Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss 17: 'जानना चाहता हूं वो कैसी है', शो खत्म होते ही Abhishek Kumar इस लड़की से मिलने के लिए हुए बेताब

    Updated: Mon, 29 Jan 2024 05:09 PM (IST)

    Bigg Boss 17 अभिषेक कुमार ने अपने गेम में इतना सुधार किया कि फिनाले की रेस तक पहुंच। भले वो ट्रॉफी न जीत पाए हो लेकिन फैंस के दिल जरूर जीत गए। अब बिग बॉस 17 से बाहर आने के बाद अभिषेक कुमार लगातार कई सारे इंटरव्यू दे रहे हैं। इस बीच उन्होंने एक खास दोस्त से मिलने की इच्छा जाहिर की।

    Hero Image
    अभिषेक कुमार इस लड़की से मिलने के लिए हुए बेताब, (X Image)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बिग बॉस का सीजन 17 अब अलविदा ले चुका है। मुनव्वर फारुकी शो के विनर बन गए हैं। वहीं, अभिषेक कुमार रनर- अप हैं। हालांकि, दर्शक उन्हें एक डिजर्विंग कंटेस्टेंट बता रहे हैं। इस बीच अभिषेक कुमार ने शो से बाहर आते ही एक लड़की से मिलने के लिए बेताब जाहिर की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिग बॉस 17  की शुरुआत में अभिषेक कुमार बेहद गुस्सैल नजर आए। हालांकि, सलमान खान की फटकार और दोस्तों का साथ उन्हें ट्रैक पर ले आया।

    यह भी पढ़ें- Munawar Faruqui ने एक साथ कई लड़कियों को चीट करने पर तोड़ी चुप्पी, हाथ में ट्रॉफी आने के बाद कही ये बात

    हारकर भी बाजीगर बने अभिषेक

    अभिषेक कुमार ने अपने गेम में इतना सुधार किया कि फिनाले की रेस तक पहुंच। भले वो ट्रॉफी न जीत पाए हो, लेकिन फैंस के दिल जरूर जीत गए। अब बिग बॉस 17 से बाहर आने के बाद अभिषेक कुमार लगातार कई सारे इंटरव्यू दे रहे हैं। इस बीच उन्होंने एक खास दोस्त से मिलने की इच्छा जाहिर की।

    ईशा के लिए कही ये बात

    अभिषेक कुमार ने बिग बॉस 17 से बाहर आने के बाद इंटरव्यू में ईशा मालवीय, समर्थ जुरेल से लेकर मुनव्वर फारुकी के विनर बनने तक, कई कंटेस्टेंट्स के बारे में बात की। एक्टर ने ईशा और समर्थ के चैप्टर पर कहा कि बिग बॉस खत्म हो गया है, इसके साथ ही ईशा और समर्थ के साथ भी उनका लेना- देना खत्म हो गया है।

    किससे मिलना चाहते हैं अभिषेक ?

    मुनव्वर फारुकी के दोस्त बनने पर अभिषेक कुमार ने कहा कि वो खुश हैं कि उनका दोस्त जीता है। एक्टर ने ये भी कहा कि शो के बाहर वो मुनव्वर और मनारा के साथ दोस्ती कायम रखना चाहेंगे। इसके बाद एक्टर से बिग बॉस 17 की एक्स कंटेस्टेंट खानजादी को लेकर सवाल जवाब किया गया, क्योंकि शो के दौरान वो कई बार उनके बारे में बात कर चुके हैं।

    यह भी पढ़ें- फिक्स विनर हैं Munawar Faruqui? बिग बॉस जीतने के बाद लगे गंभीर आरोपों पर भड़के मुन्ना, कहा- प्लेट में सजाकर...

    क्या बोले अभिषेक ?

    अभिषेक कुमार ने खानजादी को लेकर कहा कि वो उनसे जरुर मिलेंगे। शो में दोनों की बॉन्डिंग काफी अच्छी रही थी। ऐसे में अभिषेक कुमार की इच्छा है कि वो खानजादी से मिले और जाने कि वो अब कैसी हैं और उनकी जिंदगी में क्या चल रहा है।