Bigg Boss 16: अंकित गुप्ता एक बार फिर से शिव ठाकरे से भिड़ते आएंगे नजर, इस रियलिटी शो का बन सकते हैं हिस्सा
Bigg Boss 16 बिग बॉस सीजन 16 में नजर आए अंकित गुप्ता ने अपने फैंस का हर पल दिल जीता है। उनके सिंपल व्यक्तित्व को काफी पसंद किया गया। रिपोर्ट्स की मानें तो बिग बॉस के बाद अब अंकित गुप्ता एक और रियलिटी शो में नजर आ सकते हैं।

नई दिल्ली, जेएनएन। Bigg Boss 16: टेलीविजन के पॉपुलर एक्टर अंकित गुप्ता बिग बॉस सीजन 16 में नजर आए थे। इस सीजन में उन्होंने अपनी को-स्टार और खास दोस्त प्रियंका चहर चौधरी के साथ एंट्री ली थी। दोनों की केमिस्ट्री के फैंस दीवाने हैं। अंकित गुप्ता को बिग बॉस सीजन 16 का सबसे सुलझा हुआ कंटेस्टेंट माना गया है।
इस शो में शालीन भनोट और टीना दत्ता सहित कुछ लोगों पर जहां फेक होने का आरोप लगा, तो वहीं दूसरी तरफ अंकित गुप्ता के व्यक्तित्व को दर्शकों ने काफी पसंद किया। अंकित गुप्ता के एविक्शन से फैंस काफी निराश हो गए थे। लेकिन जो खबर अब हम बताने जा रहे हैं, उसे सुनकर निश्चित रूप से आपके चेहरे पर मुस्कुराहट आ जाएगी।
बिग बॉस के बाद इस रियलिटी शो में नजर आएंगे अंकित गुप्ता
बिग बॉस से बाहर आने के बाद अंकित गुप्ता कलर्स के ही शो 'जुनूनियत' में नजर आ रहे हैं। अब रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिक्शन शो के अलावा टीवी के हैंडसम हंक कलर्स के सबसे लोकप्रिय और खतरों से भरे हुए शो 'खतरों के खिलाड़ी' के सीजन 13 में नजर आ सकते हैं।
बिग बॉस की ताजा खबर ने अपने इंस्टाग्राम पर ये जानकारी शेयर की। बिग बॉस से निकलने के बाद अंकित गुप्ता ने अपने रियलिटी शो एक्सपीरियंस के अलावा ये भी बताया कि वह किसी और नॉन-फिक्शन शो का हिस्सा बनना चाहते हैं या नहीं। एक्टर ने जवाब देते हुए कहा कि वह रोहित शेट्टी के शो रियलिटी 'खतरों के खिलाड़ी' सीजन 13 का हिस्सा बनना चाहेंगे।
अंकित गुप्ता संग भिड़ेंगे शिव ठाकरे
रिपोर्ट्स की मानें तो अंकित गुप्ता की 'खतरों के खिलाड़ी' में दिलचस्पी देखकर मेकर्स उन्हें ये शो ऑफर कर सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अंकित के अलावा शिव ठाकरे भी रोहित शेट्टी के शो का हिस्सा बनेंगे। ये तो हम बिग बॉस में देख ही चुके हैं कि अंकित गुप्ता और शिव ठाकरे की आपस में बिल्कुल भी नहीं बनती हैं।
शो में शिव ठाकरे एक्टर को 'पोपट' कहकर कई बार संबोधित कर चुके हैं, ऐसे में दोनों को एक साथ एक ही रियलिटी शो में देखना बेहद ही दिलचस्प होगा। अंकित गुप्ता फिलहाल सरगुन मेहता और रवि दुबे के शो में नजर आ रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।