Bigg Boss 17: सदस्यों को दी गई एक्सक्लूसिव पार्टी, लेकिन इस कंटेस्टेंट के साथ किया भेदभाव, नहीं किया इनवाइट
Bigg Boss 17 सलमान खान के शो में इस बार बिग बॉस खुल्लेआम घरवालों के साथ भेदभाव करते हुए नजर आ रहे हैं। दिल-दिमाग और मकान में रहने वाले सदस्यों के बीच बिग बॉस अपने फेवरेट्स को सपोर्ट करते हुए नजर आ रहे हैं। अब हाल ही में घरवालों के लिए दिवाली पार्टी रखी गयी जिसमें बिग बॉस ने इस कंटेस्टेंट को इनवाइट नहीं किया।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बिग बॉस सीजन 17 को ऑनएयर हुए एक महीना बीत चुका है और शुरुआत से ही ये शो किसी न किसी वजह से चर्चा में बना हुआ है। इस बार सलमान खान के शो में सिर्फ घरवाले ही एक-दूसरे के साथ गेम खेलते नजर नहीं आ रहे हैं, बल्कि बिग बॉस भी खुलेआम बायस्ड होते हुए नजर आ रहे है। इस सीजन में अब तक दो एविक्शन हो चुके हैं।
दूसरे हफ्ते में सोनिया जहां घर से बेघर होने वाली पहली कंटेस्टेंट बनीं, तो वहीं तीसरे हफ्ते में वाइल्ड कार्ड एंट्री मनस्वी बिग बॉस के घर से बेघर हो गयीं। दिवाली फेस्टिवल की वजह से बीते हफ्ते कोई भी कंटेस्टेंट बिग बॉस के घर से बेघर नहीं हुआ, लेकिन दिवाली पार्टी में भी बिग बॉस घरवालों के साथ भेदभाव करने से पीछे नहीं रहे।
मीडिया के बाद बिग बॉस ने घर में किया इनका स्वागत
सीजन 17 में पहले ही हफ्ते में जिगना वोरा की कहानी दुनिया के सामने रखने के लिए बिग बॉस ने घर में मीडिया को आमंत्रित किया था। अब एक महीना बीत जाने के बाद दिवाली के खास मौके पर बिग बॉस ने सलमान खान के शो में दिवाली की एक्सक्लूसिव पार्टी रखी, जिसको कवर करने के लिए बिग बॉस ने पैपराजी को घर में बुलाया।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 17: 'देर हो जाए उम्मीद करती हूं उससे पहले उसे समझ आए', विक्की को लेकर काम्या ने अंकिता को दी नसीहत
हाल ही में मेकर्स ने शो का एक नया प्रोमो शेयर किया है, जिसमें बिग बॉस घरवालों को ये बताते हुए नजर आ रहे हैं कि उन्होंने सभी कंटेस्टेंट के लिए घर में एक दिवाली पार्टी रखी है, लेकिन इस पार्टी में भी वही शामिल होगा, जिसके पास बिग बॉस का इनविटेशन जाएगा। अपने सीजन की थीम अनुसार इस दिवाली टास्क में भी बिग बॉस कई घरवालों के साथ भेदभाव करते हुए नजर आए।
बिग बॉस ने कंटेस्टेंट के जुबां की बंद
अक्सर सलमान खान और बिग बॉस कंटेस्टेंट्स को एक-दूसरे को ओवरलैप करने के चक्कर में डांट लगा चुके हैं। ऐसे में बिग बॉस ने अपनी एक्सक्लूसिव पार्टी में घरवालों को इनवाइट जरूर किया, लेकिन उन सबके मुंह पर बिग बॉस ने टेप लगा दिया। सजधज कर कई घरवालों ने पैपराजी के सामने जमकर पोज दिए।
ईशा मालवीय एक बार फिर से अभिषेक कुमार और समर्थ के बीच खड़ी हुई नजर आईं। तो वहीं हमेशा आपस में झगड़ने वालीं मनारा और अंकिता ने साथ में पैपराजी के लिए पोज दिए। हालांकि, इस प्रोमो को देखकर ऐसा लग रहा है कि विक्की जैन को बिग बॉस ने अपनी इस एक्स्क्लूसिव पार्टी का हिस्सा नहीं बनाया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।