नई दिल्ली, जेएनएन। टीना दत्ता और शालीन भनोट, जो कुछ हफ्ते पहले तक करीब आ रहे थे, आज आमने-सामने हैं। वीकेंड का वार पर सलमान खान ने इन दोनों की जमकर क्लास लगाई है। इन दोनों ने मिलकर सौंदर्या शर्मा के कैरेक्टर की धज्जियां उड़ाई है। शालीन ने कहा कि घर से बेघर होने से पहले गौतम ने उन्हें सौंदर्या की दुबई ट्रिप के बारे में बताया था। अब घर से बाहर निकल चुके गौतम ने शालीन और टीना की पोल खोल दी है।
गौतम ने खोली टीना की पोल
गौतम ने ई-टाइम्स से बात करते हुए कहा कि, 'शालीन और मैं एक कॉमन फ्रेंड के बारे में बात कर रहे थे जब सौंदर्या ने बातचीत सुनी और हमें बताया कि वह कॉमन फ्रेंड को जानती हैं। मैंने शालीन से पूछा कि क्या सौंदर्या उस लड़के के साथ रिलेशनशिप में थी और उसने इनकार कर दिया। हालांकि, उन्होंने कहा कि वह सौंदर्या के बारे में बहुत कुछ जानते हैं और घर से बाहर निकलने के बाद मुझे बताएंगे। बस इतना ही था। मुझे समझ नहीं आता कि ये लोग मेरा नाम क्यों घसीट रहे हैं।
टीना ने की सौंदर्या के बारे में गलत बात
उन्होंने आगे कहते हैं, 'एक महिला को दूसरी महिला के बारे में बुरा बोलते देखना बहुत ही बुरा है। टीना जलती है क्योंकि सौंदर्या और शालीन फिर से दोस्त बन रहे हैं। उनकी हताशा की कल्पना कीजिए कि वे इस तरह की बकवास का सहारा ले रही हैं। उनके पास मुद्दे खत्म हो गए हैं।'
शालीन को भी किया बेनकाब
गौतम का दावा है कि वह पहली बार सौंदर्या से बिग बॉस के घर के अंदर मिले थे और टीना के किए गए इस दावे को भी खारिज कर दिया कि उन्होंने शो में एंट्री से पहले शालीन के साथ मिलकर प्लानिंग की थी। वे कहते हैं, ''बिग बॉस 16 से करीब चार महीने पहले मैं शालीन भनोट से एक कॉमन फ्रेंड की पार्टी में करीब 15 मिनट के लिए मिला था। तब तक बिग बॉस का कोई सीन ही नहीं था।
'मुझे सौंदर्या के बारे में चीजें कैसे पता चलेंगी, जैसा कि टीना ने दावा किया है, अगर मैं उनसे पहली बार बीबी हाउस के अंदर मिला था? अगर मुझे इतना पता था तो मैंने किसी भी इंटरव्यू में इसका जिक्र क्यों नहीं किया?'
श्रीजिता ने लगाई थी सौंदर्या-गौतम के बीच आग?
हाल ही के एक एपिसोड में, सौंदर्या ने खुलासा किया कि एविक्ट होने से चार दिन पहले उनके और गौतम के बीच चीजों में खटास आ गई थी। उन्होंने कहा कि गौतम के बारे में उनके शक को श्रीजिता डे ने तब और पुख्ता किया जब उन्होंने घर में फिर से एंट्री की। गौतम कहते हैं, “इसके उलट, जब मैं एविक्शन के एक हफ्ते बाद श्रीजिता से मिला, तो उन्होंने मुझे बताया कि कैसे सौंदर्या की वजह से मेरा गेम खराब हुआ था।'

टीना की लगी क्लास
मैंने उनसे कहा कि जब से मैं शो से बाहर आया हूं, हर कोई मुझसे कह रहा था कि सौंदर्या पहले से ही किसी को डेट कर रही हैं। अब, मुझे नहीं पता कि श्रीजिता ने सौंदर्या से क्या कहा, जिससे वह बहुत चिढ़ गई। उसका दिमाग भी वैसा ही चलेगा क्योंकि वो अंदर है। मिर्च मसाला लगा कर उसे घर के अंदर बोला है। मुझे लगता है कि श्रीजिता और अन्य इस बात का फायदा उठा रहे हैं कि मैं अपना पक्ष स्पष्ट करने के लिए मौजूद नहीं हूं। जब मैं घर के अंदर था तब ऐसा क्यों नहीं हुआ?'
ये भी पढ़ें
The Kapil Sharma Show के इस पॉपुलर कॉमेडियन का हुआ ऐसा हाल, सड़क किनारे सब्जी बेचते आया नजर