Bigg Boss 16: शिव ठाकरे की मां ने नेशनल टेलीविजन पर की उनकी पिटाई, इस कंटेस्टेंट की वजह से पड़ी खूब मार
Bigg Boss 16 घरवालों के लिए ये हफ्ता बेहद खास है। इस हफ्ते सदस्यों का परिवार शो में एंट्री कर रहा है। लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो शिव ठाकरे की मां ने एक बार फिर से एंट्री ली है और इस कंटेस्टेंट के कहने पर उनकी खूब पिटाई की।
नई दिल्ली, जेएनएन। Bigg Boss 16: बिग बॉस का ये हफ्ता सभी कंटेस्टेंट के लिए बेहद खास है। ये पूरा हफ्ता घरवालों को अपनी फैमिली संग एक दिन बिताने का पूरा मौका मिलेगा। जैसे-जैसे जिस सदस्य की फैमिली घर में एंट्री ले रही है, वैसे-वैसे बिग बॉस कंटेस्टेंट को छुट्टी पर भेज रहे हैं। घर में अब तक प्रियंका का भाई, फराह खान, शिव ठाकरे की मां, अर्चना का भाई और एमसी स्टैन की मां प्रवेश कर चुकी हैं। हालांकि फैमिली वीक में भी बिग बॉस अपने गेम से कोई समझौता नहीं कर रहे हैं। सोमवार को जहां बिग बॉस के घर में नॉमिनेशन टास्क हुआ, तो वही मंगलवार को सुरक्षित घरवालों के बीच कैप्टेंसी टास्क खेला गया। इस टास्क को जीतकर शिव ठाकरे कैप्टन बनें। हालांकि इस हफ्ते कैप्टन बनना उन पर खूब भारी पड़ा।
इस कंटेस्टेंट की वजह से शिव ठाकरे ने खाई मां से मार
बिग बॉस के घर में कंटेस्टेंट भले ही अपनी फैमिली का बेसब्री से इंतजार कर रहे हों, लेकिन वह अन्य सदस्यों के फैमिली मेंबर्स से भी अपना गेम पूछते हुए नजर आ रहे हैं। फैमिली वीक में शिव ठाकरे की मां आशा ने पहले दिन ही एंट्री ली थीं। उनकी मां की सादगी ने सभी कंटेस्टेंट का दिल जीत लिया था। हालांकि एक दिन के बाद शिव ठाकरे की मां चली गई थीं। लेकिन मिस्टर खबरी ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस बात की जानकारी दी कि शालीन भनोट की शिकायत के बाद शिव ठाकरे की मां एक बार फिर से घर में एंट्री ली है और अपने बेटे को खूब लताड़ लगाई है।
शालीन भनोट ने शिव ठाकरे की मां से की थी ये शिकायत
रिपोर्ट्स की मानें तो जब शिव ठाकरे की मां घर में आई थीं तो शालीन ने उनसे ये शिकायत की थी कि शिव उनसे खूब लड़ाई करता है और उन्हें कैप्टन नहीं बनने देता है। जिसके बाद शिव ठाकरे की मां ने शालीन को कैप्टन न बनने देने की वजह से उन्हें खूब खरी खोटी सुनाई। आपको बता दें कि शिव ठाकरे इस सीजन में सबसे ज्यादा कैप्टन बने हैं। अब्दु से पहले जनता का प्यार पाकर वह कैप्टन बने थे और अब वह टास्क जीतकर चौथी बार घर के नए कप्तान बने हैं और घर का पूरा राज-पाट संभाल रहे हैं।
सोशल मीडिया पर लोगों ने दी मजेदार प्रतिक्रिया
सोशल मीडिया पर दोनों की क्यूट बॉन्डिंग को देखने के बाद लोग मजेदार प्रतिक्रिया जाहिर कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'आई को ऐसा लगता है कि शालीन दुखी आत्मा है और हर कोई उसे ही टारगेट कर रहा है। आई को हम ये कैसे बताए कि वह एक्टिंग कर रहा है'। दूसरे यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'शिव की आई ने आकर उसका गेम ही खोलकर रख दिया। बार-बार बोला वह तुम्हें ही टार्गेट करता है'। हालांकि सोशल मीडिया पर कई लोग इस तस्वीर को मराठी बिग बॉस की क्लिप बता रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।