Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Nysa Devgan: काजोल की बेटी नीसा के एयरपोर्ट लुक ने यूजर्स को किया हैरान, ट्रोल्स बोले- अजय देवगन के....

    By Tanya AroraEdited By: Tanya Arora
    Updated: Tue, 03 Jan 2023 05:57 PM (IST)

    Nysa Devgan Airport Look अजय देवगन और काजोल की लाडली नीसा देवगन फिल्मों में अपनी शुरुआत करने से पहले ही सोशल मीडिया स्टार बन चुकी हैं। हाल ही में एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं उनके बदले लुक ने यूजर्स को हैरान कर दिया और वह ट्रोल हो गईं।

    Hero Image
    Nysa Devgan Airport Look Goes Viral Kajol and Ajay Devgn Daughter Spotted With Friend Orhan Awatramani. Photo Credit/Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। Nysa Devgan Airport Look: 19 साल की नीसा देवगन बॉलीवुड के पॉपुलर किड्स में से एक हैं। उनकी अपने दोस्तों के साथ पार्टी करते हुए तस्वीरें आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल होती हैं। नीसा सिर्फ पॉपुलर ही नहीं, बल्कि काफी बोल्ड भी हैं। कुछ दिनों पहले ही नए साल का जश्न मनाते हुए उनकी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं, जिसमें अजय देवगन की बेटी के ट्रांसफॉर्मेशन ने हर किसी को हैरान कर दिया था। अब नीसा मुंबई लौट आई हैं, जहां उन्हें पैपराजी ने अपने कैमरे में कैप्चर किया। नीसा देवगन का बदला-बदला लुक देखकर सोशल मीडिया पर यूजर्स भी हैरान रह गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दोस्त के साथ मुंबई लौटीं नीसा देवगन

    दुबई में नए साल का जश्न मनाकर मुंबई लौटीं नीसा देवगन के इस वीडियो को सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। एयरपोर्ट पर नीसा अकेले नहीं, बल्कि अपने करीबी दोस्त ओरहान अवात्रामणि के साथ नजर आईं। इस दौरान नीसा देवगन रेड प्रिंटेड प्लाजो और व्हाइट रंग के डीप नेक टॉप में बेहद ही खूबसूरत लग रही थीं। हालांकि पैपराजी द्वारा कैप्चर किए जाने पर अजय देवगन की लाडली थोड़ा असहज हो गईं और उन्होंने ऑकवर्ड स्माइल करते हुए पैपराजी के नए साल के विशेष पर जवाब दिया। 19 साल की उम्र में नीसा देवगन के बदले लुक को देखकर सोशल मीडिया पर ट्रोल्स अलर्ट हो गए और उन्होंने काजोल की लाडली के बदले-बदले लुक को देखकर सवाल खड़े कर दिए।

    View this post on Instagram

    A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

    सोशल मीडिया इस वजह से ट्रोल हुईं नीसा देवगन

    नीसा देवगन के ट्रांसफॉर्मेशन को देखने के बाद यूजर्स ने उन पर निशाना साधा। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'ये बहुत ही अलग लग रही है। साफ दिख रहा है कि इन्होंने अपने चेहरे में बहुत बदलाव किए हैं'। एक दूसरे यूजर ने लिखा, 'इनकी प्लास्टिक की नाक है'। एक अन्य यूजर ने लिखा, 'हे भगवान अजय देवगन के भाग्य ही फूट गए हैं'। एक यूजर ने तो उनकी तुलना सलमान खान की हीरोइन रिमी सेन से करते हुए लिखा, 'ये बिलकुल हंगामा की रिमी सेन लग रही है'। तो किसी यूजर ने उनकी तुलना जाह्नवी कपूर से कर दी।

    इस फील्ड में हो चुका है नीसा देवगन का डेब्यू

    अजय देवगन और काजोल की लाडली बेटी नीसा देवगन भले ही फिल्मी पर्दे से अभी दूर हों, लेकिन फैशन की दुनिया में वह डेब्यू कर चुकी हैं। बीते साल उन्होंने मनीष मल्होत्रा की यंग जनरेशन कलेक्शन के लिए रैम्प वॉक किया था। नीसा देवगन असल जिंदगी में भी काफी फैशनेबल हैं। अपने फैशन से वह बड़ी-बड़ी एक्ट्रेसेज को मात देती हैं।

    यह भी पढ़ें: Nysa Devgn ने दोस्तों संग जमकर की न्यू ईयर पार्टी, ब्लैक ड्रेस में लगी बेहद खूबसूरत

    यह भी पढ़ें: Kajol Daughter Nyasa: दुनियाभर में फेमस है काजोल की बेटी नीसा देवगन, एक्ट्रेस ने कहा- लोग लेते हैं ऑटोग्राफ

    comedy show banner