Bigg Boss 16 Queen: रिकॉर्डतोड़ वोट्स के साथ ये कंटेस्टेंट बनीं घर की क्वीन, उतर जाएगा शिव- MC स्टैन का चेहरा
Bigg Boss 16 Queen बिग बॉस 16 में रिकॉर्डतोड़ वोट्स के साथ क्वीन बनीं ये कंटेस्टेंट बाकियों के लिए बहुत बड़ा खतरा है। इनके बारे में सुनकर शिव ठाकरे और एमसी स्टैन के दिलों की धड़कनें बढ़ जाएंगी।
नई दिल्ली, जेएनएन। Bigg Boss 16 Queen: बिग बॉस 16 में फिनाले की रेस शुरू हो चुकी है और इसके साथ ही शुरू हो गई है इस सीजन का विनर बनने की होड़। कलर्स हर हफ्ते बचे हुए कंटेस्टेंट्स में से घर की क्वीन या किंग चुना है इस बार तो इस कॉम्पटीशन दो जीतने वाले ने सारे रिकॉर्ड ही तोड़ दिए। ये वहीं कंटेस्टेंट है जिसे हाल ही में सलमान खान ने भी बेस्ट बताया था।
ये कंटेस्टेंट बनी बीबी क्वीन
कलर्स चैनल ने ट्विटर पर एक सर्वे किया जिसमें पूछा गया कि बिग बॉस 16 के किंग या क्वीन कौन है? इसके जवाब में लोगों ने हैशटैग बीबी क्वीन प्रियंका ट्रेंड करा दिया और उनके सपोर्ट में 2 मिलियन से अधिक ट्वीट आए। इसके साथ ही प्रियंका चाहर चौधरी ने इतिहास रच दिया और बीबी क्वीन का खिताब अपने नाम किया है।
प्रियंका को मिले रिकॉर्ड तोड़ वोट
वीकेंड का वार पर जब साजिद खान ने मंच पर सलमान खान से पूछा कि आपको कौन लगता घर में सबसे फिट फिल्मों के लिए तो सलमान ने कहा कि वो प्रियंका के साथ काम करना चाहेंगे। उनके साथ-साथ घर में कुछ हफ्तों पहले आई फराह खान ने भी प्रियंका चाहर चौधरी को बिग बॉस 16 की दीपिका पादुकोण कहा था। इन दोनों की बातें सुनकर लोगों को लग रहा है कि सलमान जल्द ही प्रियंका को अपनी किसी फिल्म के लिए साइन कर सकते हैं।
श्रीजिता हो जाएंगी बाहर
दूसरी तरफ कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक ने भी कहा कि उन्हें लगता है कि निमृत और प्रियंका फाइनल में जाएंगे और इस बार की विनर प्रियंका ही बनेंगी। जबकि कई लोगों को अभी लगता है वो शिव हैं जिन्हें ये ट्रॉफी मिलनी चाहिए। घर में पिछले हफ्ते अब्दु, साजिद और श्रीजिता शो से बाहर हो गए थे और इस हफ्ते जाने वाली हैं सौंदर्या शर्मा। घर में अब 8 सदस्य बचे हैं जिनके बीच टॉप 5 में जाने की होड़ मच गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।