Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss 16: बिग बॉस 16 से बाहर आते ही बदले अब्दु रोजिक के सुर, बोले- साजिद खान पर नहीं करता भरोसा

    By Ruchi VajpayeeEdited By: Ruchi Vajpayee
    Updated: Mon, 16 Jan 2023 03:37 PM (IST)

    Bigg Boss 16 अब्दु रोजिक बिग बॉस 16 से बाहर हो गए हैं। अब उन्होंने घर में अपने एक्सपीरियंस शेयर करना शुरू कर दिया है। अब्दु ने बताया कि कैसे साजिद खान ने उनका भरोसा तोड़ दिया था।

    Hero Image
    Bigg Boss 16, Sajid Khan, Abdu Rozik, Slman Khan BB 16

    नई दिल्ली, जेएनएन। बिग बॉस 16 को छोड़कर अब्दु रोजिक घर से बाहर हो गए हैं। उन्हें एक इंटरनेशनल प्रोजेक्ट की शूटिंग पूरी करनी है। अब घर से बाहर आकर अब्दु खुलकर घर में अपने कनेक्शन की बात कर रहे हैं। हाल ही में उन्होंने कहा कि साजिद खान से उनका भरोसा उठ गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साजिद की इस बात से नाराज हैं अब्दु रोजिक 

     कोईमोई के साथ एक इंटरव्यू में, अब्दु रोजिक से बिग बॉस के घर में साजिद खान के साथ शेयर किए गए रिलेशन के बारे में पूछा गया। उन्होंने कहा कि पहले वो साजिद पर ट्रस्ट करते थे लेकिन जब निमृत के बर्थडे पर उन्हें मेरी पीठ पर आई लव शिट लिख दिया तब मेरा भरोसा उन पर से खत्म हो गया। सलमान खान ने साजिद की इसे लेकर क्लास लगाई थी।

    साजिद ने दिया अब्दु को धोखा

    अब्दु ने कहा, 'वास्तविक जीवन में, कभी-कभी यह अच्छा नहीं होता है। बाहर सब तमाशा देख रहे थे, सारी दुनिया देख रही थी।  मेरे पापा-मम्मी देख रहे थे। मैं ये सोच रहा था। भाई साजिद ने मुझसे कहा '(मैं) लिखूंगा आई लव निमृत।' मैंने उन्हें हैप्पी बर्थडे लिखने के लिए कहा था। उसने मुझे नहीं बताया कि उन्होंने क्या लिखा था। मैं अपनी पीठ कैसे देखता हूं, वह क्या लिख रहे हैं। मैंने उन पर यकीन किया।

    छुरा भोंक दिया...

    हालांकि, उन्होंने मेरा भरोसा तोड़ दिया। इसके बाद मुझे उन पर ज्यादा भरोसा नहीं रहा। इसके बाद मैं दुखी हो गया, अगर आपका सबसे अच्छा दोस्त ही आपकी पीठ पर छुरा भोंक  दे आपका पूरी दुनिया के सामने मजाक बना दें तो इससे बुरा और कुछ नहीं होता है।

    साजिद भी हो गए घर से आउट

    इस वीकेंड तो साजिद खान भी बिग बॉस हाउस से बाहर हो गए। सुम्बुल तौकीर खान, निमृत कौर अहलूवालिया और शिव ठाकरे सहित उनके कई घरवाले घोषणा सुनते ही रोते हुए दिखाई दिए। अपने विदाई भाषण में, साजिद रोते हुए हाथ जोड़कर बोले, 'जो मेरे किसी से भी झगडे हो, हाथ जोर से माफी मांगता हूं। लेकिन आप लोगो का बहुत सपोर्ट रहा।

    ये भी पढ़ें 

    Bigg Boss 16 Elimination: इस हसीना को सलमान खान करेंगे शो से बाहर! साजिद-अब्दु के बाद अब है इनकी बारी

    Bigg Boss 16: बिग बॉस से हुए बेघर, अब इस वजह से साथ आए अब्दु रोजिक और साजिद खान, वायरल हुई यह फोटो