Ranbir Kapoor के साथ 'टेम्पटेशन आईलैंड' पर जाना चाहती हैं सना खान, कहा- वो मुझे बहुत 'टेम्पटिंग' लगते हैं
बिग बॉस 17 से लाइमलाइट में आईं सना खान अब शो से बाहर हो चुकी हैं। उन्होंने मीडिया में कई इंटरव्यू दिए। इस बीच रणबीर कपूर को लेकर दिया गया एक बयान सुर्खियों में बना हुआ है। रणबीर कपूर इन दिनों एनिमल मूवी से बॉक्स ऑफिस पर जलवा काट रहे हैं। इस बीच बिग बॉस 17 की एक्स कंटेस्टेंट सना खान ने उनकी पर्सनालिटी को लेकर एक बात कही है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बी टाउन के हैंडसम हंक रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) के सितारे इन दिनों आसमान छू रहे हैं। ऐसा नहीं है कि एक्टर पहले फेमस नहीं थे। मगर डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा (Sandeep Reddy Vanga) की 'एनिमल' ने उनके करियर को वो ऊंचाई दी है, जिसकी शायद ही उन्होंने कल्पना की होगी। इस फिल्म के बाद से न सिर्फ उनकी एक्टिंग की तारीफ हो रही है, बल्कि लुक्स पर भी लोग कमेंट कर रहे हैं।
सना को कैसे लगते हैं रणबीर कपूर?
यह पहली बार नहीं है, जब रणबीर कपूर की हॉटनेस की फैंस ने तारीफ की हो और इस लिस्ट में एक और नाम जुड़ गया है। बिग बॉस 17 से हाल ही में एविक्ट हुईं सना रईस खान (Sana Raees Khan) ने रणबीर की तारीफ में कसीदे पढ़े हैं। उन्होंने एक्टर की पर्सनालिटी की भरपूर तारीफ की है। सना ने रणबीर को 'टेम्पटिंग' बताया है।
'टेम्पटेशन आईलैंड इंडिया' पर जाना चाहती हैं सना
सना ने अपनी फैंटेसी भी शेयर की। उन्होंने कहा कि वह रणबीर कपूर के साथ 'टेम्पटेशन आईलैंड इंडिया' में जाना चाहती हैं। सना ने कहा, '' मैं चाहूंगी कि मेरे प्यार की परीक्षा किसी और के साथ नहीं, बल्कि रणबीर कपूर के साथ हो। वो सच में मुझे बहुत टेम्पटिंग लगते हैं और मुझे लगता है कि उनके साथ एक आईलैंड पर जाकर अपने रिलेशन को टेस्ट करना अपने आप में एक एक्सपीरियंस होगा।
'एनिमल' पर बोलीं सना खान
सना ने कहा कि अभी तक उन्होंने एनिमल मूवी में रणबीर कपूर की परफॉर्मेंस की खूब तारीफ सुनी है। वह अब बिग बॉस हाउस से बाहर हैं, तो थिएटर में जाकर इस फिल्म को जरूर देखेंगी। बता दें कि एनिमल मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर 400 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।