Bigg Boss 16: 'तेरे बाप का नौकर हूं', 7वें आसमान पर पहुंचा एमसी स्टैन का पारा, दिखेगी अब तक की सबसे गंदी लड़ाई
Bigg Boss 16 बिग बॉस के अब तक के सभी सीजन में कंटेस्टेंट्स के बीच भयंकर लड़ाई देखने को मिली। बिग बॉस 4 इस बात का गवाह है जब डॉली बिंद्रा ने भाषा की मर्यादा लांघी थी। अब 16वें सीजन में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिलने वाला है।

नई दिल्ली, जेएनएन। Bigg Boss 16: बिग बॉस के घर में आए दिन कुछ न कुछ घमासान देखने को मिलता है। कंटेस्टेंट्स के बीच छोटी से छोटी बातों पर भी भयंकर लड़ाई हो जाती है और जब इस लड़ाई में अर्चना गौतम शामिल हों, तो भाषा की सीमा लांघना तय हो जाता है। इस बार भी कुछ ऐसा ही देखने को मिलने वाला है। पिछले एपिसोड में किचन में न जाने और सबसे लड़ाई न करने की कसम खाने वाली अर्चना गौतम आने वाले एपिसोड में अपनी ही बात से पलटती नजर आएंगी। अपकमिंग एपिसोड में उनका टीना दत्ता और एमसी स्टैन से भयंकर झगड़ा देखने को मिलने वाला है। वह न सिर्फ वह झगड़ा करती देखी जाएंगी, बल्कि भाषा की मर्यादा भी बिना सोचे समझे पार कर देंगी।
कलर्स चैनल की तरफ से बिग बॉस 16 का नया प्रोमो रिलीज किया गया है। इसमें दिखाया गया है कि अर्चना किचन ड्यूटी को लेकर सवाल उठाती हैं। वह किचन में कुछ बना रही होती हैं कि तभी टीना उनसे कहती हैं कि अगली बार से वह कुछ बनाएं, तो पहले से बता दें। इस पर अर्चना भड़क जाती हैं और ताना मारते हुए टीना से कहती हैं, 'आप तबसे जो रोमांस करे जा रहे हैं तो किचन में आना पड़ता है ना भइया।' अर्चना की यह बात टीना को मिर्ची तरह लग जाती है और वह तुरंत उन पर आगबबूला हो जाती हैं।
'मैं दिन में 50 बार गले मिलूं तुम्हारा क्या'
टीना को अर्चना का इस तरह बात करना पसंद नहीं आता। वह उनसे कहतीं हैं 'बकवास मत कर। तुम सौंदर्या को हग करती हो तो क्या रोमांस कर रही हो? वो (शालीन) मेरा दोस्त है, मैं उसको दिन में 50 बार हग करूं तुम्हारा क्या? ग्रो अप गर्ल गेट अ लाइफ मैन।' अर्चना यहां भी चुप नहीं रहतीं और जवाब में कह देती हैं कि हम दोस्तों को ऐसे हग नहीं करते। थोड़ी दूरी बना कर रखते हैं।
स्टैन ने लगाई अर्चना की क्लास
टीना से भी भयंकर झगड़ा अर्चना का स्टैन से होता है। उन्हें इस बात से परेशानी है कि एमसी स्टैन जब से शो में आए हैं, उन्होंने एक भी ड्यूटी नहीं की। वह कहती हैं, 'स्टैन कब तक जनता की खैरात में रहेगा यहां पर? मैं इसके सारे फैंस को बोलना चाहती हूं कि इसने झाड़ू नहीं लगाई आजतक।' इतना सुनते ही स्टैन अर्चना को कहते हैं 'तेरे बाप का नौकर हूं क्या? बिग बॉस तेरी मां का ही हो गया।'
Promo 💫#BiggBoss16 | #BB16pic.twitter.com/NTWCWH1C26
— 𝗟𝗜𝗧𝗧𝗦𝗦𝗦 (@bb16_lf_updates) January 2, 2023
'तेरी मां है या नहीं?'
अर्चना और स्टैन के बीच लड़ाई कुछ ज्यादा ही पर्सनल होती देखने को मिलेगी। स्टैन इस लड़ाई में अर्चना के मां-बाप पर ही कमेंट करते देखे जाएंगे। स्टैन के मुंह से 'तेरे बाप का नौकर हूं क्या? बिग बॉस तेरी मां का ही हो गया' जैसे शब्द सुन अर्चना कहती हैं कि क्या स्टैन में शर्म नहीं है। वह कहती हैं 'तेरी मां है या नहीं है? जो दूसरों की मां की इज्जत नहीं कर सकता, वो घटिया है।' फिर स्टैन बोलते हैं कि ऊपर वाले ने अच्छा फटका दिया है, जो तेरी आवाज बंद कर दी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।