Bigg Boss 17 Elimination: इस कंटेस्टेंट की घर से विदा लेने की आई बारी? अब तक बस मिले इतने वोट्स
Bigg Boss 17 Elimination 15 अक्टूबर को टेलीविजन पर प्रसारित हुआ सलमान खान का विवादित रियलिटी शो बिग बॉस 17 अब धीरे-धीरे अपने अंतिम पड़ाव की तरफ बढ़ रहा है। इस शो में अब 9 कंटेस्टेंट बचे हैं जो अपने दर्शकों का दिल जीतने के लिए एड़ी से चोटी का दम लगा रहे हैं। अब हाल ही में एक और कंटेस्टेंट का सफर इस शो में खत्म हो सकता है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Bigg Boss 17: बिग बॉस सीजन 17 अब अपने तीसरे और आखिरी महीने में पहुंच चुका है। घर में मौजूद हर शख्स बस इसी कोशिश में लगा हुआ है कि वह दर्शकों को अपने व्यक्तित्व से इंप्रेस कर सके और जैसे-तैसे वह सलमान खान के शो के फिनाले तक पहुंच पाए। बीते दिनों अभिषेक और समर्थ का थप्पड़ इंसिडेंट पूरे हफ्ते चर्चा में रहा।
अभिषेक कुमार घर के नियम तोड़ने की वजह से बिग बॉस से आउट हुए, लेकिन वीकेंड के वार में सलमान खान के पूछने के बाद कई घरवालों ने अपना फैसला बदल दिया और उन्हें शो में री-एंट्री दी।
घर से अब हर हफ्ते किसी न किसी कंटेस्टेंट का सफर खत्म हो रहा है। इस हफ्ते कौन सा कंटेस्टेंट वोटिंग ट्रेंड के हिसाब से सबसे पीछे रहा, चलिए देखते हैं-
क्या ये कंटेस्टेंट जीतकर घर ले जाएगा ट्रॉफी?
बिग बॉस सीजन 17 के 13वें वीक का वोटिंग ट्रेंड सामने आ चुका है। इस ट्रेंड के अनुसार बिग बॉस 17 के ऑनलाइन वोटिंग ट्रेंड में कई उतार-चढ़ाव देखने को मिला। अभिषेक कुमार, जो थप्पड़ इंसिडेंट के बाद दर्शकों के पसंदीदा बन गए, तो वहीं दूसरी तरफ अंकिता लोखंडे-विक्की जैन की लड़ाई अब लोगों को बोर करने लगी है।
बीते हफ्ते के वोटिंग ट्रेंड के अनुसार, अभिषेक कुमार और समर्थ जुरेल के थप्पड़ इंसिडेंट के बीच भी जिस कंटेस्टेंट को फैंस का सबसे ज्यादा प्यार मिल रहा है, वह हैं मुनव्वर फारुकी, जिनके लिए फैंस के मन में दीवानगी खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही है।
वोटिंग ट्रेंड में इस वक्त सबसे आगे मुनव्वर फारुकी चल रहे हैं, जिन्हें 60.05% वोट्स मिले हैं। उनके बाद अभिषेक कुमार का गेम भी लोगों को बहुत ही भा रहा है और उन्होंने दूसरे नंबर पर अपनी जगह बनाई है। लिस्ट में 27% वोटिंग के साथ अभिषेक कुमार दूसरे नंबर पर है।
इस हफ्ते क्या खत्म हो जाएगा इसका सफर?
वोटिंग ट्रेंड के अनुसार तीसरे नंबर पर मनारा चोपड़ा हैं, जिन्हें 4.14% वोट्स मिले हैं। चौथे नंबर पर इस लिस्ट में आयशा, पांचवें नंबर पर अरुण, छठे नंबर पर विक्की जैन और सातवें नंबर पर समर्थ जुरेल हैं।
बीते हफ्ते सलमान खान के शो से औरा बेघर हुए थे और इस हफ्ते ज्यादा चांस है कि समर्थ जुरेल बिग बॉस 17 को अलविदा कह दें, क्योंकि उन्हें अब तक महज 86 वोट्स यानी कि 0.6% वोट्स मिले हैं। आपको बता दें कि बीते हफ्ते खुद समर्थ ने ये बात कबूल की थी कि उन्होंने समर्थ को हाथ उठाने के लिए इंस्टिगेट किया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।