Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    गरीबी में गुजारा बचपन, कभी आर्थिक तंगी से मजबूर रहे Abdu Rozik के घर का वीडियो देख फटी रह जाएंगी आपकी आंखें

    By Karishma LalwaniEdited By: Karishma Lalwani
    Updated: Sat, 14 Jan 2023 11:15 AM (IST)

    Bigg Boss 16 बिग बॉस 16 में सबके दुलारे रहे अब्दु रोजिक का सफर शो से अब खत्म हो चुका है। अपकमिंग एपिसोड में उनका एक्जिट दिखाया जाएगा। लेकिन जाने से पहले शो में उनके फैंस को उनके दुबई वाले घर का वीडियो दिखाया गया।

    Hero Image
    File Photo of Abdu Rozik. Photo Credit: Abdu Rozik Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। Bigg Boss 16: बिग बॉस 16 में फैमिली वीक के दौरान सभी कंटेस्टेंट्स के घरवाले उनसे मिलने आए। किसी का भाई आया, तो किसी की मां ने बिग बॉस के घर में दस्तक दी। सभी के घरवाले आए लेकिन अब्दु रोजिक के घर से कोई न आ सका। दरअसल, अब्दु की फैमिली इंडिया से दूर है और ऐसे में वह बिग बॉस के शो में आ पाने में असमर्थ रही। इसलिए फैमिली वीक में पारिवारिक सदस्य के तौर पर यूट्यूबर जस्ट सुल (Just Sul) घर के अंदर आए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, अब्दु भी बाकी घरवालों की तरह अपने परिवार वालों से बात कर सकें, इसके लिए मेकर्स ने उन्हें वीडियो कॉल के जरिये उनके परिवार से बात करवाई। इस दौरान न सिर्फ अब्दु ने अपने मां-पापा से बात की, बल्कि ऑडियंस को अपने घर की झलक भी दिखाई। आइये बताते हैं कि आपको कैसा है अब्दु के घर के चप्पे-चप्पे का लुक।

    गरीबी में बीता बचपन

    मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब्दु रोजिक आज करोड़ों की संपत्ति के मालिक है, लेकिन वह शुरू से यह अमीर जिंदगी नहीं जी रहे थे। उनका बचपन गरीबी में गुजरा। आर्थिक तंगी से जूझ रहे अब्दु घर चलाने के लिए बाजारों में गाना गाते थे। उनका जन्म 23 सितंबर, 2003 में तजाकिस्तान में हुआ था। जिस स्कूल में अब्दु पढ़ते थे, वह उनके घर से कुछ दूरी पर था। मगर अब्दु के माता पिता के पास इतने पैसे नहीं थे कि वह उनके लिए गाड़ी बुक कर सकें। इसलिए अब्दु पैदल चलकर स्कूल के लिए जाते थे, जिसमें उन्हें डेढ़ घंटे का समय लगता था। अब्दु ने काफी मेहनत के बाद एक मुकाम हासिल किया। आज उनके पास शोहरत है, नेम है और फेम भी है। बिग बॉस के हाल के एपिसोड में जब उनका घर दिखाया गया, तो सभी की आंखें फटी की फटी रह गईं।

    बिग बॉस में दिखाया अब्दु रोजिक का घर

    अब्दु रोजिक ने सबसे पहले अपने पिता से बात की। उन्हें बताया कि भारत की जनता उनके लाडले बेटे को खूब पसंद कर रही है। फिर बिग बॉस ने साजिद खान और अब्दु को कंफेशन रूम में बुलाया। यहां आकर अब्दु ने अपने भाई से बात की। इस दौरान उनके भाई ने जनता को घर और यहां रखे अब्दु के हर एक समान से रुबरू करवाया। बेडरूम हो या गाड़ी, अब्दु का हर एक समान काफी लैविश और ग्रैंड है।

    हालांकि, सोशल मीडिया पर यूजर्स का कहना है कि यह अब्दु का घर नहीं है।

    यह भी पढ़ें: ललित मोदी 1 हफ्ते से ऑक्सीजन सपोर्ट पर, बिगड़ी तबीयत की जानकारी होने पर राजीव सेन ने कही यह बात

    View this post on Instagram

    A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

    यह भी पढ़ें: Bigg Boss 16: फिनाले एपिसोड में होगी सलमान खान की वापसी, अब यह सेलिब्रिटी करेंगे शो को होस्ट?