Bigg Boss 16 Grand Finale: फिनाले से पहले कंटेस्टेंट्स के बीच छिड़ी बड़ी जंग, उल्टी गिनती हुई शुरू
Bigg Boss 16 Grand Finale बिग बॉस सीजन 16 खत्म होने में बस अब कुछ ही समय बाकी है ऐसे में घर में मौजूद सभी कंटेस्टेंट के बीच जीत की जंग छिड़ गई है।इस पूरे सीजन में क्या कुछ खास हुआ और किसने किसको मात दी जानिए पूरी डिटेल्स।
नई दिल्ली, जेएनएन। Bigg Boss 16 Grand Finale: बिग बॉस सीजन 16 अपने पीक पर पहुंच चुका है। सलमान खान के इस विवादित शो को खत्म होने में महज कुछ दिन बाकी है, ऐसे में घर में बचे सभी कंटेस्टेंट्स ट्रॉफी पर अपनी नजरें गड़ाए हुए हैं। बिग बॉस का गेम अब उस लेवल पर पहुंच चुका है, जहां कंटेस्टेंट एक-दूसरे पर बिल्कुल भी तरस नहीं खा रहे हैं और एक-दूसरे को जमकर टॉर्चर कर रहे है।
खास बात ये है कि इस सीजन में बिग बॉस भी कंटेस्टेंट्स के साथ जमकर खेल रहे हैं, तो चलिए बिना देरी किए सभी कंटेस्टेंट की जर्नी पर एक नजर डालते हैं और ग्रैंड फिनाले में क्या कुछ खास होगा इसके बारे में जानते हैं।
शो को खत्म होने में बस बचे हैं इतने दिन
बिग बॉस के शानदार ग्रैंड फिनाले की शुरुआत का हर किसी को बेसब्री से इंतजार है। फैंस अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट को शो का फाइनलिस्ट बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। 1 अक्टूबर को शुरू हुआ ये सीजन अब अपने अंतिम पड़ाव पर है और कलर्स के सबसे विवादित शो की अब उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है।
इस सीजन का ग्रैंड फिनाले 12 फरवरी 2023 रविवार को होने वाला है। इस शो को खत्म होने में बस अब 9 दिन बाकी रह गए हैं, ऐसे में बिग बॉस बचे हुए दिनों में सदस्यों के साथ खूब गेम खेल रहे हैं।
यहां पर आप देख सकते हैं ग्रैंड फिनाले
अगर आप बिग बॉस के फैन हैं और अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट की अपडेट लेना चाहते हैं, तो निराश होने की बिल्कुल जरूरत नहीं है। आपको बिग बॉस का ग्रैंड फिनाले देखने के लिए टीवी के सामने बैठने की जरूरत नहीं है।
आप कलर्स टीवी की साथ-साथ उनके ओटीटी प्लेटफॉर्म वूट पर भी इसका आनंद ले सकते हैं। ग्रैंड फिनाले टीवी और वूट दोनों पर ही 9 बजे के करीब शुरू होगा, जो करीब 12 बजे तक चलेगा। ग्रैंड फिनाले की कमान एक बार फिर सलमान खान संभालेंगे।
16 सेलिब्रिटी कंटेस्टेंट के साथ शुरू हुआ था ये सफर
बिग बॉस सीजन 16 का ये सफर 16 कंटेस्टेंट के साथ शुरू हुआ था। इस साल के सीजन में दिलचस्प बात ये रही कि वाइल्ड कार्ड एंट्रीज से बिग बॉस ने अपने शो को बिल्कुल भी बोरिंग नहीं बनाया। इस सीजन में बिग बॉस न सिर्फ खुद खेले हैं, बल्कि उन्होंने सोशल मीडिया पर भी अपनी नजर गड़ाकर रखी।
इस सीजन में जिस चीज को लोगों ने सबसे ज्यादा एन्जॉय किया, वो थी कंटेस्टेंट्स और बिग बॉस के बीच की जुगलबंदी। बिग बॉस के कंटेस्टेंट के हर दांव को पलटकर रख दिया और उनकी प्लानिंग धरी की धरी रख गई। 16 कंटेस्टेंट में अब शो में सिर्फ 7 कंटेस्टेंट बाकी हैं, जिनका गेम दर्शकों को काफी पसंद आया है।
ये हैं बिग बॉस के टॉप फाइनलिस्ट
बिग बॉस सीजन 16 के टॉप फाइनलिस्ट कंटेस्टेंट की बात करें तो बिग बॉस ने निमृत कौर अहलूवालिया को इस सीजन का सबसे पहला फाइनलिस्ट बना दिया था। सोशल मीडिया पर बिग बॉस और निमृत दोनों को काफी ट्रोलिंग झेलनी पड़ी। यूजर्स ये कहते दिखे कि निमृत को ये टिकट खैरात में मिली है।
निमृत के अलावा जिन कंटेस्टेंट ने फिनाले के आखिरी वीक में अपनी जगह बनाई है, उसमें प्रियंका, अर्चना और शालीन शामिल हैं। फिलहाल सुम्बुल, शिव और एमसी स्टैन नॉमिनेट हैं, लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो एमसी स्टैन और शिव में से कोई पांचवां फाइनलिस्ट होगा।
इस कंटेस्टेंट के जीतने के हैं हाई चांसेस
सोशल मीडिया पर वैसे तो हर कोई अपने पसंदीदा खिलाड़ी को वोट कर रहा है, लेकिन प्रियंका चहर चौधरी सबसे ज्यादा चर्चा में बनी हुई हैं।
शो से जुड़े शेखर सुमन तो उनकी जीत की हिंट दे ही चुके हैं, लेकिन गौहर खान से लेकर अली गोनी और राजीव अदातिया, काम्या पंजाबी, रुबीना दिलैक सहित कई कंटेस्टेंट ऐसे हैं, जिन्हें लगता है कि इस सीजन की ट्रॉफी और प्राइज मनी प्रियंका चहर चौधरी ही जीतेंगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।