Bigg Boss 16: चॉकलेट के लिए सुम्बुल से टीना की लड़ाई पर भड़कीं डॉली बिंद्रा, बोलीं- बहुत गंदा गेम खेल रही हो..
Bigg Boss 16 टीना दत्ता जब से घर में वापस आईं हैं काफी फायर मूड में नजर आ रही हैं। हाल ही में उन्होंने चॉकलेट को लेकर सुम्बुल संग जमकर लड़ाई की। अब डॉली बिंद्रा ने टीना को फटकार लगाई है।

नई दिल्ली, जेएनएन। बिग बॉस जैसे कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो में जो हो वो कम है। हाल ही में इस शो में चॉकलेट को लेकर महासंग्राम शुरू हो गया। हुआ ये कि टीना दत्ता ने सुम्बुल से चॉकलेट के पैकेट को लेकर सवाल किया। जिसका उन्होंने जवाब दिया और कहा कि इस बार चॉकलेट के केवल दो पैकेट थे। टीना ने अपना आपा खो दिया और घरवालों पर चॉकलेट चुराने का आरोप लगाया।
टीना-सुम्बुल में चाकलेट को लेकर हुई लड़ाई
टीना के लगाए इतने गंदे आरोपों पर सुम्बुल नाराज हो गईं और उन्होंने टीना से ये सब बंद करने के लिए कहा। सुम्बुल ने कहा कि इन बातों पर लड़ना बंद कर दो। तो टीना ने बदले में कहा कि आप इस आवाज में मुझसे बात मत किया करो। ये लड़ाई और भी बढ़ गई जब टीना ने सुम्बुल को घर में नजर नहीं आने वाली और 'अदृश्य' कहा। टीना ने कहा कि तुम तो घर में नजर ही नहीं आती हो।
डॉली बिंद्रा ने टीना को लगाई फटकार
इनकी इस लड़ाई में अब डॉली बिंद्रा भी कूद पड़ीं हैं। अगर आपको याद नहीं आ रहा हो तो हम बता दें कि ये वहीं डॉली बिंद्रा हैं जिन्होंने बिग बॉस 4 में सबको नाकों चने चबवाए थे। मनोज तिवारी से उनका कहना 'बाप पर नहीं जाना' काफी पॉपुलर हुआ था। अब उन्होंने इस झगड़ के बाद टीना दत्ता को आड़े हाथों लिया है। सोशल मीडिया पर पोस्ट कर उतरन की इच्छा को काफी भला बुरा सुनाया है।
'तुम गंदा गेम खेल रही हो टीना दत्ता'
डॉली बिंद्रा ने कहा कि, 'टीना दत्ता आप बहुत ही गंदा खेल खेल रही हो और सुम्बुल आप जो भी हो उसे आत्मविश्वास से महसूस करो। बाकी रहा सवाल सामने वाले का तो उसका तो कोई वजूद ही नहीं है थाली की बैगन'। बता दें कि पिछले हफ्ते ही टीना दत्ता घर से बेघर हुईं थी जिसके बाद उनकी वापसी तब हुई शालीन ने विनिंग अमाउंट से 25 लाख रुपये कम कर दिए। जब से टीना वापस आई हैं तब से ही काफी फायर मूड में हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।