Bigg Boss 16: बड़े-बड़े दिग्गज खिलाड़ियो को पीछे छोड़ ये कंटेस्टेंट बनी बिग बॉस क्वीन, कछुए की चाल चल मार ली बाजी
Bigg Boss 16 Latest Update बिग बॉस के घर में हर हफ्ते कोई न कोई कंटेस्टेंट दर्शकों का पसंदीदा होता है। बिग बॉस के बड़े-बड़े खिलाड़ियों को पीछे छोड़कर इस हफ्ते जो कंटेस्टेंट बिग बॉस के घर की रानी बनी है उसका नाम आपको हैरान कर देगा।
नई दिल्ली, जेएनएन। Bigg Boss 16 Latest Updates: बिग बॉस 16 में इस हफ्ते काफी कुछ बदलाव देखने को मिले। जहां घर में दो वाइल्ड कार्ड एंट्री हुई, तो वही दूसरी तरफ वीकेंड के वार में सलमान खान ने साजिद खान की उनके बर्ताव के लिए क्लास लगा दी। बिग बॉस में घर के सदस्य जहां इस ट्रॉफी के साथ-साथ दर्शकों का दिल जीतने में भी कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। तो वही दूसरी तरफ कई कंटेस्टेंट ऐसे हैं जो बिग बॉस के घर से जाने के लिए बिलकुल तैयार बैठे हैं और साथ ही उनका पार्टिसिपेशन शो में ना के बराबर हैं। हालांकि इस हफ्ते बिग बॉस में एक ऐसे कंटेस्टेंट ने बाजी मारी और क्वीन बनी जिसकी उम्मीद आपको भी नहीं होगी।
इस हफ्ते बिग बॉस के घर की रानी बनी ये कंटेस्टेंट
बिग बॉस हर हफ्ते अपने सोशल मीडिया पर एक सर्वे करते हैं, जहां दर्शक ये बताते हैं कि उनके अनुसार इस हफ्ते उन्हें बिग बॉस के घर में किस कंटेस्टेंट का गेम सबसे ज्यादा पसंद आया है और वह किसे इस हफ्ते की बिग बॉस क्वीन और बिग बॉस किंग में से एक बनाना चाहते हैं। इस हफ्ते जिस कंटेस्टेंट ने बिग बॉस क्वीन ऑफ द वीक का खिताब जीता उसका नाम शायद आपको भी हैरान कर दे। इस हफ्ते जो बिग बॉस के घर की रानी और दर्शकों की पसंदीदा खिलाड़ी बनी हैं, उनका नाम हैं सुम्बुल। इमली एक्ट्रेस बिग बॉस की एक ऐसी कंटेस्टेंट हैं, जिन्हें घरवाले सबसे वीक समझते हैं और वह हर हफ्ते नॉमिनेट होती हैं। हालांकि इस हफ्ते वह 'बिग बॉस ऑफ द क्वीन' बन गई हैं। सुम्बुल का पिछले कुछ समय से बिग बॉस के घर में खुलना दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है।
सुम्बुल- टीना में वापस हुई दोस्ती
हर हफ्ते सुम्बुल को घरवाले घर का सबसे बोरिंग कंटेस्टेंट बताते हैं, लेकिन बीते हफ्ते ही उन्हें घर में टीना दत्ता से ज्यादा वोट्स मिले और वह घर में सुरक्षित हो गईं। इसके बाद जब टीना दत्ता की घर में वापसी हुई तो सुम्बुल उनसे गले मिलते दिखाई दीं और साथ ही दोनों मिलकर आपस में शालीन भनोट की बुराई करती हुई नजर आईं। इसके अलावा इस हफ्ते सुम्बुल घर की नई कप्तान भी बनीं और नॉमिनेशन से सुरक्षित हो गईं। 10 हफ्तों के बाद सुम्बुल घर में खुलती हुई नजर आईं। उनकी अर्चना और प्रियंका से कैप्टेंसी टास्क को लेकर बहुत ही ज्यादा बहसबाजी हो गई। सुम्बुल के अलावा दो और कंटेस्टेंट इस हफ्ते बिग बॉस के घर पर राज करते हुए दिखाई देंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।