Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss 16: 'कभी कहा नौकरानी तो किसी ने कैरेक्टर पर की बात', बयान जारी कर सुम्बुल की टीम ने जताई नाराजगी

    Bigg Boss 16 सोशल मीडिया पर निमृत प्रियंका और टीना के बाद अब सुम्बुल तौकीर खान की टीम ने शो में एक्ट्रेस को टार्गेट करने पर अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए आधिकारिक बयान जारी किया है। उन्होंने इनडायरेक्टली सलमान और साजिद पर निशाना साधा है।

    By Tanya AroraEdited By: Tanya AroraUpdated: Tue, 10 Jan 2023 04:39 PM (IST)
    Hero Image
    Bigg Boss 16 Contestant Sumbul Tauqeer Khan Team Angrily Issues Statement. Photo Credit/Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। Bigg Boss 16: टेलीविजन की मशहूर एक्ट्रेस और बहुत ही कम समय में टीवी पर अपनी पहचान बनाने वाली सुम्बुल तौकीर खान इन दिनों बिग बॉस में नजर आ रही हैं। सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस की कितनी फैन फॉलोइंग है, इस बात का अंदाजा आप उनके हर वीक में होने वाले नॉमिनेशन से लगा सकते हैं। सुम्बुल तौकीर जब बिग बॉस के घर में आई थीं तो हर किसी को यही उम्मीद थी कि वह एक अच्छा गेम खेलेंगी और उनका सीधी-सादी 'इमली' से हटकर एक नया व्यक्तित्व दर्शकों को देखने को मिलेगा। हालांकि ऐसा कुछ नहीं हुआ और साजिद खान से लेकर अन्य कई कंटेस्टेंट उन्हें सुनाकर और साथ ही बात-बात पर ताना मारते हुए नजर आते हैं। टीना दत्ता, निमृत कौर अहलूवालिया और प्रियंका के बाद अब सुम्बुल की टीम ने बयान जारी करते हुए इस बात पर नाराजगी जाहिर की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुम्बुल की टीम ने लगाई इस कंटेस्टेंट को लताड़

    सुम्बुल तौकीर की टीम ने स्टेटमेंट जारी करते हुए कहा, 'सुम्बुल तौकीर खान पर हो रहे लगातार मजाक पर हम उनकी अधिकारिक टीम के रूप में निंदा करते हैं। शो में कई चीजें हो रही हैं और कई बातें ऐसी हैं जो बार-बार हो रही है, जिसने हमें ये बयान जारी करने पर मजबूर कर दिया है। हमारी चुप्पी को हमारी कमजोरी समझा जा रहा है, लेकिन हम शांतिपूर्वक अपनी बात कहने का इंतजार कर रहे थे। सुम्बुल ने बहुत ही कम उम्र में काम करना शुरू कर दिया था, उन्होंने एक लोकप्रिय शो के लिए लीड एक्ट्रेस के तौर पर काम किया। उनके इस अचीवमेंट पर हमें गर्व है। अपने करियर के प्रति उनका समर्पण उन्हें अलग बनाता है। इस सीजन में पहली बार आंसुओं को कायरता और वीकनेस समझा गया है। सुम्बुल के इमोशंस पर खासा ध्यान दिया गया है, वो भी उस समय जब सबके अलग-अलग इमोशंस देखने को मिल रहे हैं'।

    View this post on Instagram

    A post shared by Sumbul Touqeer (@sumbul_touqeer)

    सुम्बुल के कैरेक्टर पर उठाए गए सवाल

    उनकी टीम ने अपने इस स्टेटमेंट में आगे लिखा, 'सिर्फ उनके व्यक्तित्व पर सवाल नहीं उठाए गए, बल्कि उनके कैरेक्टर को भी क्रिटिसाइज किया गया, लेकिन हमने फिर भी कुछ नहीं कहा। हम उस समय भी चुप रहे जब पापा तौकीर का नाम हर एपिसोड में घसीटा गया। किचन में काम करने और खाना बनाने के लिए एक तरफ जहां सभी की सराहना हुई, तो वही सुम्बुल की मेहनत को नौकरानी का लेबल दे दिया गया। इस गेम में वफादारी को महत्वपूर्ण माना जाता है, लेकिन सुम्बुल की वफादारी को हमेशा सदस्यों ने हलके में लिया। जो भी अपनी आवाज उठाता उसमें एक विनिंग क्वालिटी देखी गई, लेकिन सुम्बुल की राय को ओवरएक्टिंग कह दिया गया।

    नेशनल टेलीविजन पर सुम्बुल का मजाक बनाने की हम निंदा करते हैं

    उनकी टीम का गुस्सा यही शांत नहीं हुआ। सुम्बुल की टीम ने अपना गुस्सा व्यक्त करते हुए बयान में आगे कहा, 'जब सुम्बुल की बारी आती है, तो सारे नियम बदल क्यों जाते हैं? नेशनल टेलीविजन पर सुम्बुल तौकीर खान का जिस तरह से लगातार मजाक उड़ाया जा रहा है, हम उसकी कड़ी निंदा करते हैं। अन्य बातों को बढ़ावा देने के लिए उनके व्यक्तित्व को दबा दिया जाता है। लेकिन ना तो उन्होंने हार मानी है और ना ही हम मानेंगे'। आपको बता दें कि 19 साल की सुम्बुल तौकीर खान जब से घर में आई हैं, तब से जब भी वह कोई बात उठाती हैं, तो उनको बच्ची समझकर कई घरवाले उनका मजाक उड़ाते हैं। यहां तक कि अपने इस स्टेटमेंट में इनडायरेक्टली सुम्बुल की टीम ने सलमान और साजिद पर भी ताना मारा।

    यह भी पढ़ें: Bigg Boss 16: सलमान खान के चिल्लाने पर भड़के प्रियंका चहर चौधरी के पिता, बोले- वह कुछ ज्यादा ही...

    यह भी पढ़ें: Bigg Boss 16: घरवालों को वापस मिली इतनी इनाम की रकम, लेकिन चुकानी पड़ी बड़ी कीमत