Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss 16: MC स्टैन ने शालीन को दी घर से उठवा लेने की धमकी! डरे पैरेंट्स ने सलमान खान से की एक्शन की मांग

    By Ruchi VajpayeeEdited By:
    Updated: Thu, 22 Dec 2022 08:27 AM (IST)

    Bigg Boss 16 MC Stan Threatens Shalin Bhanot एमसी स्टैन ने नॉमिनेशन के दौरान शालीन भनोट को घर से उठवा लेने की धमकी दी थी। जिसके बाद शालीन के माता-पिता ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखा कर बेटे की जान को खतरा बताया है

    Hero Image
    Bigg Boss 16: MC Stan threatens Shalin Bhanot

    नई दिल्ली, जेएनएन। बिग बॉस 16 जैसे-जैसे फिनाले के करीब पहुंच रहा है शो में और ड्रामा बढ़ता जा रहा है। पिछले दिनों नॉमिनेशन के दौरान शालीन भनोट और एमसी स्टैन में जमकर बहस हुई। बात इतनी बढ़ गई कि गाली-गलौज के बाद नौबत हाथापाई तक आ गई। हालांकि पिछली बार जैसा कुछ ना हो इसका ध्यान रखते हुए घरवालों के बीच बचाव से मामला शांत हुआ। एमसी स्टैन ने शालीन को बातों-बातों में कहा कि मुंबई में रहना है कि नहीं? या बोल तो तुझे से घर से उठवा लेंगे...

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एमसी स्टैन ने दी शालीन भनोट को धमकी!

    अब एमसी स्टैन की इसी धमकी पर बवाल मच गया है। शालीन भनोट के माता पिता ने सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखकर बेटे की जान को खतरा बताया है कहा कि ऐसी धमकी देने के लिए स्टैन के खिलाफ कार्रवाई की जाए। शालीन भनोट के पैरेंट्स ने लिखा- 'नमस्ते, हमारे बेटे को इतना प्यार देने के लिए थैंक्यू। शालीन कई सारे चैलेंज को पार करके इस शो में यहां तक पहुंचा है। यकीन है कि वो कई लोगों का दिल जीतकर शो से निकलेंगे। हालांकि, हम टेंशन में हैं। बीती रात नेशनल टीवी पर हमारे बेटे को जान से मारने की धमकी मिली, ये देख हमें चिंता हो रही है।'

    शालीन के माता-पिता को हुई चिंता

    पोस्ट में आगे लिखा- हमें एमसी स्टैन के फैंस की तरफ से लगातार धमकी मिल रही है। आश्चर्य है कि क्या ये सब सही है? ये एक रिएलिटी शो है, लेकिन अंत में ये सिर्फ एंटरटेनमेंट के लिए है। हम इसमें जिंदगी और मौत को लेकर क्यों आ रहे हैं और जान से मारने की धमकी दे रहे हैं? ये सब देखने के बाद हम वाकई में काफी परेशान हैं। हमें जानना है कि नेशनल टेलीविजन पर इसकी इजाजत कैसे दी गई? हमें हमारे बेटे की चिंता है। हमारे बेटे की खुशियों और उसकी सुरक्षा से ज्यादा हमारे लिए कुछ भी जरूरी नहीं है'।

    बिग बॉस के मेकर्स से पूछे सवाल

    बता दें कि सोशल मीडिया पर भी शालीन के फैंस भी काफी नाराज नजर आ रहे हैं। वो लगातार बिग बॉस के मेकर्स के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं कि आखिर चलते शो में कोई ऐसे कैसे जान से मारने की धमकी दे सकता है। वैसे इससे पहले भी जब शालीन और एमसी स्टैन की लड़ाई हुई थी तो तब भी स्टैन ने शालीन के उनके घर का पता पूछा था और देख लेने की धमकी दी थी। हालांकि बाद में सलमान खान के डांटने पर स्टैन ने शालीन से माफी मांग ली थी।  

    ये भी पढ़ें 

    Bigg Boss 16 Highlights: प्रियंका ने अंकित को बचाकर ठुकराई 25 लाख की प्राइज मनी, रेशन टास्क से सभी मुश्किल में

    Bigg Boss 16: प्रियंका चौधरी 25 लाख रुपये के लिए क्या अंकित गुप्ता को करेंगी घर से बेघर, देखें वीडियो

    comedy show banner
    comedy show banner