Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss 16 Highlights: शालीन भनोट ने किया 'बिग बॉस 16' छोड़ने का ऐलान, टीना दत्ता से भी टूटा रिश्ता

    Bigg Boss 16 Highlights  टीना दत्ता और शालीन भनोट के बीच दूरियां बढ़ने लग गई हैं। इसके पीछे सुम्बुल तौकीर कारण बनकर सामने आई है। घर में एक नई लव स्टोरी टूटने की कगार पर है क्योंकि शालीन ने घर छोड़कर जाने का फैसला कर लिया है।  

    By Ruchi VajpayeeEdited By: Updated: Fri, 18 Nov 2022 11:40 PM (IST)
    Hero Image
    Bigg Boss 16 Highlights, Shalin Bhanot, Tina Datta

    नई दिल्ली, जेएनएन। बिग बॉस 16 के इस बार के शुक्रवार का वार का पूरा एपिसोड लड़ाई की भेंट चढ़ गया। शालीन भनोट और एमसी स्टैन के झगड़े का असर ये हुआ कि शालीन ने शो से बाहर जाने का फैसला कर लिया है। इसके एवज में वो शो के मेकर्स को हर्जाना देने के लिए भी तैयार हो गए है। टीना और शालीन के बीच अब दूरियां आ गई हैं। शालीन लगातार बोल रहे हैं कि टीना ने उनके साथ गेम खेला है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शालीन-टीना के बीच हुई लड़ाई

    शुक्रवार का वार में शालीन रोते हुए भी नजर आए। उनका लगातार यहीं कहना था कि टीना ने उनके साथ गेम खेला है। शालीन ने साफ कहा कि वो जिंदगी में कभी भी टीना की शक्ल नहीं देखेंगे। हालांकि इस झगड़े में जिसने आग लगाई है वो हैं प्रियंका चाहर और अंकित गुप्ता है। ऐसा बिग बॉस भी मानते हैं क्योंकि उन्होंने शालीन से कहा कि घर में कुछ लोग सिर्फ झगड़ा भड़का रहे हैं जिसमें प्रियंका शामिल है।

    View this post on Instagram

    A post shared by ColorsTV (@colorstv)

    बिग बॉस ने जमकर लगाई लताड़

     एपिसोड की शुरुआत लड़ाई से हुई। घर में सभी एक-दूसरे से लड़ रहे थे। इसी बीच प्रियंका इस विवाद में कूद पड़ीं और कहने लगीं कि अगर शिव और स्टैन बाहर नहीं जाएंगे तो हम भी चले जाएंगे। प्रियंका ने काफी तमाशा लगाया घर में। जिसके बाद बिग बॉस ने टीना, शालीन और एमसी स्टैन को अपने रूम में बुलाया। उन्होंने तीनों से बात की और गाली देने के लिए लताड़ लगाई।

    शालीन छोड़कर जाएंगे शो?

    बिग बॉस ने टीना को कहा कि वो फैसला सुनाए कि जो भी हुआ वो गलत था या सही? इसी बीच टीना और शालीन आपस में भिड़ गए। दोनों के बीच बहस शुरू हो गई। टीना ने साफ कहा कि उस दौरान दोनों ही गलत थे लेकिन शालीन को गाली नहीं देनी चाहिए। जिसे सुनकर शालीन भड़क गए और उन्होंने कहा कि वो शो छोड़कर जाना चाहते हैं। 

    View this post on Instagram

    A post shared by ColorsTV (@colorstv)

    बिग बॉस को शालीन ने दी धमकी

    वहीं शो के प्रोमो में दिखाया गया कि सलमान खान ने कैसे शालीन को लताड़ लगाई। उन्होंने पूछा कि गाली क्यों दे रहे थे तुम दोनों। जिसके बाद शालीन ने कहा कि अगर स्टैन बाहर नहीं गए तो वो शो छोड़कर चले जाएंगे। सलमान खान ने जवाब में कहा कि तो क्या करोगे जाओ मार डालो स्टैन को! जिसके बाद शालीन, सलमान खान की शक्ल देखने लगे। 

    View this post on Instagram

    A post shared by ColorsTV (@colorstv)

    टीना-शालीन का हुआ ब्रेकअप

    दूसरी तरफ सलमान खान ने सुम्बुल और शालीन की दोस्ती पर भी सवाल उठाए। सलमान खान ने सुम्बुल से कहा कि वो शालीन को लेकर ऑब्सेस्ड हैं। टीना ने भी इस मामले में सलमान खान का साथ दिया। इस दौरान भी साफ नजर आया कि टीना और शालीन के बीच दूरियां और बढ़ गई हैं। 

    ये भी पढ़ें

    Bigg Boss 16: गौतम विग ने छुपाई तलाक की बात, अब सामने आई एक्स वाइफ ने सौंदर्या शर्मा को जमकर सुनाई खरी-खोटी

    Giorgia Andriani का नया गाना 'दिल जिससे जिंदा है' रिलीज, फैंस ने बताया नोरा फतेही का कंपाइलेशन, देखें वीडियो