Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss 17: विनर बनने की चाह में दोस्ती भूले मुनव्वर और अंकिता, फिनाले से पहले खत्म हुआ दोनों का रिश्ता?

    Updated: Thu, 18 Jan 2024 08:02 AM (IST)

    Bigg Boss 17 बिग बॉस 17 में नॉमिनेशन के लिए टॉर्चर टास्क करवाया गया। जहां दो टीमों ने एक- दूसरे से मुकाबला किया। एक टीम में मुनव्वर फारुकी मनारा चोपड़ा अभिषेक कुमार और अरुण माशेट्टी थे। वहीं दूसरी टीम में अंकिता लोखंडे विक्की जैन आयशा खान और ईशा मालवीय थीं। टॉर्चर टास्क में अंकिता का टीम ने मुनव्वर की टीम को 3 डिग्री टॉर्चर दिया।

    Hero Image
    विनर बनने की चाह में दोस्ती भूले मुनव्वर और अंकिता, (X Images)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बिग बॉस में दोस्ती और दुश्मनी के रंग अक्सर बदलते हुए दिखते है। अब सीजन 17 भी वही इतिहास दोहरा रहा है। शो की शुरुआत से एक- दूसरे को अच्छा दोस्त कहने वाले मुनव्वर फारुकी और अंकिता लोखंडे के रिश्ते में भी खटास आ गई है। विनर बनने की चाह में दोनों ने एक-दूसरे की धज्जियां उड़ाने से भी पीछे नहीं हटे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिग बॉस 17 में नॉमिनेशन के लिए टॉर्चर टास्क करवाया गया। जहां दो टीमों ने एक- दूसरे से मुकाबला किया। एक टीम में मुनव्वर फारुकी, मनारा चोपड़ा, अभिषेक कुमार और अरुण माशेट्टी थे। वहीं, दूसरी टीम में अंकिता लोखंडे, विक्की जैन, आयशा खान और ईशा मालवीय थीं।

    यह भी पढ़ें-  Bigg Boss 17 Elimination: डबल एविक्शन के लिए बिग बॉस ने बिछाया जाल, इन 2 कंटेस्टेंट्स के अलविदा लेने का आया समय?

    घर में हुआ घमासान

    टॉर्चर टास्क में अंकिता का टीम ने मुनव्वर की टीम को 3 डिग्री टॉर्चर दिया। हालांकि, बिग बॉस न ऐसा गेम पलटी कि अंत में बाजी मुनव्वर की टीम ने मार ली। इसके साथ ही मुनव्वर की टीम ने अंकिता की टीम के चारों लोगों को नॉमिनेट कर दिया। इसके बाद घर में घमासान शुरू हो गया।

    अंकिता ने मुन्ना पर किया कमेंट

    बिग बॉस 17 में फिनाले से पहले अब खुद को भाई- बहन बताने वाले मुनव्वर फारुकी और अंकिता लोखंडे के रिश्ते में दरार आने वाली है। टॉर्चर टास्क के बाद अंकिता ने कमेंट करते हुए मुनव्वर को डरपोक और कायर कहा। इस पर मुनव्वर भड़क गए। उन्होंने अंकिता की इस बात पर एतराज जताया। इसके बाद एक्ट्रेस और उखड़ गई। उन्होंने बीच में मनारा को भी घसीट लिया।

    यह भी पढ़ें- Bigg Boss 17: 'अभिषेक हीरो है', एलिमिनेशन के बाद दुश्मन के सपोर्ट में आए समर्थ, बयान सुन चकरा जाएगा ईशा का दिमाग

    अंकिता- मुनव्वर के बीच कूदीं मनारा

    अंकिता ने मुनव्वर पर कमेंट करते हुए कहा कि अब वो समझ रही हैं कि मनारा तुझे लेकर इतना परेशान क्यों हो गई है। उसे कैसा महसूस होता होगा, ये मैं अब समझ पाई हूं। देखते ही देखते ही ये बहस लड़ाई में बदल गई। अंकिता, मुनव्वर के पास लड़ने गईं, लेकिन बीच में मनारा आकर खड़ी हो गई। वहीं, मुनव्वर अपनी जगह से टस से मस नहीं हुए, अंकिता चाहे जितना चिल्लाती रहीं।