Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss 16: सौंदर्या के आरोपों पर बौखलाए गौतम विग, टीना-शालीन को सुनाई खरी-खोटी, बोले-तुम्हारी तरह घटिया...

    By Tanya AroraEdited By: Tanya Arora
    Updated: Fri, 20 Jan 2023 06:36 PM (IST)

    Bigg Boss 16 गौतम विग को घर से गए हुए काफी समय हो चुका है। लेकिन अब हाल ही में शिव ने लड़ाई में एक्टर का नाम घसीटा जिसके बाद सौंदर्या ने एक्स ब्वॉयफ्रेंड गौतम पर इल्जाम लगाए जिसका उन्होंने जवाब देते हुए टीना और शालीन की क्लास लगाई।

    Hero Image
    Bigg Boss 16 Ex Contestant Gautam Vig Gets Furious on Soundarya Sharma Blame Called Tina Datta Shalin Bhanot Cheap/Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। Bigg Boss 16: बिग बॉस का गेम जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है, कंटेस्टेंट एक-दूसरे पर कीचड़ उछालने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं। हाल ही में घर में टीना दत्ता और शालीन सौंदर्या शर्मा के कैरेटक्टर पर नेशनल टेलीविजन पर लड़ाई करते हुए ऐसी बात कह गए, जो सोशल मीडिया पर यूजर्स को भी गंवारा नहीं हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके अलावा शिव ने सौंदर्या की वजह से टिकट टू फिनाले की दावेदारी गंवा दी, जिसके बाद उन्होंने सौंदर्या पर गौतम के साथ फेक रिलेशन रखने का आरोप लगाया। इस दौरान सौंदर्या ने अपना बचाव करते हुए कहा कि गौतम ने उनके पीठ पीछे बहुत ही गंदी बाते हैं, जो एक लड़की के लिए बड़ी बात है।

    अब हाल ही में सौंदर्या के आरोपों का गौतम विग ने मुंहतोड़ जवाब दिया और साथ ही टीना-शालीन की क्लास भी लगा दी।

    सौंदर्या के आरोपों पर एक्स ब्वॉयफ्रेंड गौतम विग ने तोड़ी चुप्पी

    एक्स कंटेस्टेंट गौतम विग वैसे तो अपने ट्विटर पर बहुत ज्यादा एक्टिव नहीं है और बिग बॉस से जुड़ी अपडेट कम ही करते हैं, लेकिन अब हाल ही में उन्होंने कल के एपिसोड में जिस तरह से उनका नाम घसीटा गया, उसे लेकर सौंदर्या, टीना और शालीन पर अपना गुस्सा जाहिर किया है।

    गौतम विग ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'शालीन और टीना तुम दोनों अपनी इन चीप बातचीत में मेरा नाम घसीटना बंद कर दो। मैं तुम दोनों की तरह किसी लड़की के कैरेक्टर की धज्जियां नहीं उड़ाता हूं। इन लोगों के पास कोई कंटेंट नहीं है देने को इसलिए ये मेरा नाम घसीट रहे हैं और घाटियां बाते कर रहे हैं। बड़े हो जाओ, मेरा सौंदर्या के साथ बॉन्डिंग तुम्हारी सोच से परे है।

    शालीन-टीना ने गौतम से जुड़ी सौंदर्या को बताई थी ये बात

    हाल ही में शालीन और टीना का बिग बॉस के घर में एक बहुत बड़ा झगड़ा देखने को मिला। इस झगड़े में टीना दत्ता ने बातों ही बातों में न सिर्फ सौंदर्या के कैरेक्टर की नेशनल टेलीविजन पर धज्जियां उड़ाई, बल्कि वह ये भी कहती हुई दिखाई दीं कि वह और गौतम सौंदर्या को लेकर बाथरूम में बात कर रहे थे।

    इसी के साथ सौंदर्या को गौतम से जुड़ी शालीन ने कुछ और बातें भी बताई और ये क्लियर किया कि वह उनके साथ प्यार का नाटक सिर्फ गेम के लिए कर रहा था। आपको बता दें कि गौतम डेढ़ महीने में ही इस शो से बेघर हो गए थे। सौंदर्या ने शिव से लड़ाई में ये क्लियर किया कि गौतम के जाने से चार दिन पहले ही उन दोनों का ब्रेकअप हो गया था।

    यह भी पढ़ें: Bigg Boss 16: शालीन ने टीना मांगा उनका इनरवियर? एक्ट्रेस के खुलासे से भड़के लोग बोले- शर्म नहीं आती इतनी गंदी

    यह भी पढ़ें: Bigg Boss 16: बिग बॉस का पहला फाइनलिस्ट बनेगा ये कंटेस्टेंट, फैंस ने मेकर्स पर लगाया फिक्सिंग का आरोप