Bigg Boss 16: प्रियंका को हराकर फाइनल में पहुंची टीवी की ये फेमस बहू, भड़के लोग बोले- बड़े बायस्ड हो बिग बॉस
Bigg Boss 16 Finalist बिग बॉस को उसका पहला फाइनलिस्ट मिल चुका है। इसके साथ ही शुरू हो गया लोगों का बिग बॉस को बायस्ड कहने का सिलसिला। लोगों ने आरोप लगाया कि मंडली को खास फेवर दिया जाता है।
नई दिल्ली, जेएनएन। Bigg Boss 16 Finalist: निमृत कौर अहलूवालिया बिग बॉस 16 की पहली फाइनलिस्ट बन गई हैं। इसके साथ ही कैप्टेंसी भी शिव के बाद सीधे निमृत के हाथ आ गई है। लेटेस्ट प्रोमो में हम देख सकते हैं कि कैसे बिग बॉस एक टास्क देते हैं कि अगर कोई कंटेस्टेंट निमृत से कैप्टेंसी लेता है तो फिनाले में पहुंच जाएगा और नहीं तो निमृत सभी को मात देकर पहली फाइनलिस्ट बन जाएंगी।
निमृत ने दी प्रियंका को मात?
सोशल मीडिया पर बिग बॉस 16 में हर एक हलचल ट्रेंड करने लग जाती है। ऐसे में टिकट टू फिनाले टास्क में निमृत कौर का जीत जाना लोगों को पसंद नहीं आ रहा है। लोग बिग बॉस को बायस्ड बता रहे हैं और पूछ रहे हैं कि निमृत पर इतने मेहरबान क्यों हो? दर्शकों का आरोप है कि बिग बॉस के मेकर्स जानबूझकर ऐसे टास्क दे रहे हैं, क्योंकि वे जानते हैं कि मंडली निमृत को कप्तान बनाने के लिए कुछ भी कर सकती है और इसलिए वह खुद ही फिनाले तक पहुंच जाएगी।
पहली फाइनलिस्ट बनीं निमृत
सोशल मीडिया पर प्रियंका चाहर चौधरी की पंचलाइन के साथ छोटी सरदारनी को ट्रोल किया जा रहा, 'निमृत अकेली कभी ना खेली'। इसके अलावा एक यूजर ने लिखा- बिग बॉस आपने एक बार फिर से मंडली की साइड ले ली,कभी तो इन्हे खुद खेलने दिया करो तभी असलियत सामने आएगी'।
बिग बॉस पर लोग हुए खफा
याद दिला दें कि निमृत ही घर में एंट्री करने वाली पहली कंटेस्टेंट थीं और उन्हें ही पहला कैप्टन बनाया गया था। पहले हफ्ते में लोगों ने उनके गेम की काफी तरीफ भी की थी। इसके बाद निमृत दिखना बंद हो गईं। उन्होंने साजिद खान की मंडली ज्वाइन कर ली और शिव की अच्छी दोस्त भी बन गईं। हाल ही में घर में आए निमृत के पापा ने उनसे कहा कि वो मंडिल छोड़ दें और प्रियंका के साथ मिलकर खेलें। इसके बदले उन्हेंने अपने पापा से ही लड़ाई कर ली थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।