Bigg Boss 16 Weekend Ka Vaar: सलमान खान के शो को बीच में ही छोड़ सकता है ये कंटेस्टेंट, वीकेंड पर होगा खुलासा
Bigg Boss 16 Weekend Ka Vaar सलमान खान के शो में इस हफ्ते कई ट्विस्ट देखने को मिलने वाले हैं। जहां श्रीजिता डे के बिग बॉस में वाइल्ड कार्ड एंट्री के रूप में वापिस आने की खबर है तो वहीं दूसरी तरफ ये कंटेस्टेंट बीच में शो छोड़ सकता है।

नई दिल्ली, जेएनएन। Bigg Boss 16 Weekend Ka Vaar: बिग बॉस के घर में इस हफ्ते कई बड़े बदलाव देखने को मिलने वाले हैं। वीकेंड के वार पर सलमान खान कई बड़े बम घरवालों पर फोड़ेंगे। रिपोर्ट्स की मानें तो 68 दिनों के बाद बिग बॉस भी अपने घर में वाइल्ड कार्ड एंट्री का स्वागत करने के लिए बिलकुल तैयार हैं। दो हफ्तों तक नॉमिनेशन टास्क के बावजूद बिग बॉस हाउस से किसी का एविक्शन नहीं हुआ। हालांकि इस हफ्ते बिग बॉस ने ये क्लियर कर दिया कि इस हफ्ते एक न एक कंटेस्टेंट इस घर से बेघर जरूर होगा, लेकिन इसके बीच एक बड़ी खबर ये आ रही है कि इस हफ्ते घर का एक सदस्य बिग बॉस के शो को बीच में ही छोड़कर जा सकता है।
ये कंटेस्टेंट बीच में ही छोड़ सकता है सलमान खान का शो
बिग बॉस के घर में शालीन भनोट से लेकर एमसी स्टैंड, टीना दत्ता और अंकित गुप्ता सहित कई ऐसे कंटेस्टेंट हैं, जो घर से बाहर आने की बात कर चुके हैं, लेकिन रिपोर्ट्स हैं कि एक कंटेस्टेंट अब इतने बड़े मंच का हिस्सा नहीं रहना चाहता और वह इस शो को बीच में ही अलविदा कह सकता है। मिस्टर खबरी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करते हुए ये बताया कि वीकेंड के वार में रैपर एमसी स्टैंड वालेंट्री एग्जिट ले सकते हैं। एमसी स्टैंड बिग बॉस के ऐसे कंटेस्टेंट हैं जो अक्सर बिग बॉस के घर से उन्हें निकालने की बात करते हैं। कुछ दिनों पहले ही एमसी स्टैंड निमृत और शिव के सामने ये कहते हुए नजर आए थे कि वह पैसे देकर इस घर से बाहर जाने के लिए बिलकुल तैयार हैं। जिसके बाद निमृत ने उन्हें कहा था कि तुम्हें पता है कितना अमाउंट देना होगा, तो एमसी ने उनकी हां में हां मिलाई थी। इस बात को सुनकर निमृत उनसे ये कहते हुए नजर आई थीं कि वह उन्हें वो पैसे दे दे जो बिग बॉस को दे रहे हैं।
लोगों ने एमसी स्टैंड के शो छोड़ने के फैसले पर दी ये प्रतिक्रिया
एमसी स्टैंड के बीच में शो छोड़ने की खबर के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रिया जाहिर कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'हां ऐसे भी एमसी स्टैंड कुछ भी नहीं करता है'। दूसरे यूजर ने लिखा, 'उसको जाने दो अगर उसे जाना है, वैसे भी उसकी वजह से कोई टीआरपी नहीं कम होगी। वैसे भी वह कुछ नहीं कर रहा है अब्दु और शिव के साथ बैठने के अलावा'। अन्य यूजर ने लिखा, 'हां जब वह खुद ही नहीं रहना चाहता तो निकालो उसको'। हालांकि इस बीच कई फैंस एमसी स्टैंड के सपोर्ट में सामने आकर ये कहते हुए भी नजर आ रहे हैं कि बिग बॉस जान बूझकर एमसी को नहीं निकालना चाहते हैं।
इस हफ्ते नॉमिनेशन में हैं एमसी स्टैंड
इस हफ्ते बिग बॉस में चार कंटेस्टेंट नॉमिनेट हैं, जिनमें सुम्बुल, निमृत और टीना दत्ता शामिल हैं। इसके अलावा शालीन से झगड़े के बाद बिग बॉस ने खुद ही एमसी स्टैंड को चार हफ्तों के लिए नॉमिनेशन में डाल दिया था। रिपोर्ट्स की मानें तो इमली एक्ट्रेस सुम्बुल तौकीर इस हफ्ते बिग बॉस के घर से नॉमिनेट हो सकती हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।