Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss 16: चॉकलेट के लिए सुम्बुल से टीना की लड़ाई पर भड़कीं डॉली बिंद्रा, बोलीं- बहुत गंदा गेम खेल रही हो..

    By Ruchi VajpayeeEdited By:
    Updated: Sun, 18 Dec 2022 11:49 AM (IST)

    Bigg Boss 16 टीना दत्ता जब से घर में वापस आईं हैं काफी फायर मूड में नजर आ रही हैं। हाल ही में उन्होंने चॉकलेट को लेकर सुम्बुल संग जमकर लड़ाई की। अब डॉली बिंद्रा ने टीना को फटकार लगाई है।

    Hero Image
    Bigg Boss 16 Dolly Bindra got angry on tina datta after her fight with Sumbul Touqeer khan

    नई दिल्ली, जेएनएन। बिग बॉस जैसे कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो में जो हो वो कम है। हाल ही में इस शो में चॉकलेट को लेकर महासंग्राम शुरू हो गया। हुआ ये कि टीना दत्ता ने सुम्बुल से चॉकलेट के पैकेट को लेकर सवाल किया। जिसका उन्होंने जवाब दिया और कहा कि इस बार चॉकलेट के केवल दो पैकेट थे। टीना ने अपना आपा खो दिया और घरवालों पर चॉकलेट चुराने का आरोप लगाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टीना-सुम्बुल में चाकलेट को लेकर हुई लड़ाई

    टीना के लगाए इतने गंदे आरोपों पर सुम्बुल नाराज हो गईं और उन्होंने टीना से ये सब बंद करने के लिए कहा। सुम्बुल ने कहा कि इन बातों पर लड़ना बंद कर दो। तो टीना ने बदले में कहा कि आप इस आवाज में मुझसे बात मत किया करो। ये लड़ाई और भी बढ़ गई जब टीना ने सुम्बुल को घर में नजर नहीं आने वाली और 'अदृश्य' कहा। टीना ने कहा कि तुम तो घर में नजर ही नहीं आती हो।

    डॉली बिंद्रा ने टीना को लगाई फटकार

    इनकी इस लड़ाई में अब डॉली बिंद्रा भी कूद पड़ीं हैं। अगर आपको याद नहीं आ रहा हो तो हम बता दें कि ये वहीं डॉली बिंद्रा हैं जिन्होंने बिग बॉस 4 में सबको नाकों चने चबवाए थे। मनोज तिवारी से उनका कहना 'बाप पर नहीं जाना' काफी पॉपुलर हुआ था। अब उन्होंने इस झगड़ के बाद टीना दत्ता को आड़े हाथों लिया है। सोशल मीडिया पर पोस्ट कर उतरन की इच्छा को काफी भला बुरा सुनाया है।

    'तुम गंदा गेम खेल रही हो टीना दत्ता'

    डॉली बिंद्रा ने कहा कि, 'टीना दत्ता आप बहुत ही गंदा खेल खेल रही हो और सुम्बुल आप जो भी हो उसे आत्मविश्वास से महसूस करो। बाकी रहा सवाल सामने वाले का तो उसका तो कोई वजूद ही नहीं है थाली की बैगन'। बता दें कि पिछले हफ्ते ही टीना दत्ता घर से बेघर हुईं थी जिसके बाद उनकी वापसी तब हुई शालीन ने विनिंग अमाउंट से 25 लाख रुपये कम कर दिए। जब से टीना वापस आई हैं तब से ही काफी फायर मूड में हैं।

     

    ये भी पढ़ें

    Bigg Boss 16: नेशनल टेलीविजन पर अंकित गुप्ता ने बयां किया हाल-ए-दिल, शर्म से लाल हुईं प्रियंका

    Adbu Rozik Quit Bigg Boss 16: बिग बॉस 16 में वापस नहीं आएंगे अब्दु रोजिक? नाराज फैंस बोले- आज से शो देखना बंद