Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss 16: शो से बाहर हुईं टीना दत्ता ने उड़ाई शालीन की धज्जियां, बिग बॉस में मारपीट की बात का किया खुलासा?

    By Vaishali ChandraEdited By: Vaishali Chandra
    Updated: Tue, 31 Jan 2023 11:58 PM (IST)

    Bigg Boss 16 Ex Contestant Tina Datta On Shalin Bhanot टीवी की पॉपुलर बहू टीना दत्ता हाल ही में बिग बॉस के घर से बेघर हुई हैं। शो से बाहर आते ही एक्ट्रेस ने शालीन भनोट को लेकर कई चौंकाने वाले खुलासे किए है।

    Hero Image
    Bigg Boss 16 Ex Contestant Tina Datta On Shalin Bhanot, Twitter

    नई दिल्ली, जेएनएन। Bigg Boss 16 Ex Contestant Tina Datta On Shalin Bhanot: बिग बॉस 16 में हुए हालिया एलिमिनेशन के दौरान टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस टीना दत्ता को बाहर होना पड़ा। शो में एक्ट्रेस को एक मजबूत दावेदार के तौर पर देखा जा रहा था। टीना के फैंस को उम्मीद थी कि वो बिग बॉस के फिनाले तक तो आराम से पहुंच जाएंगी। ग्रैंड फिनाले से कुछ दिन पहले ही टीना को शो से अलविदा लेना पड़ा। शो से बाहर आने के बाद अब एक्ट्रेस ने घर के अंदर की बातें बताई हैं, इनमें शालीन भनोट का आक्रामक रवैया भी शामिल है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें- Bigg Boss 16: 'अर्चना गौतम ने बजाई एमसी स्टैन की बैंड', नॉमिनेशन से सामने आया चौंकाने वाला वीडियो

    टीना ने किए चौंकाने वाले खुलासे

    टीना दत्ता को कम वोट्स मिलने के कारण बिग बॉस 16 से बाहर होना पड़ा। शो में उनकी गिरती पॉपुलैरिटी के पीछे शालीन संग उनकी दोस्ती को भी वजह माना जा रहा है। अब एक्ट्रेस ने ईटाइम्स संग बातचीत में शालीन को लेकर कई चौंका देने वाले खुलासे किए है।

    View this post on Instagram

    A post shared by KUSHAL KANANI (@kushalkanani777)

    टीना ने उड़ाई शालीन की धज्जियां

    टीना ने बिग बॉस की शुरुआत के बारे में बात करते हुए कहा, "शालीन हमेशा मेरे पीछे रहता था और वो शो में मुझे रिझाने की कोशिश करता था, बाद में हम अच्छे दोस्त बन गए। लेकिन जब घर में मुझे उन्हें जानने का मौका मिला तो मैं समझ पाई कि आखिर असली शालीन भनोट क्या चीज है। वो बहुत ही मैनिपुलेटिव और गुस्सैल इंसान है।"

    मारपीट पर उतारू हुआ शालीन

    शालीन के बेकाबू गुस्से के बारे में बात करते हुए टीना ने कहा, "हम सभी शो के पहले से उसके आक्रामकता के बार में जानते थे, ये कोई छिपी बात नहीं थी और हमें पता था कि वो कितना गुस्सैल इंसान है। एक बार तो सभी कैमरों के सामने वो मारने के लिए मेरी तरफ दौड़ पड़ा था। गुस्से में चीजें फेंकना, तोड़ना, शालीन ने ये सब किया है। जब मैं उसके इस साइड को जान पाई तो मैंने उससे दूरी बनानी शुरू कर दी। मुझे एहसास हुआ कि मैं उसके साथ नहीं रह सकती हूं। मैंने अपना स्टैंड लिया और चीजें मेरे खिलाफ हो गईं।"

      

    comedy show banner
    comedy show banner