Bigg Boss 17 Eviction: सलमान के शो को इस हफ्ते अलविदा कहेगा ये कंटेस्टेंट? नाम सुनकर पैरों तले खिसकेगी जमीन
Bigg Boss 17 Eviction बिग बॉस सीजन 17 को ऑनएयर हुए 1 महीना बीत चुका है। इस सीजन को अब तक दो कंटेस्टेंट अलविदा कह चुके हैं। चौथे हफ्ते में सलमान खान के शो से बेघर होने के लिए पांच कंटेस्टेंट नॉमिनेट हैं और अब रिपोर्ट्स की मानें टॉप शो का ये मजबूत कंटेस्टेंट इस हफ्ते बिग बॉस को अलविदा कह सकता है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बिग बॉस का ये नया सीजन जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है, यह और भी दिलचस्प होता जा रहा है। सलमान खान के शो को टीवी पर प्रसारित होते हुए 1 महीना हो चुका है और अब तक शो में चार बार नॉमिनेशन टास्क खेला गया है और दो सदस्य अब तक घर से एविक्ट हुए हैं।
बीते हफ्ते घर से बेघर होने के लिए छह सदस्य नॉमिनेट थे, लेकिन दिवाली के त्यौहार के चलते इस हफ्ते सभी कंटेस्टेंट ने राहत की सांस ली। इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए चार सदस्य नॉमिनेट हुए हैं, उसमें अभिषेक कुमार, खानजादी और सनी आर्य उर्फ तहलका भाई हैं।
इसके अलावा अनुराग डोभाल को पहले से ही बिग बॉस ने पूरे सीजन के लिए नॉमिनेट किया हुआ है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस हफ्ते एक और मजबूत कंटेस्टेंट इस शो को अलविदा कह सकता है।
इस कंटेस्टेंट को कहना पड़ेगा बिग बॉस 17 को अलविदा?
बिग बॉस सीजन 17 से अब तक दो कंटेस्टेंट बेघर हो चुके हैं। सोनिया और मनस्वी अब तक घरवालों और जनता के वोट्स के आधार पर इस शो को अलविदा कह चुके हैं। अब हाल ही में बिग बॉस के एक फैन क्लब ने अपने इंस्टाग्राम पर जानकारी शेयर करते हुए बताया कि इस हफ्ते इस शो से उत्तराखंड के UK07 Rider अनुराग डोभाल शो से बेघर हो सकते हैं।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 17: सदस्यों को दी गई एक्सक्लूसिव पार्टी, लेकिन इस कंटेस्टेंट के साथ किया भेदभाव, नहीं किया इनवाइट
इस रिपोर्ट में ये भी दावा किया गया है कि इस हफ्ते अनुराग फैंस के वोटों के आधार पर नहीं, बल्कि वीकेंड के वार में घरवालों के वोटों के आधार पर इस शो से बेघर होंगे। हालांकि, वह घर जाएंगे या सलमान की सिर्फ डांट खाएंगे, इसकी पूरी सच्चाई वीकेंड के वार पर ही खुलेगी।
वीकेंड के वार में सलमान खान से पड़ेगी फटकार
आपको बता दें कि बीते हफ्ते अनुराग डोभाल और अरुण माशेट्टी के बीच बीते हफ्ते खूब झगड़ा देखने को मिला था, जिसके बाद बाबू भैया ने गुस्से में घर में तोड़ फोड़ मचा दी थी। उनकी इस हरकत के बाद बिग बॉस ने उन्हें पूरे सीजन के लिए ही नॉमिनेट कर दिया था।
अनुराग शो में बिग बॉस से वॉलेंट्री एग्जिट की डीमांड भी कर चुके हैं। फिलहाल तो वह घर में ही हैं, लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक वीकेंड के वार में उन्हें सलमान खान से खूब फटकार लगने वाली है। आपको बता दें कि अनुराग डोभाल की बाहर एक बहुत ही अच्छी फैन फॉलोइंग है। यूट्यूब पर उनके कई फैंस हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।