Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss 16: अर्चना-स्टैन को बिग बॉस ने लगाई फटकार, नाराज बिग बॉस ने जब्त किया घर का राशन

    By Karishma LalwaniEdited By: Karishma Lalwani
    Updated: Fri, 06 Jan 2023 09:48 AM (IST)

    रियलिटी शो बिग बॉस में आए दिन घरवालों के बीच झगड़ा होते देखने को मिलता है। पिछले एपिसोड में भी कुछ ऐसा ही हुआ। एक ओर स्टैन और अर्चना के बीच लड़ाई हुई तो दूसरी ओर टीना शालीन और अर्चना में बहस हुई। सभी घरवालों को राशन गंवाना पड़ा।

    Hero Image
    Still Image of Bigg Boss 16 Housemates

    नई दिल्ली, जेएनएन। Bigg Boss 16: बिग बॉस के घर में आए दिन कोई न कोई तमाशा होते देखने को मिलता है। छोटी से छोटी बात पर घरवालों के बीच बड़ा झगड़ा हो जाता है। ताजा एपिसोड में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला। गुरुवार 5 जनवरी को दिखाए गए एपिसोड में झगड़े के वजह से एमसी स्टैन का मूड इतना खराब हो गया कि उन्होंने घर से निकलने का फैसला कर लिया। उनका झगड़ा अर्चना गौतम से हुआ था। दोनों के बीच काफी गंदी जुबानी जंग हो गई, जिसके बाद स्टैन ने काफी कुछ कह दिया। उधर, लड़ाई के बाद सौंदर्या से बात करते हुए अर्चना इमोशनल हो गईं। स्टैन और अर्चना की लड़ाई मां-बाप तक पहुंच गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिग बॉस ने लगाई फटकार

    स्टैन और अर्चना की लड़ाई के अगले दिन बिग बॉस एंथम से सभी की सुबह हुई। शो में बिग बॉस ने सभी घरवालों को गार्डन एरिया में बुलाया और बताया कि आज से घर में मेला लगा है। उन्होंने कहा कि उनके कहने पर हर बार एक गेम होगा। जो भी गेम जीतेगा उसे दरवाजा खोलने का मौका मिलेगा और उस दरवाजे में रखी चीज भी उसे मिलेगी। एक दरवाजे में घर का राशन है, दूसरे में कोल्ड ड्रिंक और तीसरे में कुछ नहीं।

    स्टैन, अर्चना और टीना की लगी क्लास

    एमसी स्टैन को दरवाजा खोलने का मौका मिलता है। स्टैन जिस दरवाजे को खोलने के लिए चुनते हैं, उसमें कोल्ड ड्रिंक होती है। इस फन राउंड के बाद बिग बॉस स्टैन, अर्चना और टीना का जमकर क्लास लगाते नजर आते हैं। इसके साथ ही बिग बॉस बताते हैं कि इस हफ्ते घरवालों को एक टोकरी राशन से ही काम चलाना पड़ेगा। बिग बॉस का यह फैसला सभी घरवालों को हैरान कर देता है।

    शालीन, टीना और अर्चना के बीच भयंकर लड़ाई

    घर के नॉमिनेट हुए सदस्य एक दूसरे को फिर से नॉमिनेट करते हैं और राशन लेने की कोशिश करते हैं। इस टास्क में सुम्बुल, अर्चना गौतम को नॉमिनेट करती हैं। टास्क के आखिर में शालीन, टीना और अर्चना किसी एक फैसले पर नहीं पहुंचते, जिस वजह से बिग बॉस गुस्से में आकर पूरा टास्क रद्द कर देते हैं। इसका नुकसान पूरे घरवालों को भुगतना पड़ता है। टास्क रद्द होने की वजह से घरवालों को राशन गंवाना पड़ता है और डिनर में उन्हें सिर्फ फ्रूट्स मिलते हैं।

    यह भी पढ़ें: Bigg Boss 16: फिनाले में इन दो कंटेस्टेंट की जगह है पक्की? बिग बॉस ने इस सदस्य के सामने खोला राज

    यह भी पढ़ें: Bigg Boss 16: शालीन भनोट ने बताया अर्चना गौतम और सौंदर्या शर्मा को 'लेस्बियन', बोले एक ही ब्लैंकेट...