Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss 16: श्रीजिता डे ने खोली टीना दत्ता की पोल, बोलीं- दूसरों के घर तोड़ती है इसलिए अब तक अकेली है

    By Ruchi VajpayeeEdited By:
    Updated: Thu, 22 Dec 2022 10:12 AM (IST)

    Bigg Boss 16 Sreejita Dey Reveals Tina Datta Secret श्रीजिता ने जब से बिग बॉस 16 में फिर से एंट्री की है वो पूरी तरह से टीना दत्ता के खिलाफ नजर आती हैं। आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि कैसे वो टीना की पोल खोलती हैं।

    Hero Image
    Bigg Boss 16 Sreejita Dey reveals Tina Datta

    नई दिल्ली, जेएनएन।Bigg Boss 16 Sreejita Dey Reveals Tina Datta Secret: बिग बॉस 16 में पहले दिन से साफ है कि टीना दत्ता और श्रीजिता डे के बीच दोस्ती जैसा कुछ भी नहीं है। अब जब कि श्रीजिता शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री बनकर आई हैं, उन्होंने टीना के खिलाफ कुछ चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। अपकमिंग एपिसोड में डे को सौंदर्या शर्मा के साथ बातचीत करते दिखाई जाएंगी। ये दोनों टीना के बारे में डिस्कस कर रही हैं और इस दौरान श्रीजिता ने टीना पर कुछ गंभीर आरोप लगाए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    श्रीजिता ने खोली टीना की पोल

    शो के नए प्रोमो में देखा गया कि श्रीजिता ने सौंदर्या से कहा कि टीना को लड़कों का ध्यान आकर्षित करना पसंद है। उन्होंने आगे दावा किया कि टीना ने घर तोड़ने वाली बनने की कोशिश की थी, और इस तरह वह अकेली रह गईं। श्रीजिता ने कहा, 'लड़कों के अटेंशन के बिना, रह ही नहीं पाती। इसने बहुत लोगों के घर तोड़ने की कोशिश की है, खुद का घर इसलिए नहीं बसा पाई।' श्रीजिता ने यह भी कहा कि टीना को दूसरों को नीचे गिराने से खुशी मिलती है।  

    लड़कों के अटेंशन के लिए ये सब करती हैं टीना दत्ता

    अब मजा तो तब है जब टीना दत्ता को बिग बॉस या फिर वीकेंड का वार पर सलमान खान श्रीजिता और सौंदर्या के बीच की बातचीत के बारे में बताएं। उनका कैसा रिएक्शन होगा ये देखने के लिए फैंस बेताब हो रहे हैं। साथ ही बता दें कि कंटेस्टेंट को शो के अंदर ना ही बाहर के लोगों या उनकी बातें करने की इजाजत है। तो ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि बिग बॉस इस बातचीत को हाउस रूल्स का उल्लंघन मानते हैं या नहीं। 

    शालीन भनोट-स्टैन के बीच हुई जबरदस्त लड़ाई

    इसी बीच बता दें कि घर में शालीन भनोट और एमसी स्टैन के बीच जबरदस्त बहस हो गई। जिसके बीच स्टैन ने शालीन को धमकी दे दी। अब बिग बॉस से लेकर सोशल मीडिया तक इसे लेकर घमासान मचा हुआ है। शालीन के पैरेंट्स ने एक पोस्ट लिखकर शो के मेकर्स से गुहार लगाई की है कि उनके बेटे की जान खतरे में है तो कोई सख्त कदम उठाया जाए।  

    ये भी पढ़ें

    Bigg Boss 16: MC स्टैन ने शालीन को दी घर से उठवा लेने की धमकी! डरे पैरेंट्स ने सलमान खान से की एक्शन की मांग

    Bigg Boss 16 Highlights: प्रियंका ने अंकित को बचाकर ठुकराई 25 लाख की प्राइज मनी, रेशन टास्क से सभी मुश्किल में

    comedy show banner
    comedy show banner