Bigg Boss 16: अब्दू रोजिक के बाद साजिद खान भी हुए शो से बाहर, फूट-फूट कर रोई सुम्बुल और निमृत
साजिद खान (Sajid Khan) रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 16’ के गर से आज बाहर होने वाले हैं। साजिद खान को अलविदा कह जा रहा है। इस दौरान सभी की आंखों में आंसू आ गए। साजिद के जाने पर सुम्बुल और निमृत फूट-फूट कर रोई।
नई दिल्ली, जेएनएन। Bigg Boss 16: टीवी का मोस्ट पॉपुलर रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 16’ अब अपने आखिरी पड़ाव पर है। अब शो से एक के बाद एक कंटेस्टेंट बाहर होते नजर आ रहे हैं। हाल ही में एक्ट्रेस श्रीजिता डे (Sreejita De) शो से बाहर हो गईं। एक्ट्रेस के शो के छोटे भाई यानी अब्दू रोजिक (Abdu Rozik) भी वोलंटरी एग्जिट से बाहर हुए। अब्दू का इस तरह जाना सभी के लिए हैरान करने वाला था। वहीं आज यानी साजिद खान (Sajid Khan) भी बाहर होने वाले हैं।
अब्दू रोजिक के बाद साजिद खान भी हुए शो से बाहर
बॉलीवुड के जाने माने डायरेक्टर साजिद खान भी आज शो से बाहर होंगे। ऐसा हम नहीं कह रहे बल्कि शो के नए प्रोमो में दिखाया गया है। कुछ ही देर पहले शो के मेकर्स ने नया प्रोमो शेयर किया है, जिसमे, साजिद खान को अलविदा कह जा रहा है। इस दौरान सभी की आंखों में आंसू आ गए। इस वीडियो में बिग बॉस साजिद संग बाते करते नजर आ रहे हैं और सभी घर वालों उनके आस-पास बैठे हुए है।
साजिद खान को शो में मिला ट्रिब्यूट
बिग बॉस खास अंदाज में साजिद खान को शो से विदा करते हैं। गार्डन एरिया में पूरा सेटअप किया गया है, जहां उन्हें ट्रिब्यूट दिया जाता है। बिग बॉस कहते हैं कि वो शो के इकलौते ऐसे कंटेस्टेंट रहे हैं, जिसकी सभी घरवाले इज्जत करते हैं। इस दौरान साजिद खान की यादों से भरी तस्वीरों से सजाया गया और ‘बिग बॉस’ की इमोशनल स्पीच के बाद साजिद रोने लगते हैं।
साजिद खान ने हाथ जोड़कर कंटेस्टेंट से मांगी माफी
निमृत कौर अहलूवालिया से लेकर शिव ठाकरे और एमसी स्टेन तक सभी बहुत इमोशनल हो गए और रोने लगे। इस दौरान सुम्बुल और निमृत खुद को संभाल नहीं पाती और फूट-फूट कर रोने लगती हैं। साजिद ने शो से बाहर जाने से पहले सभी घरवालों से माफी मांगते हैं। बता दें कि साजिद खान को वर्क कमिटमेंट्स की वजह से फिनाले से पहले शो से बाहर हो रहे हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो साजिद खान को अपनी फिल्म की शूटिंग शुरू करनी है, जिसकी वजह से वो बिग बॉस के घर से बाहर हुए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।