Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss 17: बिग बॉस पर बरसे अनुराग डोभाल के भाई, कहा- 'हम 4 करोड़ दे देंगे, लेकिन झुकेंगे नहीं'

    By Vaishali ChandraEdited By: Vaishali Chandra
    Updated: Tue, 28 Nov 2023 02:34 PM (IST)

    Bigg Boss 17 अनुराग डोभाल और बिग बॉस के बीच अक्सर अनबन देखने को मिलती है। कंटेस्टेंट को बिग बॉस का पक्षपात पूर्ण रवैया बिल्कुल भी पसंद नहीं है। उन्होंने अब तक कई बार मेकर्स पर बाएस्ड होने के आरोप लगाए हैं। इस बार उनके और बिग बॉस के बीच झगड़ा काफी बढ़ गया है। इस बीच अनुराग के सोपर्ट में उनकने भाई उतर आए हैं।

    Hero Image
    बिग बॉस पर बरसे अनुराग डोभाल के भाई, (X Image)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बिग बॉस 17 के कंटेस्टेंट अनुराग डोभाल शो में अपने विवादों को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। शो की शुरुआत से बिग बॉस से उनकी अनबन हो रही है। अब बात इतनी बढ़ चुकी है कि अनुराग डोभाल की बिग बॉस 17 से बाहर जाने की नौबत आ गई है। इस बीच अब अनुराग के भाई ने रिएक्ट किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अनुराग डोभाल अब तक कई बार बिग बॉस पर भेदभाव करने का आरोप लगा चुके हैं। इस बीच हाल ही में अंकिता और विक्की की मां उनसे मिलने शो में पहुंची। अनुराग ने इस बात को लेकर एक बार फिर बिग बॉस पर बायस्ड होने का आरोप लगाया।

    यह भी पढ़ें- Bigg Boss 17: 'भाड़ में जाए बिग बॉस', अनुराग डोभाल शो छोड़ने की जिद पर अड़े, करोड़ों की पेनल्टी भरने को तैयार

    अनुराग को मिला भाई का सपोर्ट

    अनुराग को जवाब देते हुए बिग बॉस ने उन्हें कहा कि हमने आपके परिवार और ब्रोसेना को भी शो में बुलाया था, लेकिन उन्होंने खुद आने से मना कर दिया। इस पर अब अनुराग के भाई अतुल डोभाल ने रिएक्ट किया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर बिग बॉस को लेकर कुछ पोस्ट शेयर किए हैं और खुलकर अनुराग को सपोर्ट किया है।

    बिग बॉस पर लगे गंभीर इल्जाम

    अतुल डोभाल ने अपनी इंस्टा स्टोरी में लिखा, "उन्होंने हमें फोन किया और कहा कि अनुराग से डायरेक्ट बात नहीं होगी आप आना ब्रो सेना के साथ और बिग बॉस से सवाल करना। ये सब इसलिए ताकि वो ब्रो सेना का मजाक बना सकें। हम इतने बेवकूफ नहीं  हैं कि आपके जाल में फंस जाएं। मैंने बोला था कि अनुराग से डायरेक्ट बात करवाओ। मैं तब आऊंगा, लेकिन सिर्फ बिग बॉस से बात करनी है तो नहीं आऊंगा। मुझे अपने भाई से बात करनी है। बस और कितना गिरोगे भाई किसी को टारगेट किस लेवल तक कर सकते हो।"

    बस पड़ जाएंगे पीछे

    दूसरे पोस्ट में उन्होंने कहा, "शर्म अब उनको आनी चाहिए जो अभी तक समझ नहीं पाए कि अनुराग को मेंटली क्या झेलना पड़ रहा है। हंसो ट्रोल करो, सब करो और उसे एक मरी हुई आत्मा बना दो। शायद तब तुम जैसों को शांति मिल जाए। थू है इस इंडस्ट्री पर। कहने के लिए माफी मांगना चाहता हूं, लेकिन कोई किसी की मेंटल स्पेस के बारे में बात नहीं करता और जब वो कुछ गलत कर देते हैं, तो आ जाएंगे कैंडल लेकर।"

    यह भी पढ़ें- Bigg Boss 17: 'माफ करना, भूल गया था कि मैं शादीशुदा हूं', डांस के बीच सना खान से अचानक बोले विक्की जैन

    4 करोड़ देने की कही बात

    सोशल मीडया पर अतुल डोभाल का एक और पोस्ट वायरल हो रहा है। जिसमें उन्होंने अनुराग को शो से बाहर भेजने के बदले बिग बॉस को 4 करोड़ देने की बात कही है। अतुल ने कहा, "झुकना नहीं बस तू लड़ मैं हूं। 4 करोड़ मैं और मेरा भाई देते हैं इनको, भेजो अभी बाहर उसको। बेमतलब का टारगेट इनका। कमा लेंगे वापस से मेरी जान मिलकर पर झुकेंगे नहीं चाहे कुछ भी हो। भयंकर बाएस्ड शो है।"