Big boss 16 Highlights: शिव बने बिग बॉस घर के नए राजा, अर्चना को बनाया महामंत्री
बिग बॉस 16 जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है वैसे-वैसे घरवालों के बीच एक से बढ़कर एक ड्रामा देखने को मिल रहा है। बीते दिनों जहां साजिद पूरे घर के राजा बने हुए थे। वहीं अब उनको इस गद्दी से हटा दिया गया है और शिव को नया राजा बनाया है।
नई दिल्ली, जेएनएन। Big boss 16 Highlights: सोमवार को 'बिग बॉस 16' का 51वें एपिसोड प्रसारित हुआ। शो के इस नए हफ्ते की शुरुआत काफी शानदार रही, लेकिन आखिर में आते आते साजिद खान का गुस्सा घरवालों के लिए सिरदर्द बनाता नजर आया। प्रियंका से लड़ाई के बाद साजिद खान इतने ज्यादा भन्ना गए कि वह घर में जोर-जोर से चिल्लाने लगे।
सुम्बुल बनना चाहती है घर का अगला कैप्टन
सुम्बुल ने साजिद यानी राजा से रूम 3 में जाना की बात कही। सुम्बुल का कहना है कि- मैं गलत नजर आ रही हूं। मुझे कैप्टन बनना है। साजिद कहते हैं- किसने तुम्हें सेव किया? सुम्बुल से साजिद ने कहा- सबके दोगलेपन का समझ नहीं आता, तुम लोगों का नॉमिनेशंस में बुरा हाल क्यों हो जाता है? क्या तुम्हें खुद पर भरोसा नहीं है? तुम गौतम 2 मत बनो।
.@TouqeerSumbul ne liya hai ek nirnay ki banna chaahti hai woh agli captain. What are your thoughts on the same? 😬#BB16 #BiggBoss16 #BiggBoss @BeingSalmanKhan
— ColorsTV (@ColorsTV) November 21, 2022
अंकित ने दिए अब्दू को खतरनाक टास्क
नए हफ्ते में बिग बॉस ने सभी घर वालों के बीच एक टास्क करवाया जिसमे राजा यानी साजिद खान की टीम के सेवक अब्दु रोजिक, निमृत कौर अहलूवालिया, शिव ठाकरे और एमसी स्टैन शामिल रहे। वहीं दूसरी तरह 'गुलामों' की टीम यानी प्रियंका, अंकित गुप्ता, सौंदर्या और अर्चना गौतम एक साथ नजर आए। यह टास्क था साजिद के लिए अपनी सत्ता फिर से बरकरार रखना, यदी वह हार गए तो प्रियंका और अंकित की टीम यानी गुलामों का राज होगा। ऐसे में अंकित ने अब्दू रोजिक को कच्चे अंडे खाने के लिए कहा।
#AnkitGupta ke tasks ko sunkar #AbduRozik raised his objection. Kya ab Bigg Boss ke ghar mein phail jaayegi ashaanti? 🤯😱#BB16 #BiggBoss16 #BiggBoss @BeingSalmanKhan pic.twitter.com/OAxaDTlOIZ
— ColorsTV (@ColorsTV) November 21, 2022
जिसे अब्दू ने कंप्लीट किया। इसके बाद अंकित ने 5 मिनट में दो लीटर पानी पीने के लिए कहा। इस पर संचालक ने मना कर दिया कि अब्दू की हेल्थ के चलते वह इस टास्क को मना करते हैं। संचालन को लेकर प्रियंका की उनकी बहस हो गए। वहीं अंकित नाराज होते हैं कि साजिद हर टास्क को रद्द करवा रहे हैं। इसीलिए वह इस टास्क को नहीं खेलेंगे। इस पर अंकित ये हार जाते हैं और अब्दू भी अगले राउंड में बढ़ते हैं।
घर के नए राजा बने शिव
बिग बॉस ने शिव और अब्दू में से किसी एक को राजा बनने का मौका दिया और इसका फैसला सौंदर्या, शिव और टीना के हाथों में आया। तीनों ने मिलकर शिव को राजा बनाया। इसी के साथ शिव घर के नए राजा बनते हैं। राजा बनने के बाद शिव ने अर्चना को महामंत्री बनाने की बात कहते है। इतना ही नहीं वह अर्चना के साथ ड्यूटी डिस्कस करते हैं।
.@ShivThakare9 bane hai Bigg Boss ke ghar ke naye captain. Kya woh praja ke hit mein kar paayenge duties aur rooms ke allocation? 😦#BB16 #BiggBoss16 #BiggBoss @BeingSalmanKhan pic.twitter.com/kxxaSghdIu
— ColorsTV (@ColorsTV) November 21, 2022
यह भी पढ़ें- Bigg Boss 16 Captaincy Task: कैप्टेंसी टास्क में साजिद खान ने चली ऐसी चाल, गुस्से में तमतमाए प्रियंका और अंकित
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।