Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss 16: ग्रैंड फिनाले से पहले ही बिग बॉस से बाहर हुईं टीना दत्ता, जानें 17 हफ्तों में कमाए कितने करोड़

    Bigg Boss 16 Contestant Tina Datta Earning टीवी एक्ट्रेस टीना दत्ता रियलिटी शो बिग बॉस 16 की मजबूत दावेदार मानी जा रही थीं लेकिन अब वो शो से बाहर हो गई हैं। एक्ट्रेस पिछले 17 हफ्तों से शो में अपनी जगह बनाए हुई थीं।

    By Vaishali ChandraEdited By: Vaishali ChandraUpdated: Fri, 27 Jan 2023 01:35 PM (IST)
    Hero Image
    Bigg Boss 16 Contestant Tina Datta Earning, Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। Bigg Boss 16 Contestant Tina Datta Earning: बिग बॉस 16 कुछ ही दिनों में अपने ग्रैंड फिनाले वीक में पहुंच जाएगा। इस बीच शो के लेटेस्ट एलिमिनेशन की जानकारी सामने आ गई हैं। बिग बॉस के इस हफ्ते का एविक्शन बेहद शॉकिंग रहा है क्योंकि एलिमिनेट होने वाले कंटेस्टेंट का नाम सुन खुद घरवालों के भी होश उड़े हुए हैं। बिग बॉस के 17वें वीक में टीना दत्ता को घर से बेघर कर दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें- Bigg Boss 16: अंकित गुप्ता को छोड़ इस बॉलीवुड हीरो के साथ रोमांटिक हुईं प्रियंका, वीडियो देख उड़े फैंस के होश

    फिनाले से पहले खत्म हुआ सफर

    टीना दत्ता टीवी शो उतरन के लिए जानी जाती हैं और कलर्स चैनल का पॉपुलर चेहरा हैं। ऐसे में माना जा रहा था कि वो बिग बॉस 16 की विजेता बन सकती हैं। एक्ट्रेस शो की शुरुआत से बनी हुई हैं और पूरे तीन महीने तक बिग बॉस में टिके रहने में सफल रही हैं, लेकिन ग्रैंड फिनाले के कुछ दिन पहले ही उनका बिग बॉस से सफर खत्म हो गया है।

    View this post on Instagram

    A post shared by ColorsTV (@colorstv)

    एक हफ्ते के लिए चार्ज किए लाखों

    टीना दत्ता अब बिग बॉस 16 से बाहर जा चुकी हैं और विजेता बनने की उनकी दावेदारी भी हमेशा के लिए खत्म हो गई है, लेकिन शो से उन्होंने ठीक-ठाक कमाई कर ली है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टीना एक हफ्ते के लिए लगभग 8 से 9 लाख चार्ज करती थीं। इस हिसाब से उन्होंने 17 हफ्तों में बिग बॉस से लगभग 1.3 से 1.5 करोड़ के बीच कमाई की है। 

    यह भी पढ़ें- Bigg Boss 16 Elimination: बिग बॉस से इन दो कंटेस्टेंट्स का कटने वाला है पत्ता, डबल एलिमिनेश की लटकी तलवार

    View this post on Instagram

    A post shared by ColorsTV (@colorstv)

    बाल-बाल बचे ये कंटेस्टेंट

    बिग बॉस 16 से इस हफ्ते बाहर होने के लिए चार कंटेस्टेंट नॉमिनेटेड थे। इनमें टीना दत्ता के साथ-साथ शिव ठाकरे, शालीन भनोट और प्रियंका चाहर चौधरी का नाम शामिल है। इन चारों कंटेस्टेंट्स में सबसे कम वोट्स टीना को मिले और घर से उन्हें बेघर होना पड़ा। बिग बॉस 16 का लेटेस्ट एलिमिनेश वीकेंड का वार पर टेलीकास्ट किया जाएगा। इस बार होस्ट के तौर पर सलमान की जगह फराह खान नजर आएंगी। उनके अलावा कार्तिक आर्यन और अनिल कपूर भी बतौर गेस्ट घर में नजर आएंगे।