Bigg Boss 16: निमृत के रूमर्ड ब्वॉयफ्रेंड को आया गुस्सा शालीन की लगाई क्लास, बोले- इसके संस्कार ही गलत...
Bigg Boss 16 निमृत कौर आहलूवालिया की मेंटल हेल्थ को लेकर हाल ही में शालीन भनोट ने उन्हें ताना मारा था। जिसके बाद अब निमृत के रूमर्ड ब्वॉयफ्रेंड को गुस्सा आ गया है और उन्होंने शालीन की परवरिश पर सवाल उठा दिए हैं।

नई दिल्ली, जेएनएन। बिग बॉस 16 की पहली फाइनलिस्ट निमृत कौर अहलूवालिया बन गई है। घरवालों का आरोप है कि वो शो कभी भी स्ट्रॉन्ग नजर नहीं आई और उन्हें सलमान खान और बिग बॉस की तरफ से कई बार वेकअप कॉल्स भी मिली। शो में कई बार निमृत ने अपने मेंटल हेल्थ को लेकर भी बात की और बताया कि कैसे वो क्लिनिकल डिप्रेशन से भी जूझती रही हैं। हाल ही में शालीन भनोट ने उनपर इसी बात को लेकर ताना मारा था।
निमृत को शालीन ने मारा था ताना
शालीन की बातें निमृत के रूमर्ड ब्वॉयफ्रेंड माहिर पांधी को अच्छी नहीं लगी और उन्होंने बॉलीवुड बबल को दिए अपने इंटरव्यू में शालीन भनोट पर जमकर अपनी भड़ास निकाली। माहिर वे कहा, 'शालीन ने कितनी आसानी से ताना मारा था। उसके लिए मानसिक स्वास्थ्य कुछ भी नहीं है, लेकिन चिकन बहुत जरूरी मुद्दा था। आप कल्पना कर सकते है?'
भड़के निमृत के रूमर्ड ब्वॉयफ्रेंड
उन्होंने आगे कहा, 'मेंटल हेल्थ कितना जरूरी है आप इसकी कल्पना कर सकते हैं। पर शालीन ने जो बात कही वो बेवकूफी से भरी हुई है। मैं उसे दोष भी नहीं देता ये उसकी परवरिश का दोष है। मैं सिर्फ उस सोच को गलत ठहरा रहा हूं किसी हद तक हमें बदलना पड़ेगा तब जाकर समाज में मानसिक स्वास्थ्य को लेकर लोगों का अप्रोच चेंज होगा।'
बिग बॉस पर भी साधा निशाना
माहिर ने आगे कहा, 'अगर आपको याद हो, तो यह क्लिप वायरल हुई थी, जहां निमृत कौर कन्फेशन रूम के अंदर गई थी। वह रोती रही और वह बिग बॉस से कहती रही कि प्लीज से आप किसी को मत दिखाइएगा, इसे टेलीकास्ट मत करिएगा। वह बार-बार गिड़गिड़ाती रही कि मुझे एक ऐसी जगह दो जहां मैं चैन से रो सकूं और वह टीवी पर प्रसारित न हो। लेकिन उन्होंने इसे आउट कर दिया और यह गलत था। वे अपना काम कर रहे हैं, मैं उन्हें दोष नहीं देता, वे चाहते हैं कि टीआरपी बढ़े, और वे चाहते हैं कि लोग इसे देखें।'
मेंटल हेल्थ से जूझ रही हैं निमृत
निमृत के को-एक्टर रह चुके माहिर कहते हैं, 'मैंने उसे ऐसी स्थितियों में देखा है जहां उसे पैनिक अटैक का सामना करना पड़ा था, लेकिन वह लोगों को यह नहीं बताना चाहती। क्योंकि लोग मानसिक स्वास्थ्य को नहीं समझते। उसे कहा गया कि दवाइयां लो और सो जाओ ठीक हो जाएगा सब। इस तरह उसकी हालत और खराब हो गई।'
ये भी पढ़ें
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।