Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss 16: 'खुद को समझती क्या हो...'? सुम्बुल का मजाक उड़ाने पर सलमान खान ने लगाई अर्चना गौतम की क्लास

    Bigg Boss 16 पिछले दिनों के टास्क में अर्चना गौतम ने सुम्बुल के लुक्स को लेकर कमेंट कर दिया था। वीकेंड का वार में सलमान खान ने इसे लेकर अर्चना गौतम की क्लास लगा दी। अर्चना ने शालीन को भी कुत्ते जैसी शक्ल वाला बताया था।

    By Ruchi VajpayeeEdited By: Updated: Sat, 03 Dec 2022 11:54 AM (IST)
    Hero Image
    Bigg Boss 16, host Salman Khan got angry at Archana Gautam

    नई दिल्ली, जेएनएन। Bigg Boss 16: 'वीकेंड का वार' एपिसोड में सलमान खान सभी कंटेस्टेंट की क्लास लगाते हुए नजर आने वाले हैं। सलमान खान बारी-बारी सभी घरवालों से मुखातिब होंगे। एक तरफ जहां वो टीना-शालीन के बीच प्यार है या दोस्ती है इस राज से पर्दा उठाएंगे तो दूसरी तरफ प्रियंका और अंकित के बीत भी सुलह कराते नजर आएंगे। सबसे ज्यादा जिसकी बैंड बजेगी वो हैं अर्चना गौतम..

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सलमान खान ने लगाई क्लास

    बीबी 16 के नए प्रोमो में सलमान खान, अर्चना गौतम को लोगों के कैरेक्टर के बारे में बात करने  उनके लुक्स के लिए उन्हें शेमिंग करने के लिए लताड़ लगते हैं। सलमान, सुम्बुल तौकीर के लिए एक स्टैंड लेते हैं और पूछते हैं, 'अर्चना आप आजकल कुछ ज्यादा ही ऊंचा उड़ रही हैं, जो बातें आपने सुम्बुल के लिए कही थी, वह शक्ल देखकर रानी राजा बनाओ भैया। भारत में हर कोई इस चेहरे को जानता है और इस चेहरे की वजह से कई लोग उसे जानते हैं। तुम अपने आप को क्या समझती हो? तुमने तो शालीन के लिए भी कमेंट कर दिया कि उसका चेहरा कुत्ते जैसा है।' हालांकि अर्चना आगे इस पर सफाई देते हुए कहा कि, 'सर मैंने इसे मजाक में कहा, और कुछ नहीं।'

    अर्चना गौतम की लगी फटकार

    जैसा कि सलमान खान, अर्चना के साथ शालीन के बारे में बात कर रहे थे, बाद में टोक दिया और खुलासा किया कि वह उस कमेंट के बारे में कुछ कहना चाहेंगे जो अर्चना ने उनसे आगे कहा था। सलमान ने शालीन से रुकने के लिए कहा और उन्हें बोलने नहीं दिया, उन्होंने कहा 'अभी नहीं शालीन, अभी नहीं मैंने कहा..., मैंने कहा अभी नहीं!'।

    शालीन को भी नहीं बख्शा

    आज के एपिसोड में हम देखेंगे कि सलमान खान कंटेस्टेंट से अगले प्रतियोगी को नॉमिनेट करने के लिए कहेंगे जिसे वे आज के एपिसोड में शो से बाहर देखना चाहते हैं। सुम्बुल और अर्चना इस टास्क में शालीन का नाम लेंगे क्योंकि वे चाहते हैं कि वह शो से बाहर हो जाए। 

    ये भी पढ़ें

    Khesari Lal Yadav पर भड़कीं ये सिंगर, बोलीं- पैसों के लिए जब खुद गंदे गानों पर नाचते हो तब नहीं सोचा बेटी का?

    Red Sea Film Festival 2022: शाह रुख खान को देख खुशी से चिल्लाने लगीं हॉलीवुड स्टार शेरोन स्टोन, देखें VIDEO