Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss 16: शहनाज गिल की परफॉर्मेंस देख निमृत को हो गई थी जलन, बिग बॉस 13 के वीडियो पर ट्रोल हुईं 'निमो'

    Bigg Boss 16 Finale बिग बॉस 16 में निमृत ऐसी कंटेस्टेंट है जिनका नाम पहले दिन से ट्रेंड कर रहा है। ऐसे में अब बिग बॉस 13 की एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें शहनाज गिल और सिद्धार्थ शुक्ला भी दिखाई दिए।

    By Ruchi VajpayeeEdited By: Ruchi VajpayeeUpdated: Fri, 03 Feb 2023 12:05 PM (IST)
    Hero Image
    Bigg Boss 16 nimrit kaur ahluwalia was jealous after seeing Shehnaz Gill performance

    नई दिल्ली, जेएनएन। बिग बॉस 16 के फिनाले में अब बस कुछ ही दिन बचे हैं। शो में इस वीकेंड सुम्बुल तौकीर खान के बाहर होने के बाद अब घर में 6 सदस्य बचे हैं। शालीन भनोट, प्रियंका चाहर चौधरी, अर्चना गौतम, शिव ठाकरे, एमसी स्टैन और निमृत कौर अहलूवालिया। सोशल मीडिया पर इसे लेकर काफी बज है कि कौन ये शो जीतने वाला है। इसी बीच निमृत का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वायरल हुआ निमृत का पुराना वीडियो

    निमृत कौर अहलूवालिया बिग बॉस 16 में एंट्री के साथ ही कैप्टन बन गई थीं। कंटेस्टेंट भी लगातार आरोप लगाते रहे हैं कि बिग बॉस इन्हें लेकर काफी बायस्ड हैं। जब से निमृत को टिकट टू फिनाले मिला है तब से तो इस अवधारणा को और भी हवा मिल गई है। इसी बीच निमृत का थ्रोबैक वीडियो शेयर हो रहा है जिसमें वो शहनाज गिल की परफॉर्मेंस देखने के बाद मुंह बनाती नजर आ रही हैं।

    बिग बॉस 13 का है मामला

    दरअसल, ये वीडियो बिग बॉस सीजन 13 का है जब शहनाज गिल और सिद्धार्थ शुक्ला शो में परफॉर्म कर रहे थे। निमृत भी 'छोटी सरदारनी' की टीम के साथ बिग बॉस 13 में न्यू ईयर के मौके पर गई थीं। इस दौरान सिद्धार्थ ने शहनाज गिल से कहा कि वो सबको अपना गाना 'वहम' गाकर सुनाए और शहनाज ने ऐसा ही किया। पंजाब की इस कटरीना कैफ ने बड़े मजेदार अंदाज में अपना गाना सुनाया और डांस भी किया।

    लोग कर रहे ट्रोल

    लोगों ने इस वीडियो में नोटिस किया कि शहनाज की तारीफ होते देख निमृत को अच्छा नहीं लगा और उन्होंने मुंह बनाकर कुछ कहा। कुछ यूजर्स को लग रहा है कि निमृत को जलन हो गई। एक ने लिखा- ये बंदी किसी से भी जल सकती है। तो दूसरे ने उन्हें सपोर्ट करते हुए लिखा कि उन्होंने सिर्फ ये कहा कि ये अच्छा कर रही है, इसमें जलन कैसी।

    ये भी पढ़ें: Bigg Boss 16 Finale: प्रियंका और शिव शो में करेंगे शादी! इस बार वीकेंड का वार देख उड़ जाएंगे अंकित के भी होश

    ये भी पढ़ें: Bigg Boss 16 Elimination: सुम्बुल के एलिमिनेट होते ही मंडली पर फूटा लोगों का गुस्सा, बोले- पहले इस निमृत को...