Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss 16: प्रियंका को सिद्धार्थ शुक्ला जैसा बताकर बुरे फंसे शिव, नाराज लोग बोलें- अब तुम्हारी हार पक्की...

    By Ruchi VajpayeeEdited By: Ruchi Vajpayee
    Updated: Thu, 26 Jan 2023 11:03 AM (IST)

    Bigg Boss 16 बिग बॉस 16 में पिछले एपिसोड में शिव और प्रियंका आपस में लड़ गए। इस दौरान शिव के मुंह से सिद्धार्थ शुक्ला का नाम निकल गया। अब इसे लेकर शिव को सोशल मीडिया पर बुरी तरह से ट्रोल किया जा रहा है।

    Hero Image
    Bigg Boss 16 Shiv Thakare trapped badly by calling Priyanka chahar chaudhary like Sidharth Shukla

    नई दिल्ली, जेएनएन। बिग बॉस 16 का लेटेस्ट एपिसोड नॉमिनेशन टास्क और टिकट टू फिनाले पर बेस्ड था। बिग बॉस ने घरवालों से दो कंटेस्टेंट्स को नॉमिनेट करने के लिए कहा, जो उन्हें लगता है कि इस गेम के लायक नहीं हैं। इस टास्क में शिव ठाकरे और प्रियंका चाहर चौधरी आमने सामने आ गए दोनों के बीच जबरदस्त घमासान हुआ। इस लड़ाई के बीच में शिव ने दिवंगत सिद्धार्थ शुक्ला का नाम लिया, जिस पर अब उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आपस में भिड़े शिव-प्रियंका

    इस लड़ाई के दौरान प्रियंका ने कहा कि भले ही पूरा घर उनके खिलाफ हो, फिर भी वो अकेली ही आवाज उठाएंगी। शिव ने सीजन 13 के विनर और दिवंगत एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला के डायलॉग को कॉपी करने के लिए प्रियंका का मजाक भी उड़ाया। इसके बाद प्रियंका ने सफाई देते हुए कहा कि उनका मतलब था कि उन्हें अकेले खेलने में कोई दिक्कत नहीं है। इस बहस में प्रियंका का साथ दिया टीना ने।

    सिद्धार्थ शुक्ला का आया नाम

    ये लड़ाई तब और बढ़ गई जब प्रियंका ने शिव को 'घटिया आदमी' कहा। अर्चना और टीना ने प्रियंका का समर्थन किया, मंडली ने शिव का पक्ष लिया और उन्हें शांत किया। सोशल मीडिया पर अब शिव को ट्रोल किया जा रहा है सिद्धार्थ शुक्ला का नाम लेने के लिए। बिग बॉस में बार-बार कहा जाता कि किसी बीते हुए सीजन या कंटेस्टेंट्स का नाम नहीं लेना है। मराठी बिग बॉस जीत चुके शिव ठाकरे लड़ाई में सब कुछ भूल गए।

    'तुम्हारी हार तो पक्की है...'

    शिव ठाकरे से नाराज लोगों ने सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। एक यूजर ने ट्वीट करते हुए याद दिलाया कि ये वही शिव है जिन्होंने सिद्धार्थ को अपना आइडल बताया था। तो किसी का कहना है कि तो अब सिद्धार्थ की ही तरह प्रियंका भी ये सीजन जीत कर दिखाएंगी। तो वहीं एक ने लिखा- सिड का नाम लेना तुम्हारी सबसे बड़ी भूल थी। अब तुम पछताओगे।

    ये भी पढ़ें

    Bigg Boss 16 Winner: शिव-प्रियंका नहीं बल्कि ये कंटेस्टेंट बनने वाली है विनर! नाम सुन लगेगा 440 वोल्ट का झटका

    Kapil Sharma Show: कपिल शर्मा शो में जल्द ही नजर आएंगे कृष्णा अभिषेक, कपिल के लिए कही ये बात