Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss 16: प्रियंका का गेम इन सदस्यों को लगता है जीरो, टिकट टू फिनाले के करीब पहुंच 'सखी' ने दिया धोखा

    By Tanya AroraEdited By: Tanya Arora
    Updated: Tue, 17 Jan 2023 01:05 PM (IST)

    Bigg Boss 16 बिग बॉस जैसे-जैसे अपने फिनाले वीक की तरफ बढ़ रहा है घर में कंटेस्टेंट के असली रंग बाहर आ रहे हैं। हाल ही में प्रियंका की सखी शालीन सहित ये कंटेस्टेंट उन पर निशाना साधते हुए दिखाई दिए।

    Hero Image
    Bigg Boss 16 Contestants Shalin Bhanot Shiv Thakare Mc Stan Target Priyanka Chahar Choudhary. Photo Credit/Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। Bigg Boss 16: बिग बॉस के घर में जैसे-जैसे गेम आगे बढ़ रहा है, घरवालों के मुखौटे उतर रहे हैं। कभी एक दूसरे को अच्छा दोस्त बताने वाले कंटेस्टेंट भी एक-दूसरे की पीठ पर छूरा घोपते हुए नजर आ रहे हैं। फिनाले से बस एक महीना दूर घर में टिकट टू फिनाले मंथ शुरू हो गया है। छोटी सरदारनी एक्ट्रेस निमृत कौर अहलूवालिया घर की पहली टिकट टू फिनाले दावेदार बनी हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिग बॉस में इस हफ्ते चार कंटेस्टेंट शालीन, टीना, सौंदर्या और सुम्बुल घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हैं, तो वही दूसरी तरफ प्रियंका चहर चौधरी सभी सदस्यों का टारगेट बन गई हैं। बिग बॉस के एक कंटेस्टेंट ने तो एक्ट्रेस को जीरो बता दिया।

    अपनी सखी प्रियंका के खिलाफ हुए शालीन भनोट

    बिग बॉस के मेकर्स ने हाल ही में एक नया प्रोमो जारी किया है। इस प्रोमो में घरवाले कन्फेशन रूम में जाकर प्रियंका चहर चौधरी के गेम के बारे में अपनी-अपनी राय देते हुए नजर आ रहे हैं। कन्फेशन रूम में जाकर खुद को प्रियंका की सखी कहने वाले शालीन भनोट बिग बॉस के सामने ये कहते हुए दिखाई दिए कि उसके(Priyanka Chahar Choudhary)लॉजिक्स मुझे सही नहीं लगते। वो एक शब्द को पकड़कर उसके बारे में अपने ही हिसाब से मनगढ़ंत कहानी बनाती है। उनको दूसरों को नीचे गिराकर खुद को सुपीरियर दिखाना बेहद पसंद है।

    इस कंटेस्टेंट को प्रियंका लगती है जीरो

    इस प्रोमों में शिव ठाकरे और एमसी स्टैन भी नजर आ रहे हैं। प्रोमो में शिव कहते हैं कि, 'उसे लगता है ट्रॉफी उसकी ही है'। शिव की इस बात में रैपर एमसी स्टैन अपनी राय देते हुए कहते हैं कि मैंने ये देखा है कि प्रियंका का स्वभाव कोई भी नहीं बदल सकता है। शिव ठाकरे ने प्रियंका के गेम पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए आगे ये कन्फेस किया कि प्रियंका का जो मजबूत प्वाइंट था, वो था लड़ाई। उसने अंकित के जाने के बाद से जब से वह बंद कर दिया है, तब से उनका गेम बिलकुल ही शून्य लग रहा है।

    आपको बता दें कि प्रियंका इस हफ्ते सुरक्षित हैं। वह घर में कंटेस्टेंट के साथ अपने रिश्ते को मजबूत करते हुए भी नजर आ रही हैं। इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए जो कंटेस्टेंट नॉमिनेट हुए हैं उनमें सुम्बुल, टीना, शालीन और सौंदर्या शर्मा का नाम शामिल है।

    यह भी पढ़ें: Bigg Boss 16: मिड वीक एविक्शन में खत्म हो जाएगा इस कंटेस्टेंट का सफर, चार हफ्तों में आएंगे ये बड़े ट्विस्ट

    यह भी पढ़ें: Bigg Boss 16: Tina Datta और शालीन भनोट में फिर हुई लड़ाई, एक्टर बोले- मैं अब वो नहीं हूं