Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss 16: Tina Datta और शालीन भनोट में फिर हुई लड़ाई, एक्टर बोले- मैं अब वो नहीं हूं

    By Aditi YadavEdited By: Aditi Yadav
    Updated: Mon, 16 Jan 2023 06:54 PM (IST)

    शो बिग बॉस 16 का नया प्रोमो रिलीज हुआ है जिसमे शालीन और टीना के बीच लड़ाई होती दिखाई दे रही है। प्रोमो में शालीन भनोट टीना दत्ता और प्रियंका चाहर चौधरी एक साथ बैठे नजर आ रहे हैं।

    Hero Image
    Tina Dutta, Shaleen Bhanot, Bigg Boss 16

    नई दिल्ली, जेएनएन। Bigg Boss 16: रिएलिटी शो 'बिग बॉस 16' अब अपने आखिरी पड़ाव की ओर बढ़ रहा है। हाल ही में घर से तीन कंटेस्टेंट बाहर होते नजर आए, जिसमे सबसे पहले एक्ट्रेस एक्ट्रेस श्रीजिता डे (Sreejita De) दूसरे नबंर पर अब्दू रोजिक (Abdu Rozik) और तीसरे नबंर पर रहे साजिद खान (Sajid Khan)। इन तीनों कंटेस्टेंट का सफर बिग बॉस के घर में खत्म हो चुका है। वहीं अब शो में टीना दत्त, शालीन भनोट, प्रियंका, शिव, सौंदर्या शर्मा, निम्रत कौर, अर्चना और एमसी स्टैन नजर आ रहे हैं। इसी बीच अब शो का एक नया प्रोमो सामने आया है जिसमे शालीन और टीना के बीच लड़ाई होती दिखाई दे रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शालीन और टीना की हुई तू-तू-मैं-मैं

    प्रोमो में शालीन भनोट, टीना दत्ता और प्रियंका चाहर चौधरी एक साथ बैठे नजर आ रहे हैं। शालीन कहते हैं, 'मैं ये बोल रहा हूं कि हमारे बीच में जो भी आपके ऊपर सवाल किया गया, क्योंकि तुम मुझे कंफ्यूज कर रही थी। अब भी मैं कंफ्यूज हूं।' इसी बीच टीना बोलती हैं, 'क्योंकि मैं तुमसे बात भी नहीं कर रही हूं।' फिर शालीन कहते हैं, 'इसमें कोई कन्फ्यूजन नहीं है कि कोई फ्यूचर नहीं है। इसके बाद शालीन बोलते हैं, 'शालीन टीना जो थे, वो अब नहीं हैं। तो उनकी कोई भी बात करने में मैं इंट्रेस्टेड नहीं हूं।'

    View this post on Instagram

    A post shared by ColorsTV (@colorstv)

    मुझे धमकी मत दो- टीना टत्ता

    शालीन की बात सुन टीना आग बबूला होती है और कहती हैं कि 'मुझे धमकी मत दो। तुम्हें धज्जियां उड़ाना है, डिग्निटी पर सवाल करना है, जो जो बोलना है ना, बोलो। जो तुम मुझे धमकी देते रहते हो ना, बोलो। अब मैं टीना दत्ता शालीन भनोट के मुंह पर बोलती हूं कि मेरे बारे में जो जो बोलना है बोलो।' ये कहकर टीना उठकर चली जाती हैं और जाते-जाते कहती हैं कि उन्हें बात ही नहीं करनी है।

    यह भी पढ़ें- Shah Rukh Khan की पठान के साथ श्रद्धा और रणबीर की 'तू झूठी मैं मक्कार' का ट्रेलर सिनेमाघरों में होगा रिलीज

    यह भी पढ़ें- Kabir Bedi Birthday: हॉलीवुड में भी फेमस हैं कबीर बेदी, इस एक रोल ने यूरोप में बना दिया सुपरस्टार