Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss 17: बिना सेलिब्रिटी स्टेट्स इन कंटेस्टेंट्स ने मारी बाजी, TV के सितारों को धूल चटाकर उठाई ट्रॉफी

    Bigg Boss 17 मुनव्वर फारुकी रियलिटी शो बिग बॉस 17 की ट्रॉफी अपने नाम कर चुके हैं। इस सीजन में कई पॉपुलर सितारों को मात देकर उन्होंने विनर का खिताब अपने नाम किया है। टीवी और फिल्म सेलिब्रिटीज को मात देकर मुनव्वर फारुकी जैसे एक आउटसाइडर का विनर बनाना बिग बॉस के इतिहास में कम ही देखने को मिलात है।

    By Vaishali Chandra Edited By: Vaishali Chandra Updated: Mon, 29 Jan 2024 06:42 PM (IST)
    Hero Image
    बिना सेलिब्रिटी स्टेट्स इन कंटेस्टेंट्स ने मारी बिग बॉस में बाजी, (X Image)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बिग बॉस का सीजन 17 खबरों में बना हुआ है। रविवार की रात शो का ग्रैंड फिनाले हुआ। जहां सबको मात देते हुए ट्रॉफी मुनव्वर फारुकी ने उठाई। कॉमेडियन के मुकाबले में अंकिता लोखंडे और अभिषेक कुमार जैसे टीवी के पॉपुलर सेलिब्रिटी थे। इनके अलावा फिल्म एक्ट्रेस मनारा चोपड़ा भी मुनव्वर फारुकी को टक्कर दे रही थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि, इस सेलिब्रिटी रियलिटी शो में सभी को धूम एक कॉमेडियन ने चटाई। हफ्तों के लंबे सफर के बाद 28 जनवरी को बीबी 17 का खिताब अपने नाम किया।

    टीवी और फिल्म सेलिब्रिटीज को मात देकर मुनव्वर फारुकी जैसे किसी आउटसाइडर का विनर बनाना बिग बॉस के इतिहास में कम ही देखने को मिलात है। कॉमेडियन से पहले बीते साल भी कुछ ऐसा ही नजारा था। प्रियंका चाहर चौधरी जैसी पॉपुलर टीवी स्टार को हराकर रैपर एमसी स्टैन ने ट्रॉफी अपने नाम की थी। बिग बॉस के कुछ ऐसे ही विनर्स पर एक नजर डालते हैं....

    यह भी पढ़ें- Ankita Lokhande से मिलने पहुंचीं मुनव्वर फारुकी की 'एक्स' अंजलि अरोड़ा, Bigg Boss 17 में हुई हार पर बंधाया ढांढस

    मुनव्वर फारुकी

    मुनव्वर फारुकी स्टैंड- अप कॉमेडी करने के लिए जाने जाते हैं। सबसे कॉमेडियन ओटीटी रियलिटी शो लॉक अप में नजर आए थे। जहां मुनव्वर पहले सीजन के विनर बने थे। इसके बाद कॉमेडियन ने बिग बॉस 17 में हिस्सा लिया और यहां भी विनर बनकर शो से बाहर निकले।

    एमसी स्टैन

    बिग बॉस जैसे बड़े शो में एमसी स्टैन काफी दर्शकों के लिए एक अंजान नाम था। शो की शुरुआत में दर्शकों को उन्हें समझने में थोड़ा वक्त लगा, लेकिन रैपर की फैन फॉलोइंग भी तगड़ी थी। ऐसे में एमसी स्टैन शो का हर पड़ाव पार करते गए। यहां तक कि बिग बॉस ने उन्हें चार हफ्तों के लिए लगातार एलिमिनेट भी कर दिया था, लेकिन फिर भी एमसी स्टैन शो से बाहर नहीं हुए और अंत में सारे स्टार्स को हराते हुए बिग बॉस 16 के विनर बने।

    मनवीर गुर्जर

    बिग बॉस सीजन 10 में खेती के बैकग्राउंड से आने वाले मनवीर गुर्जर ने हिस्सा लिया। शो में उनसे साथ कई बड़े स्टार्स शामिल थे। फिर भी मनवीर गुर्जर ने अपना जादू चलाया और फिनाले में पहुंच गए। मनवीर ने बानी जे को हराकर सीजन 10 की ट्रॉफी अपने नाम की थी। इस सीजन का कैश प्राइज 50 लाख था।

    यह भी पढ़ें- Bigg Boss 17: 'जानना चाहता हूं वो कैसी है', शो खत्म होते ही Abhishek Kumar इस लड़की से मिलने के लिए हुए बेताब

    आशुतोष कौशिक

    आशुतोष कौशिक ने बिग बॉस सीजन 2 में हिस्सा ले लिया था, जिसे शिल्पा शेट्टी ने होस्ट किया था। इससे पहले आशुतोष 2007 में एमटीवी रोडीज 5 जीतकर आए थे। बिग बॉस में भी उनका स्वैग दर्शकों को पसंद आया। बिग बॉस 2 के फिनाले में उन्होंने राजा चौधरी को हराकर ट्रॉफी अपने नाम की थी और 1 करोड़ का कैश प्राइज अपने नाम किया था।