Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Big boss 16 Highlights: शिव बने बिग बॉस घर के नए राजा, अर्चना को बनाया महामंत्री

    By Jagran NewsEdited By: Aditi Yadav
    Updated: Tue, 22 Nov 2022 02:49 AM (IST)

    बिग बॉस 16 जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है वैसे-वैसे घरवालों के बीच एक से बढ़कर एक ड्रामा देखने को मिल रहा है। बीते दिनों जहां साजिद पूरे घर के राजा बने हुए थे। वहीं अब उनको इस गद्दी से हटा दिया गया है और शिव को नया राजा बनाया है।

    Hero Image
    Bigg Boss 16 Highlights, Shiv, Bigg Boss

     नई दिल्ली, जेएनएन। Big boss 16 Highlights: सोमवार को 'बिग बॉस 16' का 51वें एपिसोड प्रसारित हुआ। शो के इस नए हफ्ते की शुरुआत काफी शानदार रही, लेकिन आखिर में आते आते साजिद खान का गुस्सा घरवालों के लिए सिरदर्द बनाता नजर आया। प्रियंका से लड़ाई के बाद साजिद खान इतने ज्यादा भन्ना गए कि वह घर में जोर-जोर से चिल्लाने लगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुम्बुल बनना चाहती है घर का अगला कैप्टन

    सुम्बुल ने साजिद यानी राजा से रूम 3 में जाना की बात कही। सुम्बुल का कहना है कि- मैं गलत नजर आ रही हूं। मुझे कैप्टन बनना है। साजिद कहते हैं- किसने तुम्हें सेव किया? सुम्बुल से साजिद ने कहा- सबके दोगलेपन का समझ नहीं आता, तुम लोगों का नॉमिनेशंस में बुरा हाल क्यों हो जाता है? क्या तुम्हें खुद पर भरोसा नहीं है? तुम गौतम 2 मत बनो।

    अंकित ने दिए अब्दू को खतरनाक टास्क

    नए हफ्ते में बिग बॉस ने सभी घर वालों के बीच एक टास्क करवाया जिसमे राजा यानी साजिद खान की टीम के सेवक अब्दु रोजिक, निमृत कौर अहलूवालिया, शिव ठाकरे और एमसी स्टैन शामिल रहे। वहीं दूसरी तरह 'गुलामों' की टीम यानी प्रियंका, अंकित गुप्ता, सौंदर्या और अर्चना गौतम एक साथ नजर आए। यह टास्क था साजिद के लिए अपनी सत्ता फिर से बरकरार रखना, यदी वह हार गए तो प्रियंका और अंकित की टीम यानी गुलामों का राज होगा। ऐसे में अंकित ने अब्दू रोजिक को कच्चे अंडे खाने के लिए कहा।

    जिसे अब्दू ने कंप्लीट किया। इसके बाद अंकित ने 5 मिनट में दो लीटर पानी पीने के लिए कहा। इस पर संचालक ने मना कर दिया कि अब्दू की हेल्थ के चलते वह इस टास्क को मना करते हैं। संचालन को लेकर प्रियंका की उनकी बहस हो गए। वहीं अंकित नाराज होते हैं कि साजिद हर टास्क को रद्द करवा रहे हैं। इसीलिए वह इस टास्क को नहीं खेलेंगे। इस पर अंकित ये हार जाते हैं और अब्दू भी अगले राउंड में बढ़ते हैं।

    घर के नए राजा बने शिव

    बिग बॉस ने शिव और अब्दू में से किसी एक को राजा बनने का मौका दिया और इसका फैसला सौंदर्या, शिव और टीना के हाथों में आया। तीनों ने मिलकर शिव को राजा बनाया। इसी के साथ शिव घर के नए राजा बनते हैं। राजा बनने के बाद शिव ने अर्चना को महामंत्री बनाने की बात कहते है। इतना ही नहीं वह अर्चना के साथ ड्यूटी डिस्कस करते हैं।

    यह भी पढ़ें- Bigg Boss 16 Captaincy Task: कैप्टेंसी टास्क में साजिद खान ने चली ऐसी चाल, गुस्से में तमतमाए प्रियंका और अंकित