Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss 16 Elimination: एलिमिनेट होते ही सौंदर्या शर्मा ने मारी पलटी, बोलीं- पहले मैं गौतम के साथ...

    By Ruchi VajpayeeEdited By: Ruchi Vajpayee
    Updated: Mon, 23 Jan 2023 12:01 AM (IST)

    Bigg Boss 16 Elimination सौंदर्या शर्मा और गौतम विग घर में काफी क्लोज थे। हालांकि गौतम ने शालीन के साथ मिलकर सौंदर्या के कैरेक्टर को लेकर काफी कुछ कहा जिसे सुन कर उन्होंने काफी हंगामा भी किया था।

    Hero Image
    Bigg Boss 16 Elimination Soundarya Sharma take a u turn

    नई दिल्ली, जेएनएन। Bigg Boss 16 Elimination: बिग बॉस 16 अपने फिनाले की तरफ बढ़ रहा है।  इसे अपनी विनर मिलने में सिर्फ कुछ ही हफ्ते बचे हैं। ऐसे में सौंदर्या शर्मा घरवालों के वोट आउट करने से घर से बेघर हो गई हैं। अर्चना और निमृत कौर ने कोशिश भी की लेकिन फिर भी वो सौंदर्या को बचा नहीं पाई। घर से जाते हुए अर्चना ने सौंदर्या से कहा कि वो किसी भी हाल में गौतम से नहीं मिलेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सौंदर्या शर्मा हुईं शो से बाहर

    एलिमिनेशन के बाद बॉम्बे टाइम्स से बात करते हुए  सौंदर्या ने कहा कि वह अपने एलिमिनेशन  को लेकर जरा भी हैरान नहीं थीं। उन्होंने का कि ये जनता की वोटिंग के जरिए नहीं हुआ है तो घरवालों ने मिलकर मुझे बाहर किया। मेरी जर्नी जैसी भी थी शो में काफी शानदार थी मुझे किसी से भी कोई शिकायत नहीं है।  

    गौतम विग को लेकर मारी पलटी

    सौंदर्या ने कहा कि मैं कभी भी किसी भी ग्रुप का हिस्सा नहीं थी। मैं हमेशा एक बहुत प्रोटेक्टिव माहौल में रही हूं ये पहली बार जब मैं घर से बाहर गई और ऐसे अलग-अलग लोगों के साथ रही। ये एक रियलिटी शो था जिसमें हर किसी का एक गेम प्लान है। ऐसे में उन्होंने सही किया एक मजबूत प्लेयर को बाहर निकाल कर। मेरे मन में किसी के लिए भी कोई हार्ड फीलिंग नहीं है।

    नहीं मानी अर्चना की बात

    गौतम के साथ अपने रिश्ते के बारे में बात करते हुए, वह कहती हैं, 'मैं अभी भी एक व्यक्ति के रूप में गौतम का सम्मान करती हूं। मुझे नहीं पता कि उनके या मेरे बारे में बाहर क्या कहा गया है क्योंकि मैंने अभी शो से बाहर कदम रखा है।' गौतम ने मेरे बारे में कहा है, मैं किसी भी बात पर रिएक्ट नहीं करूंगी। कैमरे के सामने लोगों का ध्यान आकर्षित करने के लिए लोग कुछ भी कह सकते हैं। मैं उनमें से नहीं हूं जो लोगों को नीचा दिखाए या गंदे कमेंट करे। मैं पहले गौतम से बात करूंगी फिर कुछ रिएक्शन दूंगी।  

    ये भी पढ़ें

    Bigg Boss 16 Queen: रिकॉर्डतोड़ वोट्स के साथ ये कंटेस्टेंट बनीं घर की क्वीन, उतर जाएगा शिव- MC स्टैन का चेहरा

    Abdu Rozik: सिर्फ सलमान खान की वजह से अब्दु रोजिक ने बिग बॉस 16 के लिए कहा था हां, बोले- मुझे तो...