Bigg Boss 16 First Finalist: ये कंटेस्टेंट बना शो का पहला फाइनलिस्ट और घर का नया कैप्टन, अब होगा जबरदस्त तमाशा
Bigg Boss 16 First Finalist बिग बॉस 16 में पहला टिकट टू फिनाले टास्क और कैप्टेंसी टास्क इस कंटेस्टेंट ने जीत लिया है और इसके साथ ही शो को उसका पहला फाइनलिस्ट मिल चुका है। जिसके बाद में घमासान मचा हुआ है।
नई दिल्ली, जेएनएन। बिग बॉस 16 में एक नए हफ्ते की शुरुआत हो चुकी है। पिछले वीक शो में तीन एविक्शन हुए और इस बार कई कंटेस्टेंट्स का गेम काफी बदल चुका है। फिनाले नजदीक है तो ऐसे में हर कोई चाहेगा कि उसे टिकट टू फिनाले मिले और बिग बॉस ने इस बार कैप्टेंसी टास्क में एक ट्विस्ट रखा है। इस बार जो भी कैप्टन होगा वो सीधे फाइल राउंड तक जाएगा। घर में नए कैप्टन का चुनाव हो चुका है।
यें कंटेस्टेंट बना पहला फाइनलिस्ट
इस बार घर में कैप्टन बनने की होड़ मची हुई थी। प्रियंका, टीना और शालीन ने ठान लिया कि वो किसी भी हाल में मंडली के किसी सदस्य को कैप्टन नहीं बनने देंगे। तीनों ने टास्क के दौरान काफी हंगामा किया क्योंकि बिग बॉस ने ऐलान कर दिया कि जो भी इस बार कैप्टेंसी टास्क में जीतेगा उसे सीधे फाइनल में जाने का मौका मिलेगा। इस इस बार घर की कैप्टन बनी निमृत कौर।
निमृत चुनी गईं घर की नई कैप्टन
निमृत कौर आहलूवालिया पहली कंटेस्टेंट बन गई है फाइनल में जाने वाली। इसके बाद तो प्रियंका और उनकी सखी शालीन को मिर्ची ही लग गई क्योंकि उनके अनुसार निमृत घर की सबसे कमजोर कंटेस्टेंट में से एक थी और वो बनी पहली फाइनलिस्ट जिसके बाद प्रियंका का जलना तो तय है। टीना-शालीन की तमाम कोशिशों के बाद भी आखिरकार निमृत फाइनल में पहुंच गईं। इसके साथ सुरू हो गया हाई ऑक्टेन ड्रामा।
घर में शुरू हुआ धमासान
घर में अब खींचतान और तेज हो जाएगी क्योंकि फिनाले में कुछ ही दिन बच रहे हैं। ऐसे में कौन होगा टॉप 5 में इसके लिए जंग छिड़ी हुई है। फिलहाल घर में तीन कंटेस्टेंट को सबसे मजबूत माना जा रहा है प्रियंका चाहर चौधरी, शिव ठाकरे और एमसी स्टैन। इसके बाद नंबर आता है सुम्बुल और टीना का। इनमें ट्रॉफी कौन लेकर जाएगा ये कहना तो जल्दबाजी होगी पर घर में तमाशा काफी देखने को मिलने वाला है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।