Bigg Boss 16 Ticket To Finale: बिग बॉस ने कंटेस्टेंट्स का जीना किया मुश्किल, राशन के लिए गंवानी होगी इतनी रकम
Bigg Boss 16 Ticket To Finale बिग बॉस का गेम अब अपने अंतिम पड़ाव की तरफ बढ़ रहा है। फरवरी में इसका ग्रैंड फिनाले है। लेकिन इससे पहले बिग बॉस ने घरवालों की नाक में दम कर दिया है और उनके सामने मुश्किल हालात पैदा कर दिए हैं।

नई दिल्ली, जेएनएन। Bigg Boss 16 Ticket To Finale: बिग बॉस के घर में कुछ भी मुफ्त में नहीं मिलता। कभी इस घर में आने के बाद कंटेस्टेंट अपनी बाहरी दोस्ती को गंवा देते हैं, तो कभी घर में आने के बाद उन्हें रिश्तों में धोखा खाना पड़ता है।
बिग बॉस का ये सीजन तो घरवालों के लिए और भी ज्यादा कठिन है, क्योंकि इस बार कंटेस्टेंट के गेम में अड़चन डालने के लिए खुद बिग बॉस ही गेम में उतर चुके हैं।ये शो अपने फिनाले वीक की तरफ बढ़ रहा है, ऐसे में बिग बॉस ने घरवालों के लिए सलमान खान के शो में रहना और भी कठिन कर दिया है।
राशन चाहिए तो घरवालों को देनी होगी इतनी राशि
इस पूरे सीजन में कंटेस्टेंट जिस चीज के लिए सबसे ज्यादा तरसे हैं, वह है उनका वीकली राशन। जहां पहले के सीजंस में घरवालों को कॉमन राशन मिलता था और हर हफ्ते समय-समय पर उन्हें चीजें उपलब्ध होती थीं। तो वही इस सीजन में घरवाले हर हफ्ते अपना राशन कमाने के लिए लड़ते हैं।
क्योंकि अब बिग बॉस का ये हफ्ता टिकट टू फिनाले वीक है, इसलिए अब घरवालों को राशन पाने के लिए अपनी बची हुई इनाम राशि में से खाना लेने के लिए रकम गंवानी पड़ेगी। बिग बॉस के मेकर्स ने हाल ही में 'टिकट टू फिनाले' का एक नया प्रोमो जारी किया है। जोकि राशन टास्क है। इस टास्क में सभी घरवालों को अपना राशन लेने के लिए 20 लाख में से 10 लाख रुपए इनाम राशि में से गंवाने होंगे।
Ticket To Finale week mein prize money ke 10 lakh ke bhav mein bikega ration. 🤑
Dekhiye #BiggBoss16 Mon-Fri raat 10 baje aur Sat-Sun raat 9 baje, sirf #Colors par. #BB16 #BiggBoss@BeingSalmanKhan @Chingssecret @BhanotShalin @soundarya_20 #ArchanaGuatam @ShivThakare9 pic.twitter.com/ZQhcbYCxxD
— Bigg Boss (@BiggBoss) January 17, 2023
इतने में बिके आटा-चावल, भिड़ गए शिव-अर्चना
टिकट टू फिनाले के करीब पहुंचकर बिग बॉस ने आंटा और चावल का भाव बढ़ा दिया। उन्होंने एक पैकेट आंटे की कीमत 50 हजार लगाई, तो वही चावल और अन्य चीजों की कीमत 75-75 हजार रुपए एक पैकेट। इस टास्क के दौरान ये भी देखा गया कि सौंदर्या अर्चना के लिए सामान उठाती हुई दिखाई देती हैं, जिसकी वजह से बिग बॉस उन्हें टोक देते हैं।
इसके बाद अर्चना शिव पर ताना मारते हुए कहती हैं कि वह भी तो एक्सचेंज करेंगी। इसके बाद शिव उनसे कहते हैं कि तेरी नियत और सोच दोनों ही बेहद गंदी है। इसके बाद अर्चना शिव को ऐसी बात कहती हैं जिसे मेकर्स ने प्रोमो में म्यूट कर दिया है।
50 लाख में से बस बची है इतनी इनाम की रकम
बिग बॉस का 16वां सीजन जब शुरू हुआ था, तो घरवालों की इनाम राशि 50 लाख थी। लेकिन शुरुआत में साजिद, प्रियंका और गौतम ने सौंदर्या, अर्चना और सुम्बुल को बचाने के लिए 25 लाख गंवा दिए। इसके बाद 25 लाख की इनाम राशि शालीन भनोट ने टीना को वापस लाने के लिए गंवाई।
इस बीच बिग बॉस ने फैमिली वीक में जो नॉमिनेशन टास्क किया उसमें घरवालों को तीन हिस्सों में बांटते हुए अपनी इनाम राशि से में से आधा अमाउंट पाने का मौका दिया, जिसके बाद अधिकतर घरवालों ने 'लॉस्ट कैटेगरी' के कंटेस्टेंट को नॉमिनेट कर अपने 20 लाख वापस ले लिए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।