Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss 16: फिनाले में इन दो कंटेस्टेंट की जगह है पक्की? बिग बॉस ने इस सदस्य के सामने खोला राज

    By Tanya AroraEdited By: Tanya Arora
    Updated: Tue, 03 Jan 2023 06:25 PM (IST)

    Bigg Boss 16 बिग बॉस 16 का सफर धीरे-धीरे अंतिम पड़ाव की तरफ बढ़ रहा है। इस सीजन में अब भी 10 कंटेस्टेंट बाकी है। बिग बॉस ने हाल ही में बातों ही बातों में बताया कि कौन से दो कंटेस्टेंट फिनाले रेस में पहुंचने वाले हैं।

    Hero Image
    Bigg Boss 16 Shalin Bhanot Tina Datta Priyanka Chahar Choudhary Two Contestant Make Their Place in Finale. Photo Credit/Instagram

     नई दिल्ली, जेएनएन। Bigg Boss 16: बिग बॉस सीजन 16 जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है और भी दिलचस्प होता जा रहा है। शो को ऑन एयर हुए तीन महीने पूरे हो चुके हैं और अब धीरे-धीरे हर कंटेस्टेंट के चेहरे से असली मुखौटे उतर रहे हैं। एक तरफ जहां साजिद खान की मंडली गेम के इस पड़ाव पर पहुंचकर एक-दूसरे को ही नॉमिनेट करने के लिए मजबूर हो गई है, तो वही गेम में अब बिग बॉस भी काफी एक्टिव हो चुके हैं और पूरा पार्टिसिपेट कर रहे हैं। कंटेस्टेंट्स से घर में चल रही चीजों के लिए कन्फेशन रूम में बुलाकर बातचीत करने वाले बिग बॉस ने हाल ही में फाइनलिस्ट टॉप 2 कंटेस्टेंट के नाम का खुलासा किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिग बॉस ने बताया कौन है टॉप 2 कंटेस्टेंट

    बिग बॉस ने जैसा कि शुरूआती सीजन में ही ये बताया था कि इस बार वह खुद गेम में उतरेंगे और वह ऐसा कर भी रहे हैं। हाल ही में नए साल के मौके पर बिग बॉस के घर में एमसी स्टैन का कॉन्सर्ट हुआ और इस दौरान टीना और शालीन एक-दूसरे में खोए नजर आए। बिग बॉस ने एक-एक करके सभी घरवालों से दोनों के रिलेशन को लेकर राय ली। सभी कंटेस्टेंट ने उन दोनों के रिश्ते को फेक बताया। इसके बाद बिग बॉस ने उन दोनों की दोस्त प्रियंका चहर चौधरी को कन्फेशन रूम में बुलाया और उनसे पूछा कि आखिर उन दोनों का क्या है। जिस पर प्रियंका ने अपनी राय दी। प्रियंका की बात सुनकर बिग बॉस ने उन्हें चेतावनी देते हुए ये कहा कि टीना और शालीन दोनों बिग बॉस के टॉप 2 फाइनलिस्ट में अपनी जाह बना लेंगे और तुम साइड में बैठे हुए उनके लिए चीयर करते रहना।

    बिग बॉस के फिनाले को लेकर होता है प्रेडिक्शन

    घर में बैठे-बैठे कई कंटेस्टेंट ऐसे हैं, जो बिग बॉस हाउस में लगातार खुद का ही स्क्रीन प्ले बना रहे हैं। साजिद खान कई बार ये कह चुके हैं कि फिनाले में वह शिव, प्रियंका, शालीन, टीना, एमसी स्टैन और निमृत को देखते हैं। वैसे साजिद खान जब भी कुछ कहते हैं वह सच हो जाता है। बीते हफ्ते ही उन्होंने अंकित गुप्ता के शो से एविक्शन का प्रेडिक्शन किया था, जिसके बाद 48 घंटे में ही अंकित शो से आउट हो गए और इस हफ्ते जो कंटेस्टेंट घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुए हैं उनमें साजिद खान, श्रीजिता डे, सौंदर्या शर्मा, अर्चना गौतम, सुम्बुल तौकीर, टीना दत्ता और शालीन भनोट शामिल हैं।

    यह भी पढ़ें: Bigg Boss 16: शालीन भनोट ने बताया अर्चना गौतम और सौंदर्या शर्मा को 'लेस्बियन', बोले एक ही ब्लैंकेट...

    यह भी पढ़ें: Bigg Boss 16: 'तेरे बाप का नौकर हूं', 7वें आसमान पर पहुंचा एमसी स्टैन का पारा, दिखेगी अब तक की सबसे गंदी लड़ाई