Bigg Boss 16 से एलिमिनेट हो चुके इस कंटेस्टेंट ने घर में मारी वाइल्ड कार्ड एंट्री, टीना दत्ता के उड़े होश
Bigg Boss 16 Wildcard Entry बिग बॉस 16 में इन दिनों गजब का घमासान देखने को मिल रहा है। शो में दो कंटेस्टेंट्स ने वाइल्ड कार्ड एंट्री ली है। जिसमें से एक को देखकर तो टीना दत्ता के होश ही उड़ गए।

नई दिल्ली, जेएनएन। बिग बॉस 16 को शुरू हुए दो महीने पूरे हो चुके हैं। शो में अब तक 4 कंटेस्टेंट एलिमिनेट हो चुके हैं। हाल ही में शेयर हुए प्रोमो को देखकर पता चला कि एक कंटेस्टेंट की वापसी वाइल्ड कार्ड एंट्री के तौर पर हुई है। जिसके बाद टीना दत्ता की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। इस कंटेस्टेंट ने उनके और शालीन के रिश्ते को भी फेक बता दिया।
घर में हुई वाइल्ड कार्ड एंट्री
घर में जिस कंटेस्टेंट की वापसी हुई वो हैं श्रीजिता डे। ये बिग बॉस 16 से बेघर होने वाली पहली कंटेस्टेंट थीं। चैनल ने लेटेस्ट एपिसोड का प्रोमो जारी किया जिसमें श्रीजिता को धमाके के साथ घर में फिर से एंट्री करते देखा जा सकता है और उनकी वापसी उनकी कट्टर प्रतिद्वंद्वी टीना दत्ता के जीवन में काफी हलचल पैदा कर रही है। इसके साथ ही श्रीजिता सवाल पूछती है कि टीना ने उसकी पीठ पीछे उनके बारे में क्या कहा था।
टीना के उड़े होश
इतना ही नहीं, श्रीजिता जाकर टीना से कहती हैं, 'आप अंदर से बहुत ज्यादा काली हैं, आप नेगेटिविटी से भरी हुई हैं, तुम्हें बाहर करने का समय आया है।' श्रीजिता के आने से टीना को छोड़कर, बाकी के घरवालों को काफी खुशी हुई। इसका साथ ही उन्होंने शालीन भनोट को कसकर गले लगा दिया और कैमरे में देखकर टीना का मजाक उड़ाती है।
बिग बॉस से टीना ने की शिकायत
श्रीजिता, शालीन को उसी अंदाज में गले लगाते हुए कैमरा देखती है जिस अंदाज में टीना की तस्वीरें बीबी 16 हाउस से वायरल हो रही थी। टीना अपनी तस्वीरों को लेकर काफी ट्रोल भी हुई थीं। लोगों ने उनके रिश्ते को फेक भी कहा। श्रीजिता के आने पर टीना कैमरे के सामने कहती है कि, 'मेरा खुशी आपसे बर्दाश्त नहीं हो रही थी क्या?'
विकास मनकतला भी बने वाइल्ड कार्ड एंट्री
बता दें कि श्रीजिता डे के अलावा, झांसी की रानी अभिनेता विकास मनकतला भी शो में वाइल्डकार्ड एंट्री के रूप में प्रवेश करेंगे। उनका प्रोमो पहले ही आउट हो चुका है जहां उन्हें अपने बारे में बात करते देखा जा सकता है। वह साझा करते है कि वह कितने गुस्सैल हैं और छोटी-छोटी चीजें उन्हें गुस्सा दिलाती हैं और कैसे वह इस बात की परवाह नहीं करते कि दूसरे उसके बारे में क्या सोचते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।