Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Archana Gautam: फहमान खान के साथ 'बेशर्म' हुईं अर्चना गौतम, फराह खान की पार्टी में गिराईं बिजलियां

    By Karishma LalwaniEdited By: Karishma Lalwani
    Updated: Tue, 14 Feb 2023 11:43 AM (IST)

    Archana Gautam बिग बॉस को एमसी स्टैन के रूम में अपना 16वां विनर मिल चुका है। बिग बॉस के घर में 135 दिन बिना फोन और किसी भी लग्जरी के बिताने के बाद सभी कंटेस्टेंट्स ने फराह खान के घर पार्टी की।

    Hero Image
    File Photo of Fahmaan Khan and Archana Gautam

    नई दिल्ली, जेएनएन। Farah Khan Party for Bigg Boss 16 Contestants: फेमस रियलिटी शो बिग बॉस खत्म को नया विनर मिलने के बाद पार्टी का दौर शुरू हो चुका है। शो की टेम्पररी होस्ट रहीं फराह खान ने हाल ही में पार्टी थ्रो की, जिसमें 16वें सीजन के लगभग सभी कंटेस्टेंट्स पहुंचे। साथ ही कई सेलेब्स की भी मौजूदगी रही, जिन्होंने पार्टी में चार चांद लगा दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रियंका चौधरी से लेकर श्रीजिता डे तक, सभी बिग बॉस वालों ने फराह खान की पार्टी में धमाच मचा दिया। लेकिन अर्चना गौतम इन सबसे दो कदम आगे निकलीं। उन्होंने ऐसा डांस किया कि देखने वाले देखते ही रह गए।

    फराह खान की पार्टी में बिग बॉस कंटेस्टेंट्स

    फिल्ममेकर और कोरियोग्राफर फराह खान ने अपने इंस्टाग्राम पर कई वीडियो शेयर किए हैं। इस वीडियो में घर के अधिकांश सदस्य और विनर एमसी स्टैन नजर आ रहे हैं। साथ ही टेनिस स्टार सानिया मिर्जा भी नजर आ रही हैं। अर्चना गौतम ने भी अपनी प्रोफाइल पर कुछ वीडियो शेयर किए हैं, जिनमें से एक में उन्होंने सुम्बुल तौकीर खान (Sumbul Touqeer Khan) के कोस्टार और उनके बहुत अच्छे दोस्त फहमान खान (Fahman Khan) के साथ आग लगा देने वाली परफॉर्मेंस दी है।

    फहमान और अर्चना का रोमांटिक डांस

    अर्चना गौतम ने फहमान खान के साथ बेशर्म रंग गाने पर रोमांटिक डांस परफॉर्मेंस दी है। उनकी डांसिंग स्किल्स देखकर फैंस हैरान हैं।

    View this post on Instagram

    A post shared by Archana Gautam (@archanagautamm)

    एक ने कमेंट किया है कि अर्चना गौतम की हर शख्स के साथ केमेस्ट्री जंचती है। फिर चाहे वह बिग बॉस के अंदर हो या बाहर।

    अर्चना के डांस की तारीफ बस इसी कमेंट पर नहीं रुकती। लोगों ने उन्हें बिग बॉस में एंटरटेन करने के लिए भी धन्यवाद किया है। एक ने कहा, 'मजा दिला दिया अर्चना गौतम आपकी वजह से हिट हुआ है बिग बॉस सब लोग आपका वेट ही कर रहे थे और हिट हो आप मस्त रहा करो बिग बॉस की जीत आप हो।'

    यह भी पढ़ें:  बिग बॉस खत्म, अब शादी करने जा रहीं यह कंटेस्टेंट, इस विदेशी की बनेंगी दुल्हनिया

    यह भी पढ़ें: Pathaan Box Office Day 20: तीसरे सोमवार को लुढ़की पठान, दीपिका-शाह रुख की केमिस्ट्री ने कमाए इतने करोड़