Bigg Boss 16: शो में रहने के लिए MC स्टैन ने मांगे थे ज्यादा पैसे? सामने आया बिग बॉस से जुड़ा बड़ा सीक्रेट
Bigg Boss 16 बिग बॉस 16 से जुड़ा सबसे बड़ा सीक्रेट सामने आया है। खबर है कि शो में बने रहने के लिए एमसी स्टैन ने ज्यादा पैसों की डिमांड की थी जिसके बाद बिग बॉस ने उनकी शर्त मान लीं।

नई दिल्ली, जेएनएन। बिग बॉस 16 टीवी पर धूम मचा रहा है। शो को शुरू हुए दो महीने से ज्यादा का समय हो चुका है और अब तक घर में सिर्फ 4 नॉमिनेशन हुए हैं। जिसमें से एक श्रीजिता डे वाइल्ड कार्ड एंट्री के तौर पर वापस भी आ चुकीं हैं। हालांकि इस बार वीकेंड का वार में टीना दत्ता को घर से बेघर किया गया था पर वो वापस आ चुकी हैं। इसके अलावा एमसी स्टैन ने भी सलमान खान के सामने घर से जाने की इच्छा जताई थी। जिसके बाद सलमान ने उन्हें घर से बाहर जाने के लिए कह दिया था।
बिग बॉस ने पैसे देकर एमसी स्टैन को रोका?
सलमान खान ने वीकेंड का वार में एमसी स्टैन से कहा कि उनके फैंस को पसंद नहीं आया उनका बार-बार ये कहना कि उन्हें यहां से जाना है। जिसके बाद स्टैन ने रुकने का फैसला लिया था। सोशल मीडिया पर ये खबरें आम हो गईं कि बिग बॉस के मेकर्स ने एमसी स्टैन की फीस बढ़ाई थी जिसके बाद वो शो छोड़कर नहीं गए।
क्या है सच्चाई?
द खबरी के मुताबिक ये सब पूरी तरह से गलत खबर है कि एमसी स्टैन की फीस बढ़ाई गई है। एमसी स्टेन इसलिए नहीं रुके क्योंकि उनकी फीस बढ़ाई गई है बल्कि इसलिए रुके क्योंकि वो वो घर में बहुत लो फील कर रहे थे और सलमान खान ने उन्हें मोटीवेट किया। ये भी खबर आई कि उन्हें रुकने के लिए अलग से पैसे दिए गए, जोकि पूरी तरह से गलत है। ये सभी अफवाहें हैं और पूरी तरह से निराधार भी।
वापस आईं टीना तो मचा बवाल
बता दें कि पिछले काफी समय से घर में कोई भी एलिमिनेशन नहीं हुआ है। इस बार प्राइस मनी से 25 लाख बचाने के चक्कर में शालीन भनोट ने टीना दत्ता के लिए बजर नहीं बजाया जिससे उन्हें घर से बेघर होना पड़ा। हालांकि बाद में वही शालीन उन्हें घर में वापस भी लेकर आए। जिसके बाद शुरू हुआ एक हाई ऑक्टेन ड्रामा। टीना ने शालीन को धोखेबाज बताया और कहा कि उन्होंने दोस्ती का नाटक किया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।