रैना के साथ शूट करने के लिए खरीदा था। चेन्नई में गाड़ी को सीज कर ली गई। अनुराग ने इसका वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया था। गाड़ी सीज होने के साथ ही उन पर हेवी पेनल्टी भी लगी।

अनुराग पर लगी ये पेनल्टी

लैंबोर्गिनी खरीदकर अनुराग का चेन्नई से दिल्ली जाने का प्लान था। उन्होंने कार को फ्लैटबेड पर ले जाने का फैसला किया था, जिसकी कीमत 2.5 लाख से भी ज्यादा थी। लेकिन यहां ट्रक की गलती के कारण उन्हें खामियाजा भगुतना पड़ा। अनुराग ने बताया कार को एक ट्रक में फ्लैटबेड कर ले जाया जाना था। इसका वीडियो उन्होंने शेयर किया था। 

View this post on Instagram

A post shared by The UK07 Rider (@anurag_dobhal)

जिस ट्रक पर कार ले जाई जानी थी, उसके कागजात अधूरे थे। एसटीओ ने ट्रक को तो जब्त किया ही, साथ ही लैंबोर्गिनी भी जब्त कर ली और इसके लिए उन पर 3 से 3.5 करोड़ तक की पेनल्टी भी लगी। हालांकि, बाद में ये मैटर सॉर्ट आउट हो गया।

बता दें कि अनुराग के पहले एल्विश यादव और मुनव्वर फारूकी को लेकर बुरी खबर आई। 20 मार्च को एल्विश को सांप की सप्लाई मामले में गिरफ्तार कर लिया गया। हालांकि, अब वह बेल पर हैं। उनके बाद मुनव्वर फारूकी को लेकर खबर आई कि मुंबई में हुक्का बार में पड़ी छापेमारी में उन्हें हिरासत में लिया गया। हालांकि, रिजल्ट पॉजिटिव आने पर बाद में कॉमेडियन को छोड़ दिया गया। अब 'बिग बॉस' के ही अनुराग डोभाल पर ये मुसीबत आ गई। हालांकि, अब उनका मामला भी क्लियर है।

यह भी पढ़ें: देर रात मुंबई पुलिस की हिरासत में Munawar Faruqui, हुक्का बार पर छापेमारी में पकड़े गए कॉमेडियन


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.