नई दिल्ली, जेएनएन। Sumbul Touqeer leaving Bigg boss 16: बिग बॉस 16 में एक सदस्य है जिसे आप चाहे इनएक्टिव बोल लें, रोंदू बोल ले लेकिन उसे इग्नोर नहीं कर सकते हैं, वो हैं सुम्बुल तौकीर खान। पहले दिन से सुम्बुल घर में कहीं गुम नजर आती हैं। सलमान खान ने लगातार उन्हें जगाने की कोशिश की और अब मीडिया में ऐसी खबरें हैं कि सुम्बुल बिग बॉस के घर से खुद ही एग्जिट लेने वाली हैं। हालांकि, पापा तौकीर खान ने एक वीडियो शेयर करके इस पर खुलासा किया है।

सुम्बुल छोड़ देंगी शो?
मीडिया में ये खबरें जोरों पर हैं कि सुम्बुल के पापा की तबीयत ज्यादा ही खराब है जिसके चलते सुम्बुल अपनी मर्जी से घर से बाहर जा रही हैं। जब ये खबर पापा तौकीर खान तक पहुंची तो उन्होंने एक वीडियो शेयर करके लोगों से एक खास अपील भी की। उन्होंने कहा कि वो बिल्कुल ठीक है और ऐसी खबरों पर ध्यान मत दें। सुम्बुल अच्छा खेल रही है और उसे वोट करने जारी रखें। सुम्बुल जल्द ही ट्रॉफी जीत करके घर आएगी।
पापा तौकीर ने किया खुलासा
हाल ही में ई-टाइम्स को दिए इंटरव्यू में सुम्बुल के पापा ने कहा, 'यह हम सभी के लिए बहुत गर्व का क्षण है क्योंकि वह सबसे कम उम्र की प्रतियोगी है जिसने बिग बॉस के घर के अंदर 100 दिन बिताए हैं। मुझे लगता है कि वह सभी किशोरों के लिए एक बड़ी प्रेरणा बन गई है। अपने फैंस के प्यार और सपोर्ट के कारण वो यहां तक पहुंची है। बता दें कि सुम्बुल को टीवी सीरियल इमली से पॉपुलैरिटी मिली थी और अब वो बिग बॉस 16 में अपना दम दिखा रही हैं।
सुम्बुल पर है गर्व
सुम्बुल के पापा ने कहा, 'ईमानदारी से कहूं तो यह मेरे लिए बहुत ही अजीब अनुभव है। पिछले 18 साल से हम साथ ही रह रहे हैं। शायद ही एक दिन हम दूर रहे होंगे। सबसे दुखद बात यह है कि मैं उसे रोज टेलीविजन पर देख सकता हूं लेकिन मैं उससे मिल नहीं सकता, उसे छू नहीं सकता और गले नहीं लगा सकता। लेकिन उसकी जर्नी को देखते हुए मुझे लगता है कि सुम्बुल ने पूरी दुनिया के सामने अपने मजबूत व्यक्तित्व, व्यवहार और शांति को साबित कर दिया है। एक पिता के तौर पर मुझे उन पर बहुत गर्व है।'
ये भी पढ़ें