Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss 16: फराह खान की पार्टी में प्रियंका ने इस कंटेस्टेंट से बनाई दूरी, शो के बाद भी कायम है दुश्मनी

    Bigg Boss 16 बिग बॉस सीजन 16 खत्म हो चुका है लेकिन कंटेस्टेंट के बीच की दूरियां अब भी कायम है। प्रियंका चहर चौधरी साजिद खान के इनवाइट पर फराह खान की पार्टी में शामिल जरूर हुईं लेकिन इस दौरान भी उन्होंने इस शख्स से दूरी बनाए रखी।

    By Tanya AroraEdited By: Tanya AroraUpdated: Tue, 14 Feb 2023 05:20 PM (IST)
    Hero Image
    Bigg Boss 16 Priyanka Chahar Choudhary Attended Farah Khan and Sajid Khan Party/[Photo Credit-Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। Bigg Boss 16: बिग बॉस सीजन 16 खत्म हो चुका है, इस सीजन को रैपर एमसी स्टैन के रूप में उनका विनर मिल गया है। हालांकि, उनका विनर बनना न तो कुछ कंटेस्टेंट्स को रास आया और ना ही बॉलीवुड के दबंग सलमान खान को।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हर साल सीजन खत्म होने के बाद जहां सलमान खान कंटेस्टेंट के साथ पार्टी करते हैं, तो वहीं इस बार वह ये पार्टी फराह खान ने आयोजित की। उनकी इस पार्टी में लगभग सभी बिग बॉस कंटेस्टेंट पहुंचे। बिग बॉस की सेकंड रनर अप प्रियंका चहर चौधरी ने भी फराह खान की पार्टी में शिरकत की, लेकिन उन्होंने इन कंटेस्टेंट से दूरी बनाए रखी।

    फराह खान की पार्टी में शामिल हुई थीं प्रियंका चहर चौधरी

    प्रियंका चहर चौधरी ने बिग बॉस से निकलने के बाद अपने को-कंटेस्टेंट्स के साथ जमकर पार्टी की। उन्होंने अर्चना गौतम, श्रीजिता डे के साथ जमकर पार्टी की और खूब एन्जॉय किया, जिसकी तस्वीरें उन्होंने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर शेयर की।

    फराह खान की पार्टी में भी प्रियंका एन्जॉय करती दिखाई दीं, जिसकी तस्वीरें खुद फराह खान ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की है। डायरेक्टर ने उड़ारिया एक्ट्रेस की फोटो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'प्रिटी इन पिंक', बिग बॉस पार्टी प्रियंका चहर चौधरी'। फराह खान की इस तस्वीर को शेयर करते हुए प्रियंका ने भी फराह खान का शुक्रिया अदा किया।

    प्रियंका ने इन सदस्यों से बनाई दूरी

    प्रियंका चहर चौधरी की एक तरफ जहां शो से निकलने के बाद साजिद खान से दोस्ती हुई। विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो शेयर की, जिसमें प्रियंका साजिद खान से फराह खान के घर का डायरेक्शन पूछती हुई नजर आ रही हैं।

    वह फराह खान की पार्टी में शामिल भी हुईं, लेकिन इस दौरान भी उन्होंने शो की तरह ही मंडली से 36 का आंकड़ा बनाए रखा। वह न तो उनके साथ एन्जॉय करती दिखाई दीं और ना ही मंडली के साथ उनकी कोई भी तस्वीर सोशल मीडिया पर सामने आई।

    View this post on Instagram

    A post shared by Farah Khan Kunder (@farahkhankunder)

    सलमान खान को प्रियंका पर हुआ गर्व

    आपको बता दें कि जब बिग बॉस 16 से अचानक प्रियंका चहर चौधरी बाहर हुईं, तो सलमान खान भी हैरान रह गए। कुछ देर तक तो वो भी ये यकीन नहीं कर पाए कि अच्छा गेम खेलने के बाद भी वह ट्रॉफी जीतने से कैसे पीछे रह गईं। विनर घोषित करने से पहले सलमान खान ने स्टेज पर प्रियंका की तारीफों के पुल बांधते हुए उन्हें बिग बॉस सीजन 16 का सच्चा विनर बनाया।

    यह भी पढ़ें: Bigg Boss 16: असली विनर प्रियंका कहां है? स्टैन के लिए रखी पार्टी में पड़ा खलल, फराह खान पर लोगों ने दागा सवाल

    यह भी पढ़ें: Archana Gautam: फहमान खान के साथ 'बेशर्म' हुईं अर्चना गौतम, फराह खान की पार्टी में गिराईं बिजलियां