Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss 16: बिग बॉस के घर में एक नहीं इस बार तीन सदस्य बने हैं कैप्टन, सुम्बुल के अलावा होगी इनकी हुकूमत

    Bigg Boss 16 Captaincy Task बिग बॉस के घर में ट्विस्ट न हो तो देखने वाले दर्शक भी बोर हो जाते हैं। अंकित गुप्ता के घर पर राज को देखने के बाद बिग बॉस गेम में एक बड़ा ट्विस्ट लाए। इस हफ्ते एक नहीं बल्कि तीन कंटेस्टेंट कैप्टन बने हैं।

    By Tanya AroraEdited By: Updated: Tue, 13 Dec 2022 12:09 AM (IST)
    Hero Image
    Bigg Boss 16 these 3 contestant become new captain this week in salman khan show. Photo Credit/Instagram

     नई दिल्ली, जेएनएन। Bigg Boss 16 Captains: बिग बॉस के घर में ट्विस्ट ना आए ऐसा हो ही नहीं सकता। इस बार तो खुद बिग बॉस ही कंटेस्टेंट की क्लास लगाने के लिए इस गेम में उतर गए हैं। जहां पिछले हफ्ते टीना को वीकेंड के वार में नॉमिनेट करने के बाद एक बार फिर से बिग बॉस वापस ले आए हैं, तो वही दूसरी तरफ हर बार की तरह इस बार भी बिग बॉस के घर में 10वें हफ्ते में कैप्टेंसी टास्क हुआ। इस टास्क में बिग बॉस ने उन्हें दावेदार बनाया जिन्हें अब तक एक बार भी घर में कैप्टन बनने का मौका नहीं मिला। लेकिन आपके दर्शकों के रोमांच को बढ़ाने के लिए बिग बॉस इस हफ्ते घर में कैप्टेंसी टास्क में एक बहुत बड़ा ट्विस्ट लाए और उन्होंने घोषणा की कि अब एक नहीं, बल्कि तीन कंटेस्टेंट घर की पूरी सत्ता संभालेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अंकित गुप्ता की कैप्टेंसी से नाराज होकर बिग बॉस ने लिया ये फैसला

    सोमवार को बिग बॉस के घर में कैप्टेंसी टास्क हुआ। इस बार घरवालों ने नहीं, बल्कि बिग बॉस ने खुद दावेदार चुने। गार्डन एरिया में एक शाही फोटो फ्रेम बनवाया गया, जहां बिग बॉस ने टीना दत्ता, सुम्बुल तौकीर, शालीन भनोट, सौंदर्या शर्मा को खड़ा करते हुए ये घोषणा की कि ये पांचों सदस्य इस हफ्ते दावेदार बनने के लिए बिग बॉस द्वारा चुने गए हैं। बिग बॉस ने ये भी बताया कि अंकित के राज को देखते हुए उन्होंने ये निर्णय लिया है। बिग बॉस ने अन्य बचे हुए कंटेस्टेंट निमृत, साजिद, शिव, अब्दु, अंकित, विकास और श्रीजिता डे को ये मौका दिया कि वह इस हफ्ते अपने किन्हीं भी पसंदीदा तीन घरवालों को घर का राजपाट संभालने के लिए चुन सकते हैं। इस टास्क में पांच राउंड हुए, जहां घरवालों ने अपने तीन पसंदीदा घरवालों की तस्वीर के नीचे ड्राइंग पूरा करके बताया कि उनके फेवरेट कौन तीन हैं।

    इस हफ्ते पूरा घर संभालेंगे ये तीन घरवाले

    इस हफ्ते घर की पूरी बागडोर चुनने के लिए पांच सदस्यों ने जिन तीन घरवालों को चुना उसमें सुम्बुल के अलावा टीना दत्ता और सौंदर्या शर्मा का नाम शामिल है। यानी कि 10 वें हफ्ते के खत्म होने के बाद अब घर में सौंदर्या, टीना और सुम्बुल का राज होगा और इन्हीं घरवालों की पूरे घर पर हुकूमत होगी। हालांकि टास्क के दौरान ही बिग बॉस ने ये भी क्लियर कर दिया कि कैप्टन भले ही ये तीनों बने हो, लेकिन विशेषाधिकार तीनों के पास नहीं होंगे। एक तरफ जहां प्रियंका और शालीन एक बार फिर से कैप्टन बनने से चूक गए, तो वही दूसरी तरफ अंकित प्रियंका की खातिर कैप्टेंसी टास्क में निमृत से भिड़ गए।

    सुम्बुल के कैप्टन बनते ही शालीन के बदले तेवर

    अब तक के नौ हफ्तों में टीना के साथ से सुम्बुल को बुरा-भला कहने वाले शालीन के उनके कैप्टन बनते ही तेवर बदले-बदले नजर आए। टीना के बर्ताव से परेशान शालीन सुम्बुल के पास गए और उन्होंने बेडरूम के लिए तो बात की ही, लेकिन साथ ही ये भी कहा कि वह अगर उन्हें कुछ समझाना चाहती हैं तो कह सकती हैं। दोनों के बीच हुई इस बातचीत के बाद एमसी स्टैंड और साजिद खान ने सुम्बुल को उनके पिता की कही बात याद दिला दी। जिसे सुनकर सुम्बुल अपनी सफाई देने लगी और जब साजिद ने उनकी नहीं सुनी तो वह फूट-फूटकर रोने लगी।

    यह भी पढ़ें: Bigg Boss 16: बड़े-बड़े दिग्गज खिलाड़ियो को पीछे छोड़ ये कंटेस्टेंट बनी बिग बॉस क्वीन, कछुए की चाल चल मार ली बाजी

    यह भी पढ़ें: Bigg Boss 16: निमृत ने इस वजह से साजिद खान को बताया चालाक खिलाड़ी, ये कंटेस्टेंट बना मंडली में फूट का कारण