Bigg Boss 16: Abdu Rozik और साजिद खान की होगी वापसी, सलमान खान होस्ट करेंगे इस सीजन का आखिरी वीकेंड का वार?
Bigg Boss 16 साजिद खान और अब्दु रोजिक की बिग बॉस 16 में वापसी होने वाली है। इसके साथ ही सलमान खान शूट करने वाले हैं इस सीजन का आखिरी वीकेंड का वार। शो को उसका पहला फाइनलिस्ट मिल चुका है।
नई दिल्ली, जेएनएन। बिग बॉस 16 में इस बार का वीकेंड का वार कई मायनों में खास होने वाला है। पिछले हफ्ते शो से बाहर हो चुके अब्दु रोजिक और साजिद खान एक बार फिर बीबी 16 में नजर आने वाले हैं तो वहीं इस सीजन में आखिरी बार सलमान खान वीकेंड का वार में कंटेस्टेंट्स की क्लास लगाते दिखाई देंगे। आज हम फैंस को काफी सारी ब्रेकिंग न्यूज एक साथ देने वाले हैं।
अब्दु-साजिक की होगी वापसी
सबसे पहले बात अब्दु रोजिक और साजिद खान की, तो ये इन प्यारी सी जोड़ी एक बार फिर बिग बॉस 16 में दिखाई देगी। तो जो भी इन्हें मिस कर रहे थे उन्हें ये प्यारी सी जुगलबंदी फिर से देखने को मिलने वाली है। खबर है कि अब्दु रोजिक और साजिद वीकेंड का वार में इस बार नजर आने वाले हैं। अब्दु यहां अपना गाना 'प्यार' का प्रमोशन करने आएंगे।
सलमान खान आखिरी बार वीकेंड का वार में आएंगे नजर?
दूसरी तरफ इस सीजन के लिए सलमान खान आखिरी बार वीकेंड का वार शूट करेंगे। इसके बाद वो सीधे फिनाले वाले दिन नजर आएंगे। इसके बीच में दो हफ्ते सलमान खान की जगह कोई और सेलेब शो को होस्ट करेगा। हालांकि फैंस में इसे लेकर कोई खास एक्साइटमेंट नहीं हैं क्योंकि दर्शकों को बिग बॉस का मतलब सलमान खान ही समझ आता है।
फराह खान करेंगी सलमान को रिप्लेस
रिपोर्ट्स के मुताबिक सलमान खान की जगह दो नामों की चर्चा थी जो कि बिग बॉस 16 को दो हफ्तों के लिए होस्ट करने वाले थे पर अब फराह खान के नाम पर मुहर लग चुकी है। फराह पिछले दिनों ही अपने भाई साजिद खान से मिलने के लिए घर में एंटर हुई थीं। उन्होंने बताया कि इस बार का सीजन बहुत ही खास है और वो इसे रोज देखती हैं।
निमृत बनीं पहली फाइनलिस्ट
सलमान खान अब सीधे फिनाले में दिखाई देंगे। दरअसल, हुआ ये कि शो को कुछ हफ्तों का एक्सटेंशन मिला लेकिन सलमान खान की कुछ प्रायर कमिटमेंट है जिसे पूरा करने के लिए उन्हें बिग बॉस से ब्रेक लेना ही पड़ेगा। साथ ही इस सीजन की पहली फाइमलिस्ट बन गई है निमृत कौर।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।