Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss 17: अभिषेक कुमार ने सिद्धू मूसेवाला के माता-पिता को दी बधाई, पोस्ट शेयर कर कही ये बात

    Updated: Sun, 17 Mar 2024 02:04 PM (IST)

    दिवंगत पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के फैंस के लिए एक अच्छी खबर आ रही है। आज सिंगर के पिता ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर कर यह जानकारी दी है कि उन्होंने अपने दूसरे बच्चे का दुनिया में स्वागत किया है। इस खबर को सुनने के बाद हर कोई काफी खुश है। अब बिग बॉस के फर्स्ट रनर अप अभिषेक ने भी इस पर खुशी जाहिर की है।

    Hero Image
    अभिषेक ने फोटो शेयर कर जताई खुशी (Photo Credit: Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। दिवंगत पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला को दुनिया से गए काफी समय हो गया है, लेकिन उनके फैंस उन्हें आज भी उनके गानों के जरिए याद करते हैं। अब आज 17 मार्च को सिद्धू मूसेवाला के माता-पिता ने अपने दूसरे बच्चे का स्वागत किया है। बलकौर सिंह ने नवजात बेटे के साथ फोटो शेयर करते हुए फैंस के साथ यह गुड न्यूज शेयर की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जैसे ही बलकौर सिंह ने सोशल मीडिया पर तस्वीर पोस्ट की, लोगों ने कमेंट सेक्शन में शुभकामनाएं और बधाई देनी शुरू कर दी। अब बिग बॉस 17 के फर्स्ट रनर अप अभिषेक कुमार ने भी इस खबर पर अपनी खुशी जाहिर की है।

    यह भी पढ़ें: सिद्धू मूसेवाला के घर गूंजी किलकारी, 58 की उम्र में मां ने दिया बेटे को जन्म, पिता बलकौर सिंह ने शेयर की फोटो

    अभिषेक ने फोटो शेयर कर जताई खुशी

    बिग बॉस 17 के फर्स्ट रनर अप रहे अभिषेक कुमार ने मूसेवाला के पिता की छोटे से बेटे को गोद में ली हुई तस्वीर को अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम की स्टोरी पर शेयर की है। इस फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, "दिल खुश हो गया। बाबा मेहर करें"।

    सिद्धू मूसेवाला के पिता ने शेयर की थी तस्वीर

    पिछले काफी समय से ऐसी खबरें आ रही थी कि सिद्धू मूसेवाला की मां चरण कौर बच्चे को जन्म देने वाली हैं। हालांकि, किसी ने भी इन खबरों पर कुछ खास रिएक्ट नहीं किया था। अब दिवंगत सिंगर के पिता बलकौर सिंह ने जानकारी दी कि वह एक बेटे के पिता बन गए हैं।

    बलकौर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर बच्चे को गोद में लिए हुए फोटो शेयर की और कैप्शन में पंजाबी में लिखा, "शुभदीप से प्यार करने वाले लाखों करोड़ों लोगों के आशीर्वाद से, भगवान ने शुभ के छोटे भाई को भेज दिया है। वाहेगुरु के आशीर्वाद से परिवार स्वस्थ है और मैं सभी शुभचिंतकों के अपार प्यार का आभारी हूं"। यह खबर सुनने के बाद सिद्धू मूसेवाला के फैंस काफी खुश हो गए हैं।

    यह भी पढ़ें: IVF के जरिये Sidhu Moosewala के भाई का हुआ जन्म, बेटे का चेहरा देखते ही छलके मां चरण कौर के आंसू, वीडियो वायरल

    comedy show banner